Amar Ujala Samwad: ज्योतिष में कितना यकीन रखते हैं पुलकित सम्राट? 'राहु केतु' की रिलीज से पहले किया खुलासा
Pulkit Samrat: अभिनेता पुलकित सम्राट इन दिनों फिल्म 'राहु केतु' को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में वे हरियाणा के गुरुग्राम में आयोजित संवाद कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। यहां उन्होंने फिल्म और अपनी लाइफ को लेकर दिलचस्प बातें शेयर कीं।
विस्तार
अमर उजाला का संवाद कार्यक्रम बीते बुधवार को हरियाणा के गुरुग्राम में आयोजित हुआ। यहां खेल, राजनीति, धर्म और मनोरंजन से जुड़ी दिग्गज हस्तियां शिरकत करने पहुंचीं। अभिनेता पुलकित सम्राट भी संवाद का हिस्सा बने। यहां उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'राहु केतु' को लेकर चर्चा की। इसके अलावा क्या कहा? पढ़िए
लोग आपको और वरुण शर्मा को 'फुकरे' के बाद हनी और चूचा के किरदार में देखते हैं। उस इमेज को ब्रेक करना कितनी बड़ी बात है?
पुलकित सम्राट: मेरी और वरुण की आपस में अच्छी बॉन्डिंग है लेकिन हमने इसे हल्के में नहीं लिया। ‘राहु-केतु’ करते वक्त हमें इस बात का ध्यान रखना जरूरी था कि हम ‘फुकरे’ वाले हनी और चूचा की केमिस्ट्री न दोहराएं।
क्या आपको लगता है कि आपकी जिंदगी में 'राहु केतु' इसलिए आए, क्योंकि आपकी शादी हो गई?
पुलकित सम्राट: वो तो मेरी जिंदगी में लक्ष्मी आई है। बता दें कि पुलकित ने साल 2024 में कृति खरबंदा से शादी रचाई।
क्या 'फुकरे 4' भी पाइपलाइन में है?
पुलकित सम्राट: इस बारे में हमारे डायरेक्टर से बात करनी पड़ेगी।
फिल्म का नाम क्योंकि 'राहु केतु' है, क्या आप एस्ट्रोलॉजी में यकीन रखते हैं?
पुलकित सम्राट: मैं ज्योतिष में यकीन रखता हूं या नहीं मुझे नहीं पता। लेकिन, अपनी मां में बहुत यकीन करता हूं। वह जो बोलती हैं, मैं कर लेता हूं। वह जिसके लिए हाथ जोड़ने को बोलती हूं, मैं खड़े होकर चुपचाप कर लेता हूं।
शादी के बाद भी फुकरे कैसे बने रह सकते हैं?
पुलकित सम्राट: अपनी वाइफ के बेस्ट फ्रेंड बनकर रहिए। यकीन मानिए आप जिंदगीभर फुकरे ही बने रहेंगे। जब तक आप एक-दूसरे के बेस्ट फ्रेंड हैं तो उससे बेहतर कुछ नहीं। उसमें भी प्यार तो सोने पर सुहागा है। आप अपने बेस्ट फ्रेंड से प्यार कर रहे हैं।
क्या आप पब्लिक का रिएक्शन देखने के लिए छिपकर हॉल में फिल्म देखने गए हो लोगों के बीच जाकर?
पुलकित सम्राट: पहली 'फुकरे' का रिएक्शन देखने पब्लिक के बीच में गया था। मेरे सीन पर जो सीटियां बजी थीं थिएटर में वो नजारा कभी जहन से नहीं निकाल सकता।
फिल्म 'राहु केतू' के बारे में क्या कहना चाहेंगे?
पुलकित सम्राट: इस फिल्म में कहानी है, इमोशन है, ड्रामा है। इसमें पुलकित है, वरुण शर्मा हैं और शालिनी पांडे भी है। बहुत अतरंगी किरदार हैं। इससे बेस्ट फिल्म नहीं मिलेगी। बच्चों को इस फिल्म में बहुत मजा आएगा।