सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Parineeti Chopra Opens Up About Postpartum Phase Says Morning Routine Keeps Calm Ignore Your Phone

‘सुबह उठते ही फोन से रहें दूर’, परिणीति ने बताया बेटे के जन्म के बाद कैसे रखा खुद को स्वस्थ; दिए हेल्थ टिप्स

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Sat, 10 Jan 2026 09:39 AM IST
विज्ञापन
सार

Parineeti Chopra On Postpartum Phase: परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपने नवजात बेटे के साथ अपना समय व्यतीत कर रही हैं। इस बीच अब एक्ट्रेस ने मां बनने के बाद अपने स्वास्थ्य को लेकर बात की। साथ ही बताया उन्होंने किस तरह खुद को फिट रखा। जानिए एक्ट्रेस ने क्या सीक्रेट साझा किए…

Parineeti Chopra Opens Up About Postpartum Phase Says Morning Routine Keeps Calm Ignore Your Phone
परिणीति चोपड़ा - फोटो : यूट्यूब ग्रैब
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने पिछले साल अक्तूबर में अपने बेटे का स्वागत किया था। परिणीति को मां बने दो महीने का वक्त हो चुका है। अब एक्ट्रेस ने मां बनने के बाद अपने जीवन में आए बदलावों पर बात की। साथ ही उन्होंने बताया कि अब वो धीरे-धीरे सामान्य जीवन में व वापस लौट रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने लोगों को हेल्थ टिप्स भी साझा किए और बताया कैसे खुद को स्वस्थ रख सकते हैं।

Trending Videos

सुबह उठकर फोन का न करें इस्तेमाल
परिणीति ने अपने यूट्यूब चैनल पर हाल ही में एक वीडियो जारी किया। इसमें उन्होंने मां बनने के बाद के अपने जीवन और खुद को शांत व स्थिर रखने के तरीकों के बारे में खुलकर बताया। परिणीति ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य और ध्यान अब उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। उनका मानना है कि सकारात्मक सोच शरीर को भी मजबूत रखती है। अगर आपका मन सकारात्मक है, तो आपका शरीर भी वैसा ही रहता है। इस दौरान परिणीति ने एक ऐसी आदत के बारे में बात की जो बहुत से लोग हर दिन अपनाते हैं। उन्होंने कहा कि सबसे बुरी आदत यह है कि लोग उठते ही फोन स्क्रॉल करना शुरू कर देते हैं। इससे आपका दिमाग लगभग सुन्न हो जाता है और आपका पूरा दिन खराब हो सकता है। मैं उठने के बाद फोन को हाथ नहीं लगाती। मैं खुद को कुछ शांत समय देती हूं। अगर आप सुबह उठकर अपने फोन को नजरअंदाज करते हैं, एक घंटे के लिए बोर हो जाते हैं, बैठते हैं, संगीत सुनते हैं और पक्षियों की आवाज सुनते हैं, तो इससे आपको शांत रहने में मदद मिलती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

मंत्रों के जाप के साथ करें दिन की शुरुआत
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि कुछ मंत्रों का जाप करें। मैं यही करती हूं। सुबह उठते ही हनुमान चालीसा का जाप करती हूं। या फिर नमामि शमीशम का जाप करती हूं। इस तरह मैं अपने दिन की शुरुआत करना पसंद करती हूं। मुझे ऐसा लगता है कि जब दिन की शुरुआत अच्छी होती है, तो सब कुछ आसान लगता है। यह ऐसा होना चाहिए जैसे मैं बिस्तर से उठती हूं। यह किसी हीरोइन के सीन जैसा होना चाहिए। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि जीवन ऐसा ही होना चाहिए। उम्र बढ़ने के साथ मुझे यह एहसास हुआ है। आपकी मानसिकता ही सब कुछ है। आप हर चीज पर कैसे रिएक्ट करते हैं। आपकी सोच क्या है। यही सबसे महत्वपूर्ण बात है। अपनी हेल्थ को लेकर परिणीति ने कहा कि मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात मेरा स्वास्थ्य, मेरी फिटनेस और मेरी मेंटल हेल्थ है। अब मुझे समझ आ गया है कि मुझे क्या पसंद है, मैं क्या करना पसंद करती हूं, मैं क्या खाना चाहती हूं, मैं कैसे खाना चाहती हूं और मैं कब सोना चाहती हूं।


यह खबर भी पढ़ेंः Golden Globe Awards: ‘दो आंखें बारह हाथ’ से लेकर एआर रहमान तक; गोल्डन ग्लोब में अब तक कैसा रहा भारत का सफर

आखिरी बार ‘चमकीला’ में नजर आई थीं परिणीति
वर्कफ्रंट की बात करें तो परिणीति चोपड़ा आखिरी बार दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में नजर आई थीं। इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित यह फिल्म साल 2024 में ओटीटी पर रिलीज हुई थी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed