{"_id":"6947bdd68970b1e8d301beac","slug":"urmila-matondkar-gives-reaction-on-quit-acting-rumours-she-want-work-in-ott-2025-12-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"उर्मिला मातोंडकर ने छोड़ी एक्टिंग? 51 साल की अभिनेत्री ने अफवाहों पर दिया रिएक्शन; OTT को लेकर कही ये बात","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
उर्मिला मातोंडकर ने छोड़ी एक्टिंग? 51 साल की अभिनेत्री ने अफवाहों पर दिया रिएक्शन; OTT को लेकर कही ये बात
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Sun, 21 Dec 2025 02:59 PM IST
सार
Urmila Matondkar: अफवाहें हैं कि उर्मिला मातोंडकर ने अभिनय छोड़ दिया है। हालांकि उन्होंने हाल ही में बताया है कि एक्टिंग को लेकर उनका क्या प्लान है। उन्होंने ओटीटी का भी जिक्र किया है।
विज्ञापन
उर्मिला मातोंडकर
- फोटो : urmilamatondkarofficial
विज्ञापन
विस्तार
एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने 1977 की फिल्म 'कर्म' में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर एक्टिंग डेब्यू किया था। 1991 में, उन्होंने 'नरसिम्हा' से लीड रोल में डेब्यू किया। इसके बाद वह 'रंगीला', 'जुदाई', 'कौन', 'भूत' और 'पिंजर' जैसी फिल्मों में नजर आईं। हालांकि, वह कई वर्षों से स्क्रीन से दूर हैं, जिससे दर्शकों को लगता है कि उन्होंने शायद फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी है। फिल्म से दूरी बनाने की अफवाहों पर उर्मिला ने अपनी बात रखी है।
Trending Videos
स्क्रीन पर वापसी करने को तैयार उर्मिला
फिल्मों से दूरी बनाने की अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए उर्मिला मातोंडकर ने एचटी से कहा, 'जब मेरे काम की बात आती है, तो मैं हमेशा सेलेक्टिव रही हूं। अगर किसी को लगा कि शायद मैं फिल्में नहीं कर रही हूं या कुछ और, तो मैं किसी को दोष नहीं दे सकती। हालांकि ऐसा कभी नहीं था। मैं इस समय सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हूं।'
फिल्मों से दूरी बनाने की अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए उर्मिला मातोंडकर ने एचटी से कहा, 'जब मेरे काम की बात आती है, तो मैं हमेशा सेलेक्टिव रही हूं। अगर किसी को लगा कि शायद मैं फिल्में नहीं कर रही हूं या कुछ और, तो मैं किसी को दोष नहीं दे सकती। हालांकि ऐसा कभी नहीं था। मैं इस समय सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हूं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
उर्मिला मातोंडकर की फिटनेस का राज
- फोटो : https://www.instagram.com/urmilamatondkarofficial/
ओटीटी पर काम करना चाहती हैं उर्मिला
उर्मिला ने यह भी बताया कि वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर रही हैं। उन्होंने कहा 'अब सेट पर वापस जाने और फिर से धमाल मचाने का समय आ गया है।' उर्मिला ने बताया कि वह किस तरह के रोल करना चाहती हैं, 'मैं ऐसे रोल ढूंढ रही हूं जो मैंने पहले नहीं किए हैं, खासकर ओटीटी पर। क्योंकि ओटीटी पर बहुत कुछ हो रहा है, जिसने अलग-अलग तरह की शैलियों, किरदारों और भावनाओं के लिए नए रास्ते खोल दिए हैं।'
उर्मिला ने यह भी बताया कि वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर रही हैं। उन्होंने कहा 'अब सेट पर वापस जाने और फिर से धमाल मचाने का समय आ गया है।' उर्मिला ने बताया कि वह किस तरह के रोल करना चाहती हैं, 'मैं ऐसे रोल ढूंढ रही हूं जो मैंने पहले नहीं किए हैं, खासकर ओटीटी पर। क्योंकि ओटीटी पर बहुत कुछ हो रहा है, जिसने अलग-अलग तरह की शैलियों, किरदारों और भावनाओं के लिए नए रास्ते खोल दिए हैं।'
कार हादसे पर नोरा फतेही ने तोड़ी चुप्पी, बताई कैसी है हालत? फैंस को दी ये नसीहत
उर्मिला मातोंडकर का वर्कफ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो, 51 साल की एक्ट्रेस उर्मिला को आखिरी बार 2022 में डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस सुपर मॉम्स में जज के तौर पर देखा गया था। वह सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अक्सर बेहतरीन तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो, 51 साल की एक्ट्रेस उर्मिला को आखिरी बार 2022 में डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस सुपर मॉम्स में जज के तौर पर देखा गया था। वह सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अक्सर बेहतरीन तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।