‘परिवार से कैसे लड़ सकते हैं’, भाई फैसल के आरोपों पर पहली बार आमिर खान ने दी प्रतिक्रिया; बोले- ये मेरी किस्मत
Aamir Khan Reacts On Feud With Faissal Khan: आमिर खान ने पहली बार भाई फैसल खान के आरोपों और झगड़े पर प्रतिक्रिया दी है। जानिए आमिर ने इस पर क्या कुछ कहा…
विस्तार
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘हैप्पी पटेल’ को लेकर चर्चाओं में हैं। ‘हैप्पी पटेल’ आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म है, साथ ही आमिर ने फिल्म में कैमियो भी किया है। इस बीच अब आमिर ने अपने भाई फैसल खान द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है। फैसल ने पिछले साल आरोप लगाए थे कि उनके परिवार ने उन्हें एक बार घर में नजरबंद कर दिया था। उन्होंने आमिर पर अपनी क्षमताओं का दुरुपयोग करके उन्हें नीचा दिखाने का आरोप भी लगाया था। अब आमिर ने इन आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है। जानिए एक्टर ने क्या कुछ कहा…
आप दुनिया से लड़ सकते हैं…
बॉलीवुड हंगामा से बातचीत के दौरान आमिर ने फैसल खान के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि क्या करें? यही मेरी किस्मत है। आप दुनिया से लड़ सकते हैं, लेकिन अपने ही परिवार से कैसे लड़ सकते हैं? वहीं फिल्म ‘मेला’ की असफलता पर आमिर ने कहा कि इसकी क्षमता के अनुरूप न हो पाने से मैं निराश था। मैं आपको बता दूं कि मेरी हर फिल्म मेरे लिए बहुत मायने रखती है। 'मेला' की असफलता ने मुझ पर गहरा असर डाला। यह फैसल के लिए तो मुश्किल था ही, साथ ही मेरे लिए भी। मुझे यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता कि मेरी कोई भी फिल्म अपनी पूरी क्षमता तक न पहुंच पाए। पूरी टीम ने बहुत मेहनत की थी। हम सभी निराश थे।
बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी मेला
साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘मेला’ में आमिर खान और फैसल खान एकसाथ नजर आए थे। फिल्म में दोनों के साथ ट्विंकल खन्ना प्रमुख भूमिका में थीं। धर्मेश दर्शन द्वारा निर्देशत यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।
यह खबर भी पढ़ेंः जन्मदिन पर मेकर्स ने ‘टॉक्सिक’ से रिलीज किया यश का लुक, इस किरदार में आएंगे नजर; फैंस को मिला जबरदस्त तोहफा
फैसल ने लगाए थे आमिर पर गंभीर आरोप
फैसल खान ने पिछले साल आमिर खान और अपने परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। आमिर और फैसल के बीच तनाव तब सुर्खियों में आया था, जब फैसल ने घोषणा की कि उन्होंने परिवार से सारे संबंध तोड़ लिए हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि आमिर का ब्रिटेन में रहने वाली जेसिका हाइन्स के साथ अफेयर था, जबकि वे अभी भी अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से शादीशुदा थे और यहां तक कि पत्रकार से उनका एक बच्चा भी है। इन आरोपों ने उस वक्त काफी सुर्खियां बटोरी थीं।