'RDX के बिना 'वेलकम' नहीं थी, बस बात खत्म'; फिल्म की रिलीज के 18 साल होने पर अनिल कपूर को याद आए फिरोज खान
18 years of Welcome: फिल्म 'वेलकम' की रिलीज को 18 साल पूरे हो गए हैं। यह फिल्म 21 दिसंबर 2007 को रिलीज हुई थी। इस मौके पर अनिल कपूर ने दिवंगत फिरोज खान को याद किया है।
विस्तार
कॉमेडी फिल्म 'वेलकम' की रिलीज को आज रविवार को 18 साल पूरे हुए हैं। इस फिल्म का चार्म आज भी दर्शकों के बीच बरकरार है। इसमें अक्षय कुमार, अनिल कपूर, नाना पाटेकर कैटरीना कैफ और फिरोज खान जैसे सितारे नजर आए। फिरोज खान अब इस दुनिया में नहीं हैं। फिल्म की रिलीज को 18 साल होने पर एक्टर अनिल कपूर ने उन्हें याद किया है। साथ ही खुलासा किया कि फिल्म जब ठहर गई थी तो वह फिरोज खान ही थे जिन्होंने इसे उठाया।
'उनकी जगह कोई नहीं ले सकता'
अनिल कपूर ने अपने एक्स अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने फिल्म की कुछ झलकियां शेयर करते हुए लिखा है, 'फिल्म 'वेलकम' के 18 साल। यह फिरोज खान साहब के लिए है। RDX के बिना 'वेलकम', वेलकम नहीं थी। ठीक वैसे ही जैसे मोगैम्बो के बिना 'मिस्टर इंडिया' अधूरी थी। दोनों की जगह कोई नहीं ले सकता, बस बात खत्म'।
18 years of Welcome.
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) December 21, 2025
This one’s for Feroz Khan Saab 🤍
Welcome wasn’t Welcome without RDX, just like Mr. India wasn’t complete without Mogambo.both are irreplaceable period 🫡 pic.twitter.com/wmSmSFLwBX
अनीस बज्मी ने कहा था, 'फिरोज साहब फिल्म संभाल लेंगे'
एक अन्य पोस्ट में अनिल कपूर ने एक किस्सा सुनाया है, जब फिल्म में ठहराव आ रहा था। ऐसे में फिल्म के निर्देशक अनीस बज्मी ने फिरोज खान पर भरोसा जताया था और इसका असर भी हुआ। अनिल कपूर ने लिखा है, 'मुझे याद है, जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी थी और सोच रहा था कि यह कैसी बनेगी? पिक्चर यहीं रुक जाती है, बैठ जाती है। अनीस भाई ने कहा, 'चिंता मत करो... फिरोज साहब पिक्चर संभाल लेंगे'। और, उन्होंने ऐसा ही किया। RDX ने फिल्म को ऊपर उठा दिया। यह फिल्म, यह किरदार, यह मैडनेस और जादू'। बता दें कि साल 2009 में फिरोज खान का निधन हो गया था।
I remember hearing the script and wondering how it would land.picture yaha ruk jati hai baith jati hain .
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) December 21, 2025
Anees bhai said, “Chinta mat karo… Feroz Saab picture utha lenge.”
And he did. RDX lifted the film.
This film , this character, this madness , magic ✨
'वेलकम' का बॉक्स ऑफिस
फिल्म 'वेलकम' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने 70.13 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था। इसे करीब 48 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया था। बॉक्स ऑफिस पर यह सुपरहिट साबित हुई थी। साल 2015 में इसका सीक्वल वेलकम बैक आया। इसकी तीसरी कड़ी 'वेलकम टू द जंगल' है, जो अगले साल रिलीज होगी।