फरहान अख्तर के जन्मदिन पर पत्नी शिबानी ने किया विश, शेयर किया रोमांटिक वीडियो; लिखा- 'सबसे अच्छे दोस्त...'
Farhan Akhtar Birthday: आज फरहान अख्तर 9 जनवरी को अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास अवसर पर उनकी पतनी शिबानी अख्तर ने फरहान को जन्मदिन की खास बधाई दी है।
विस्तार
आज निर्माता-निर्देशक-सिंगर और एक्टर फरहान अख्तर का जन्मदिन है। इस खास मौके पर फरहान की पत्नी और अभिनेत्री शिबानी दांडेकर ने अपने पति के लिए बहुत प्यारा और भावुक जन्मदिन मैसेज शेयर किया है। उन्होंने उनके साथ बिताए सफर को 'एक बड़ा रोमांच' बताया।
शिबानी का पोस्ट
शिबानी ने एक खूबसूरत वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें दोनों के पुराने प्यारे और रोमांटिक पल नजर आए। शिबानी ने इस शानदार वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'मेरा सबसे अच्छा दोस्त। मेरी खुशी की जगह। मेरा सब कुछ। तुम्हारे साथ ये जीवन सबसे बड़ा रोमांच है और मैं इसे और आगे ले जाना चाहती हूं। जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे फरहान। तुमसे बहुत प्यार करती हूं।'
शिबानी और फरहान का रिश्ता
शिबानी और फरहान ने फरवरी 2022 में खंडाला में अख्तर परिवार के घर 'सुकून' में बहुत सादगी से शादी की थी। शादी से पहले वे करीब 4 साल तक डेट कर रहे थे। उनका रिश्ता 2018 के आसपास शुरू हुआ था। ये फरहान की दूसरी शादी थी। पहले उनकी शादी अधुना भबानी से हुई थी, लेकिन बाद में तलाक हो गया।
फरहान ने साल 2001 में फिल्म 'दिल चाहता है' निर्देशित करके बॉलीवुड में एंट्री की थी। पिछले 25 साल में उन्होंने निर्देशक के साथ-साथ अच्छे अभिनेता, सिंगर, म्यूजिशियन और प्रोड्यूसर के तौर पर भी नाम कमाया है। फिलहाल वे अपनी आने वाली फिल्म 'डॉन 3' के लिए तैयारी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सूरत में शुरू हुई सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग, वायरल वीडियो में दिखे अमिताभ, अक्षय और राम चरण के अलावा कई सेलेब्स...