सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Know interesting facts About Greek God of Bollywood Hrithik Roshan and Popular character On His Birthday

ऋतिक रोशन के डेब्यू के साथ न्यूजीलैंड में बढ़ने लगे थे सैलानी, इस चीज का है शौक; जानिए एक्टर से जुड़े किस्से

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Sat, 10 Jan 2026 09:07 AM IST
विज्ञापन
सार

Hrithik Roshan Birthday: अभिनेता ऋतिक रोशन आज 10 जनवरी को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने साल 2000 में फिल्म 'कहो ना प्यार है' से डेब्यू किया था। बर्थडे पर जानिए ऋतिक रोशन से जुड़े दिलचस्प किस्से...

Know interesting facts About Greek God of Bollywood Hrithik Roshan and Popular character On His Birthday
ऋतिक रोशन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बॉलीवुड के ग्रीक गॉड नाम से मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन का जन्म 10 जनवरी 1974 को मुंबई में हुआ था। वे फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। अभिनेता, निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन, ऋतिक के पिता हैं। उनकी मां पिंकी रोशन, एक गृहिणी हैं। उनके दादा, रोशनलाल नागरथ भी संगीतकार थे। वहीं, उनके चाचा राजेश रोशन भी मशहूर संगीतकार हैं। ऋतिक को साल 2000 में फिल्म 'कहो ना प्यार है' से पिता राकेश रोशन ने लॉन्च किया। पहली ही फिल्म से ऋतिक छा गए और यह सिलसिला अब तक जारी है। एक्टर के जन्मदिन पर जानिए उनसे जुड़े किस्से...

Trending Videos

चुनौतियों को पार कर खुद को किया साबित
फिल्मी परिवार में जन्म लेने के बावजूद ऋतिक के लिए फिल्मी सफर आसान नहीं रहा। उनका बचपन संघर्षों के साथ गुजरा। वे हकलाने की समस्या से जूझते थे, जिसके कारण वह लोगों के बीच बोलने में संकोच करते थे। वहीं, हाथ के अतिरिक्त अंगूठे की वजह से भी खराब महसूस करते थे। स्कूल में उनका मजाक उड़ाया जाता था। इतना ही नहीं, 21 साल की उम्र में उन्हें स्कोलियोसिस नामक बीमारी का पता चला, जिसमें रीढ़ की हड्डी में घुमाव होता है और यह व्यक्ति की शारीरिक गतिविधियों को प्रभावित करता है। डॉक्टर ने यह तक कह दिया था कि वह कभी डांस नहीं कर सकते। हालांकि, ऋतिक ने मेहनत के बूते इस बीमारी पर जीत हासिल की और बॉलीवुड के बेहतरीन डांसर्स में जगह बनाई।

विज्ञापन
विज्ञापन

Know interesting facts About Greek God of Bollywood Hrithik Roshan and Popular character On His Birthday
कहो ना प्यार है - फोटो : सोशल मीडिया

'कहो ना प्यार है' की रिलीज के वक्त घर में हो गए थे कैद
कोई एक्टर डेब्यू के साथ ही सुपरस्टार बन जाए तो वह मीडिया और फैंस के सामने गर्व के साथ आता है। मगर, ऋतिक इस मामले में विपरीत थे और इसकी वजह थी उनका शर्मीला स्वभाव। डेब्यू फिल्म के वक्त वे घर में बंद हो गए थे। बीते वर्ष फिल्म 'कहो ना प्यार है' की री-रिलीज के वक्त मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने खुद यह खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि वे बहुत ही शर्मीले रहे हैं। इसलिए जब उनकी डेब्यू फिल्म 'कहो ना प्यार है' रिलीज हुई तो वे शर्म और चिंता की वजह से घर से बाहर ही नहीं निकले। यहां तक कि उन्होंने तब एक भी इंटरव्यू तक नहीं दिया था। यहां तक कि पूरा प्रमोशनल इवेंट छोड़ दिया था।

इन सुपरहीरो के फैन हैं ऋतिक
ऋतिक रोशन सुपरहीरो के बहुत बड़े फैन हैं। उन्हें बैटमैन और आयरनमैन बहुत पसंद हैं। हालांकि, उनका पसंदीदा हीरो सुपरमैन है।

Know interesting facts About Greek God of Bollywood Hrithik Roshan and Popular character On His Birthday
ऋतिक रोशन - फोटो : इंस्टाग्राम- @hrithikroshan

