{"_id":"662de0754b22aa009c07f54a","slug":"amar-singh-chamkila-star-parineeti-chopra-opens-up-about-love-story-with-raghav-chadha-also-shares-love-story-2024-04-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Parineeti Chopra: 'पहले शादी होगी फिर जान पहचान', पहली डेट पर ही राघव पर दिल हार बैठी थीं परी, किया खुलासा","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Parineeti Chopra: 'पहले शादी होगी फिर जान पहचान', पहली डेट पर ही राघव पर दिल हार बैठी थीं परी, किया खुलासा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Sun, 28 Apr 2024 11:07 AM IST
सार
अब हाल ही में, अभिनेत्री ने राघव चड्ढा के साथ अपनी लव स्टोरी को लेकर कई दिलचस्प खुलासे किए हैं। एक इंटरव्यू में परिणीति ने कहा कि अगले दिन साथ में नाश्ता करने के बाद उन्होंने राघव को गूगल पर खोजा।
विज्ञापन
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
इन दिनों फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' को लेकर सुर्खियों में छाईं अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में अपने और पति राघव चड्ढा के रिश्ते को लेकर खुलकर बात की। अभिनेत्री ने इस फिल्म में अमरजोत कौर का किरदार अदा करने के लिए करीब 16 किलो वजन बढ़ाया। परी अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं। अब हाल ही में, अभिनेत्री ने राघव चड्ढा के साथ अपनी लव स्टोरी को लेकर कई दिलचस्प खुलासे किए हैं।
राघव के साथ परी ने की अपने रिश्ते पर बात
एक इंटरव्यू में परिणीति ने कहा कि अगले दिन साथ में नाश्ता करने के बाद उन्होंने राघव को गूगल पर खोजा। परिणीति ने कहा कि उनकी पहली मुलाकात लंदन में एक सम्मेलन में हुई थी, उनके बीच शादी के बारे में कोई बातचीत नहीं हुई, लेकिन अपनी पहली डेट के पांच मिनट बाद उन्होंने यह फैसला कर लिया था कि वे शादी कर लेंगे।
परी-राघव ने तुरंत लिया था शादी का फैसला
परिणीति ने कहा, "हम लंदन में एक कार्यक्रम में मिले थे और आमतौर पर मैं सिर्फ नमस्ते कहती थी और आगे बढ़ जाती थी, लेकिन इस बार, मैंने कहा, 'चलो नाश्ते के लिए मिलते हैं'। हमारी टीमों को मिलाकर हम लगभग 8-10 लोग थे और हम अगले दिन नाश्ते पर मिले। मुझे अनुमान नहीं था कि वह कौन थे और उन्होंने क्या किया है। मैंने सचमुच उनकी ओर देखा। मुझे उन्होंने अपने सभी कामों के बारे में बताया और हमें एहसास हुआ कि हफ्तों में भी नहीं कुछ दिनों में ही हम शादी करेंगे।"
अभिनेत्री को मिल रही है ढेर सारी तारीफें
बता दें कि इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित नेटफ्लिक्स की अमर सिंह चमकीला में परिणीति चोपड़ा ने पहली बार दिलजीत दोसांझ के साथ स्क्रीन साझा की है। दर्शकों को ये फिल्म बेहद पसंद आई है। इससे पहले वह 2023 में अक्षय कुमार के साथ मिशन रानीगंज में नजर आई थीं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी। अब परी अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर भी काफी उत्साहित हैं।
Fahmaan Khan: 'धर्मपत्नी' शो को लेकर फहमान को है मलाल? 'कृष्ण मोहिनी' अभिनेता ने दिया जवाब
Trending Videos
राघव के साथ परी ने की अपने रिश्ते पर बात
एक इंटरव्यू में परिणीति ने कहा कि अगले दिन साथ में नाश्ता करने के बाद उन्होंने राघव को गूगल पर खोजा। परिणीति ने कहा कि उनकी पहली मुलाकात लंदन में एक सम्मेलन में हुई थी, उनके बीच शादी के बारे में कोई बातचीत नहीं हुई, लेकिन अपनी पहली डेट के पांच मिनट बाद उन्होंने यह फैसला कर लिया था कि वे शादी कर लेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
परी-राघव ने तुरंत लिया था शादी का फैसला
परिणीति ने कहा, "हम लंदन में एक कार्यक्रम में मिले थे और आमतौर पर मैं सिर्फ नमस्ते कहती थी और आगे बढ़ जाती थी, लेकिन इस बार, मैंने कहा, 'चलो नाश्ते के लिए मिलते हैं'। हमारी टीमों को मिलाकर हम लगभग 8-10 लोग थे और हम अगले दिन नाश्ते पर मिले। मुझे अनुमान नहीं था कि वह कौन थे और उन्होंने क्या किया है। मैंने सचमुच उनकी ओर देखा। मुझे उन्होंने अपने सभी कामों के बारे में बताया और हमें एहसास हुआ कि हफ्तों में भी नहीं कुछ दिनों में ही हम शादी करेंगे।"
अभिनेत्री को मिल रही है ढेर सारी तारीफें
बता दें कि इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित नेटफ्लिक्स की अमर सिंह चमकीला में परिणीति चोपड़ा ने पहली बार दिलजीत दोसांझ के साथ स्क्रीन साझा की है। दर्शकों को ये फिल्म बेहद पसंद आई है। इससे पहले वह 2023 में अक्षय कुमार के साथ मिशन रानीगंज में नजर आई थीं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी। अब परी अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर भी काफी उत्साहित हैं।
Fahmaan Khan: 'धर्मपत्नी' शो को लेकर फहमान को है मलाल? 'कृष्ण मोहिनी' अभिनेता ने दिया जवाब