Akshay Kumar Viral Video: बोट पर लटकते हुए 'हैवान' के सेट पर पहुंचे अक्षय कुमार, कोच्चि से सामने आया वीडियो
Akshay Kumar Video: अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'हैवान' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। कोच्चि में खिलाड़ी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

विस्तार
अक्षय कुमार अपनी आगामी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'हैवान' को लेकर चर्चा बटोर रहे हैं। हाल ही में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है। इस फिल्म में अक्षय के साथ सैफ अली खान भी नजर आएंगे। दोनों सितारे कोच्चि में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अक्षय कुमार बोट पर सवार होकर सेट पर पहुंचते दिख रहे हैं।


गाने सुनते हुए स्टाइल में पहुंचे सेट पर
सामने आए वीडियो में अक्षय कुमार बड़े स्टाइल के साथ बोट पर सवार नजर आ रहे हैं। हाथों में स्पीकर थामे वे गाने सुनते हुए सेट पर पहुंचते हैं। हालांकि, इस दौरान अक्षय ने सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा। वे लाइफ जैकेट पहने नजर आए हैं। सेट पर पहुंचने के बाद ही एक्टर ने इसे उतारा। एक्टर के फैन ग्रुप से वीडियो शेयर किया गया है।
नेटिजन्स ने की खिलाड़ी के अंदाज की तारीफ
एक्टर के स्टाइल और अंदाज की नेटिजन्स तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'सच में, क्या एटीट्यूड है भाई का'। एक यूजर ने लिखा, 'सुपर कूल'। एक यूजर ने लिखा, 'खुद टेप उठा लिया, लेकिन बॉडीगार्ड को नहीं लेने दिया। बहुत सुंदर।' एक यूजर ने लिखा, 'इंडस्ट्री के सबसे फिट एक्टर'। एक यूजर ने लिखा, 'एडवांस में बता देते हैं 'हैवान' सुपरहिट रहेगी'।
17 साल बाद साथ दिखेंगे अक्षय-सैफ
फिल्म 'हैवान' में अक्षय कुमार और सैफ अली खान 17 साल बाद एक साथ परदे पर वापसी कर रहे हैं। दोनों आखिरी बार फिल्म 'टशन' में एक साथ नजर आए थे, जिसमें करीना कपूर खान और अनिल कपूर भी थे। 'हैवान' की कहानी रोहन शंकर ने लिखी है, जिन्होंने 'सैय्यारा' जैसी हिट फिल्म बनाई है। इसमें बोमन ईरानी भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म का निर्माण केवीएन प्रोडक्शंस कर रहा है, जो यश की फिल्म 'टॉक्सिक' भी बना रहा है। 'हैवान' अक्षय और प्रियदर्शन की तीसरी फिल्म है। हैवान के अलावा अक्षय और प्रियदर्शन की फिल्म 'हेरा फेरी 3' और 'भूत बंगला' शामिल हैं।