हाथी से कर ली थी दोस्ती
फिल्म 'जोधा अकबर' में एक जरूरी सीन के लिए ऋतिक रोशन को एक हाथी के साथ परफॉर्म करना था। इसके लिए उन्होंने करीब दो महीने तक रोजाना हाथी को केले खिलाकर उसके साथ दोस्ती बढ़ाई।

Know interesting facts About Greek God of Bollywood Hrithik Roshan and Popular character On His Birthday
ऋतिक रोशन - फोटो : इंस्टाग्राम

रजिस्टर्ड आई डोनर हैं ऋतिक
ऋतिक जितने शानदार एक्टर हैं, उतने ही बेहतरीन इंसान भी हैं। वे अक्सर सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। उन्होंने अपनी आंखें दान करने का संकल्प भी लिया है। ऋतिक एक रजिस्टर्ड आई डोनर हैं। 

रूबिक क्यूब को सुलझाने के शौकीन
ऋतिक रोशन को रूबिक क्यूब (Rubik's Cube) सुलझाने का बेहद शौक है। वे न सिर्फ रूबिक क्यूब सुलझाते हैं, बल्कि वह इसे बहुत कम समय में हल करने के लिए जाने जाते हैं। इसे सुलझाने के मामले में उनका आठ मिनट का पर्सनल रिकॉर्ड है।

Know interesting facts About Greek God of Bollywood Hrithik Roshan and Popular character On His Birthday
फिल्म 'कृष' - फोटो : सोशल मीडिया

'कृष' के दौरान बाल-बाल बची थी जान
ऋतिक रोशन एक्शन स्टार के तौर पर भी इंडस्ट्री में जाने जाते हैं। फिल्म 'कृष' की शूटिंग के दौरान एक्शन सीन फिल्माते समय उनकी जान बाल-बाल बची थी। इसका खुलासा खुद उनके पिता राकेश रोशन ने एक इंटरव्यू में किया था। राकेश रोशन के मुताबिक यह उनकी लाइफ सबसे डरावना अनुभव था।  उन्होंने कहा था, 'ऋतिक बहुत ऊंचाई पर चढ़ रहा था और सड़क की दूसरी तरफ कैमरा लगा था, जहां मैं बैठा था। मुझे लगा था कि उसको कुछ दिक्कत हो रही है, जैसे ही मैं एक्शन डायरेक्टर को बताने के लिए उठा, तब तक वह गिर चुका था। केबल टूट गई और वह गिर गया। मुझे कुछ नहीं दिखा कि क्या हुआ। मैं उस पल में अपने होश खो बैठा था'। उन्होंने आगे कहा कि वे जैसे ही ऋतिक के पास पहुंचे तो देखा एक्टर एक छतरी पर गिरे था। दरअसल, कुछ देर पहले वहां बारिश हुई थी, जिसकी वजह से सभी दुकानों के बाहर सबने अपनी छतरी खोल दी थी। इसी वजह से ऋतिक को कोई चोट नहीं लगी। 

Know interesting facts About Greek God of Bollywood Hrithik Roshan and Popular character On His Birthday
फिल्म 'कहो ना प्यार है' के एक सीन में ऋतिक-अमीषा पटेल - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

क्या ऋतिक रोशन की वजह से बढ़ा न्यूजीलैंड में टूरिज्म?
ऋतिक रोशन फिल्म 'कहो ना प्यार है' की रिलीज के बाद रातोंरात सुपरस्टार बन गए। इस फिल्म के दूसरे भाग में न्यूजीलैंड की खूबसूरत लोकेशन को दिखाया गया है। इस फिल्म का असर यह हुआ कि, इसके बाद न्यूजीलैंड एक बड़ा टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक देश में टूरिस्ट फुटफॉल बढ़ाने के लिए न्यूजीलैंड सरकार ने ऋतिक को सम्मानित किया।

Know interesting facts About Greek God of Bollywood Hrithik Roshan and Popular character On His Birthday
ऋतिक रोशन - फोटो : यूट्यूब ग्रैब

कविता लिखने के शौकीन हैं
ऋतिक रोशन को एक्टिंग और डांस के अलावा कविताओं का भी शौक है। वे बचपन से कविताएं लिखते हैं। उन्होंने पहली कविता जब लिखी, तब उनकी उम्र सिर्फ 11 वर्ष थी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed