{"_id":"6961488c0050f9122e01e49d","slug":"mukesh-bhatt-says-awarapan-2-delay-due-to-injury-not-dhurandhar-2-or-toxic-2026-01-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'धुरंधर 2' या 'टॉक्सिक' की वजह से नहीं पोस्टपोन हुई 'आवारापन 2', फिल्म टलने की यह है असली वजह","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
'धुरंधर 2' या 'टॉक्सिक' की वजह से नहीं पोस्टपोन हुई 'आवारापन 2', फिल्म टलने की यह है असली वजह
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Fri, 09 Jan 2026 11:57 PM IST
विज्ञापन
सार
Awarapan 2: इमरान हाशमी की अदाकारी वाली फिल्म अप्रैल में रिलीज होने वाली थी। अब इस फिल्म की रिलीज पोस्टपोन हो गई है। मुकेश भट्ट ने बताया है कि इसे क्यों पोस्टपोन किया गया है।
आवारापन, मुकेश भट्ट
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
मुकेश भट्ट ने फिल्म 'आवारापन 2' की रिलीज में देरी को लेकर चल रही अटकलों पर बात की है। उन्होंने साफ किया है कि 2007 की फिल्म 'आवारापन' के सीक्वल को बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर 2' और 'टॉक्सिक' जैसी बड़ी फिल्मों से टक्कर से बचने के लिए पोस्टपोन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने इसे पोस्टपोन करने की दूसरी वजह बताई है।
Trending Videos
मुकेश भट्ट ने अटकलों पर विराम लगाया
अफवाहें थीं कि यह फिल्म, जो असल में अप्रैल में रिलीज होने वाली थी, उसे 'धुरंधर 2' और 'टॉक्सिक' के साथ संभावित क्लैश से बचने के लिए रीशेड्यूल किया जा रहा है। हालांकि, मुकेश भट्ट ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा, 'मैं 'धुरंधर 2' और 'टॉक्सिक' से नहीं डरता।'
अफवाहें थीं कि यह फिल्म, जो असल में अप्रैल में रिलीज होने वाली थी, उसे 'धुरंधर 2' और 'टॉक्सिक' के साथ संभावित क्लैश से बचने के लिए रीशेड्यूल किया जा रहा है। हालांकि, मुकेश भट्ट ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा, 'मैं 'धुरंधर 2' और 'टॉक्सिक' से नहीं डरता।'
विज्ञापन
विज्ञापन
आवारापन 2 इमरान हाशमी
- फोटो : इंस्टाग्राम-@therealemraan
इस वजह से पोस्टपोन हुई 'आवारापन 2'
मुकेश भट्ट ने पीटीआई को बताया, 'आवारापन 2 की रिलीज डेट मई या जून तक बढ़ा दी गई है, क्योंकि फिल्म की शूटिंग के दौरान इमरान हाशमी का एक्सीडेंट हो गया था और उनकी सर्जरी हुई थी। इस वजह से उन्हें 45 दिनों तक एक्शन करने की इजाजत नहीं है। इसलिए, सभी एक्शन सीक्वेंस बाद में शूट किए जाएंगे।'
मुकेश भट्ट ने पीटीआई को बताया, 'आवारापन 2 की रिलीज डेट मई या जून तक बढ़ा दी गई है, क्योंकि फिल्म की शूटिंग के दौरान इमरान हाशमी का एक्सीडेंट हो गया था और उनकी सर्जरी हुई थी। इस वजह से उन्हें 45 दिनों तक एक्शन करने की इजाजत नहीं है। इसलिए, सभी एक्शन सीक्वेंस बाद में शूट किए जाएंगे।'
सिनेमाघर में चल रही थी 'द राजा साब'; फैंस ने जला दी कन्फेटी; वीडियो देख भड़क गए यूजर्स
'आवारापन 2' की संभावित स्टारकास्ट
नितिन कक्कड़ के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में इमरान हाशमी अपना रोल दोहरा रहे हैं। खबरों के अनुसार फिल्म में दिशा पाटनी और शबाना आजमी को अहम किरदारों के लिए साइन किया है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
नितिन कक्कड़ के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में इमरान हाशमी अपना रोल दोहरा रहे हैं। खबरों के अनुसार फिल्म में दिशा पाटनी और शबाना आजमी को अहम किरदारों के लिए साइन किया है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
'धुरंधर 2' और 'टॉक्सिक'
आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। इसका सीक्वल 'धुरंधर 2' 19 मार्च को रिलीज होगा। यश की अदाकारी वाली फिल्म 'टॉक्सिक' को गीतू मोहनदास ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 2026 की सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली फिल्मों में से एक है। उम्मीद है इन दोनों में क्लैश होगा।
आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। इसका सीक्वल 'धुरंधर 2' 19 मार्च को रिलीज होगा। यश की अदाकारी वाली फिल्म 'टॉक्सिक' को गीतू मोहनदास ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 2026 की सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली फिल्मों में से एक है। उम्मीद है इन दोनों में क्लैश होगा।