सोहेल ने पिता सलीम खान और बेटे निर्वाण के साथ शेयर की प्यारी तस्वीर, शूरा के अलावा कई सेलेब्स ने लुटाया प्यार
Salman Khan's Father, Salim Khan: सोहेल खान ने आज अपने सभी फैंस को खुश कर दिया है। क्योंकि उन्होंने आज अपने पिता सलीम खान और बेटे निर्वाण के साथ एक प्यारी अनदेखी तस्वीर शेयर की है।
विस्तार
सोहेल खान ने एक बहुत खूबसूरत और प्यारी तस्वीर सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है। इस तस्वीर में तीन पीढ़ियां साथ में नजर आ रही हैं। उनके पिता सलीम खान (दादा), खुद सोहेल खान (पुत्र) और उनके बेटे निर्वाण खान (पोता)। इस तस्वीर पर सेलेब्स ने भी अपना रिएक्शन दिया है।
सोहेल का पोस्ट
सोहेल ने एक खास तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया और इसे एक सपने जैसा बताया है, क्योंकि इस एक तस्वीर में दादा, बेटा और पोता तीनों साथ में एक ही फ्रेम में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने इस प्यारी तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'दादा, पुत्र, पोता... एक सपना जी रहे हैं।'
सेलेब्स ने किया कमेंट
सोहेल की इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने अपनी राय पेश की है। सोहेल के भाई और एक्टर अरबाज खान की पत्नी शूरा खान ने इस पोस्ट पर लाल दिल वाले इमोजी बनाए हैं। साजिद वाजिद ने लिखा, 'वाह, क्या तस्वीर है माशाल्लाह।' एक्टर नवदीप तोमर ने भी सोहेल की इस पोस्ट पर लाल दिल वाला इमोजी बनाया है। एक फैन ने लिखा, 'माशाल्लाह लाजवाब तसवीर,' वहीं कई फैंस ने इस पोस्ट पर प्यार बरसाया है।
यह भी पढ़ें: क्या पहले दिन 'धुरंधर' को टक्कर दे पाई 'द राजा साब'? जानें प्रभास की हॉरर-कॉमेडी फिल्म का कलेक्शन
सोहेल खान अभिनेता, निर्देशक और निर्माता हैं, जो अपने भाई सलमान खान और अरबाज खान के छोटे भाई हैं और सलीम खान के बेटे हैं। उन्होंने 'प्यार किया तो डरना क्या' और 'हेलो ब्रदर' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। इसके अलावा उन्होंने 'मैंने दिल तुझको दिया' और 'मैंने प्यार क्यों किया' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। हालांकि, उनका अभिनय करियर मिला-जुला रहा, पर उन्होंने 'सोहेल खान प्रोडक्शंस' के तहत कई फिल्मों का निर्माण किया और 'जय हो' जैसी फिल्मों के साथ निर्देशन में भी सफल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: फरहान अख्तर के जन्मदिन पर पत्नी शिबानी ने किया विश, शेयर किया रोमांटिक वीडियो; लिखा- 'सबसे अच्छे दोस्त...'