Misson Raniganj: 'मिशन रानीगंज' के मेकर्स का बड़ा एलान, ऑस्कर में जाएगी अक्षय कुमार की फिल्म
अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। अब इस फिल्म को लेकर मेकर्स ने एक बड़ा ऐलान किया है।
विस्तार
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी नवीनतम रिलीज फिल्म 'मिशन रानीगंज' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अक्षय की फ्लॉप फिल्मों की सूची में अब 'मिशन रानीगंज' का नाम भी शामिल हो चुका है। अक्षय के साथ-साथ इस फिल्म से निर्माताओं को भी काफी उम्मीदें थीं। 'मिशन रानीगंज' सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। अब इस फिल्म को लेकर मेकर्स ने एक बड़ा ऐलान किया है।
मेकर्स का बड़ा एलान
आज नेशनल सिनेमा डे के मौके पर फिल्म 'मिशन रानीगंज' के निर्माताओं ने एक बड़ी घोषणा की है। अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' को मेकर्स ने ऑस्कर अवॉर्ड में भेजने का फैसला किया है। मेकर्स अब इस फिल्म को ऑस्कर में प्रस्तुत करेंगे। 'मिशन रानीगंज' से पहले 'आरआरआर' के मेकर्स ने भी यही कदम उठाया था। अक्षय की इस फिल्म की कहानी रियल स्टोरी पर बेस्ड है। हालांकि दर्शकों को कुछ पसंद नहीं आई।
Michael Douglas: IFFI में सत्यजीत रे लाइफटाइम पुरस्कार से नवाजे जाएंगे हॉलीवुड एक्टर, अनुराग ठाकुर ने की घोषणा
लोगों के दिलों तक नहीं पहुंच पाई फिल्म
अक्षय के साथ इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा स्क्रीन साझा करती हुईं नजर आई हैं। 'मिशन रानीगंज द ग्रेट भारत रेस्क्यू' कहानी पश्चिम बंगाल के रानीगंज की है। साल 1989 में पश्चिम बंगाल में रानीगंज कोलफील्ड के ढहने के दौरान 65 खदान श्रमिकों को वहां पहुंचे इंजीनियर जसवंत सिंह गिल ने अपनी सूझबूझ से बचाया था। फिल्म में जसवंत का अहम किरदार अक्षय ने निभाया है। अक्षय ने बखूबी अपने किरदार को पर्दे पर उतारा है। इसके बावजूद फिल्म लोगों के दिलों तक नहीं पहुंच पाई।
हिंदू का रोल निभा चुकीं ये हसीनाएं हैं मुस्लिम
'मिशन रानीगंज' का कलेक्शन
इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग लंदन के आस पास के कस्बों में की गई है। खदान के सेट भी वहीं बनाए गए। बाद में इसमें कुछ दृश्य रानीगंज, धनबाद और मुंबई में शूट करके मिला दिए गए हैं। फिल्म में अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा के अलावा राजेश शर्मा, रवि किशन और कुमुद मिश्रा जैसे सितारे भी दिखाई दिए हैं। रिलीज के सांतवे दिन 'मिशन रानीगंज' महज 1.3 करोड़ का कलेक्शन किया है। अब तक यह फिल्म 20.8 करोड़ का कारोबार कर पाई है।
Dhak Dhak Review: दीया और फातिमा बनी फिल्म की कमजोर कड़ियां, रत्ना पाठक शाह पर आई कहानी संभालने की जिम्मेदारी