{"_id":"6947d683b47acaaec2038cd3","slug":"why-mumtaz-reject-film-seeta-aur-geeta-with-dharmendra-share-reason-behind-the-decision-2025-12-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"धर्मेंद्र के साथ ‘सीता और गीता’ में मुमताज ने क्यों नहीं किया अभिनय? वर्षों बाद तोड़ी चुप्पी","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
धर्मेंद्र के साथ ‘सीता और गीता’ में मुमताज ने क्यों नहीं किया अभिनय? वर्षों बाद तोड़ी चुप्पी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Sun, 21 Dec 2025 04:44 PM IST
सार
Mumtaz Talk About Dharmendra Film Seeta Aur Geeta: मुमताज ने अपने समय में नामी एक्टर्स के साथ अभिनय किया। लेकिन फिल्म ‘सीता और गीता’ जैसी फिल्म पसंद आने के बाद भी उन्होंने क्यों नहीं की। इस फिल्म को ना करने की वजह कई साल बाद मुमताज ने साझा की है।
विज्ञापन
मुमताज, धर्मेंद्र (फाइल फोटो)
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
विज्ञापन
विस्तार
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी स्टारर फिल्म ‘सीता और गीता’ आज भी दर्शकों को खूब पसंद आती है। लेकिन यह फिल्म हेमा मालिनी से पहले मुमताज को ऑफर हुई। फिल्म उन्हें पसंद भी थी लेकिन एक खास वजह से उन्होंने इस करने से इंकार कर दिया। आखिर धर्मेंद्र जैसे दिग्गज अभिनेता के साथ अभिनय करने का मौका उन्होंने क्यों खोया? जानिए।
Trending Videos
क्या था फिल्म ना करने का असल कारण?
हाल में मुमताज ने विक्की लालवानी के पॉडकास्ट पर अपने करियर और जिंदगी को लेकर कई बातें साझा की हैं। इस पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कि फिल्म ‘सीता और गीता’ ना करने की असल वजह क्या थी? मुमताज कहती हैं, ‘रमेश सिप्पी साहब उस समय एक बड़े प्रोड्यूसर और डायरेक्टर थे। उन्हें लगा कि मैं 2 लाख रुपये में यह फिल्म कर लूंगी। हर बड़े प्रोड्यूसर के अपने ईगो इश्यू होते हैं। लेकिन शुक्र है कि मुझे पहले से ही इतनी फिल्में मिल रही थीं। ऐसे में लगा कि यह फिल्म मेरे लिए कुछ खास नहीं कर पाएगी। पैसों की वजह से हमारे बीच बात नहीं बनी। लेकिन आप देखिए, हेमा मालिनी ने यह फिल्म की ना।’
विज्ञापन
विज्ञापन
ये खबर भी पढ़ें: सनी देओल ने शेयर किया धर्मेंद्र का वीडियो, फैंस से दिवंगत पिता की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' को देखने का किया आग्रह
इंडियन आइडल में धर्मेंद्र के साथ आने के लिए मांगे 18 लाख रुपये
मुमताज बतौर अभिनेत्री सक्रिय नहीं हैंं। लेकिन जब वह किसी टीवी शो में नजर आती हैं तो अच्छा-खासा अमाउंट चार्ज करती हैं। साल 2023 में वह धर्मेंद्र के साथ ‘इंडियन आइडल 13’ में गेस्ट के तौर पर दिखीं। दोनों ने स्टेज पर डांस भी किया। इस एपिसोड के लिए मुमताज ने 18 लाख रुपये लिए थे। यह बात उन्होंने हालिया पॉडकास्ट में साझा की है। वह कहती हैं, ‘आज भी मुझे टेलीविजन पर बुलाते हैं। अब तक मुझसे सौ से ज्यादा बार संपर्क किया है। मैंने उन्हें अपनी फीस बताई। उन्होंने कहा कि लोग 3-4 लाख रुपये में गेस्ट के तौर पर आते हैं, तो मैंने उनसे कहा कि मैं उन लोगों के बारे में कुछ नहीं कह सकती। लेकिन यह मेरी फीस है। मैं हमेशा से ऐसी ही रही हूं। मैंने सिर्फ एक शो धर्मेंद्र जी के साथ किया और उसके लिए मैंने 18-20 लाख रुपये लिए थे।’
धर्मेंद्र और मुमताज का असल जिंदगी में रिश्ता बहुत अच्छा था। दोनों एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते थे। धर्मेंद्र के निधन पर मुमताज बहुत दुखी थीं। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए धर्मेंद्र से जुड़ी यादों को साझा किया था।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन