{"_id":"696de3b56fb6717cc10f20d0","slug":"ankita-lokhande-reflects-on-2016-calls-it-her-toughest-phase-fans-asked-abut-sushant-singh-rajput-2026-01-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"अंकिता लोखंडे ने तस्वीरों के जरिए दिखाई अपनी जिंदगी की झलक, सबसे मुश्किल दौर को किया याद, लिखा- 'मैं टूट...'","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
अंकिता लोखंडे ने तस्वीरों के जरिए दिखाई अपनी जिंदगी की झलक, सबसे मुश्किल दौर को किया याद, लिखा- 'मैं टूट...'
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Mon, 19 Jan 2026 01:34 PM IST
विज्ञापन
सार
Ankita Lokhande: अंकिता लोखंडे भी 2016 ट्रेंड में शामिल हो चुकी हैं। उन्होंने इस ट्रेंड में शामिल होकर अपने जीवन के सबसे मुश्किल समय के बारे में बताया।
अंकिता लोखंडे
- फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन
विस्तार
अंकिता लोखंडे भी बाकी सेलेब्स की तरह 2016 ट्रेंड लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं। अंकिता ने 2016 से लेकर अब तक के कई शानदार पलों को तस्वीरों के जरिए सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एक खास नोट भी लिखा है।
Trending Videos
अंकिता का पोस्ट
अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर 2016 से लेकर 2026 तक की कई तस्वीरों को शेयर किया और कैप्शन में लिखा, '2016 की यादें… मेरे जीवन का सबसे कठिन दौर… एक ऐसा साल जिसने मुझे चुपचाप तोड़ दिया और हमेशा के लिए बदल दिया। आज मैं सिर्फ आभारी और गर्व महसूस करती हूं कि मैं वहां से इतनी दूर आ गई हूं।'
अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर 2016 से लेकर 2026 तक की कई तस्वीरों को शेयर किया और कैप्शन में लिखा, '2016 की यादें… मेरे जीवन का सबसे कठिन दौर… एक ऐसा साल जिसने मुझे चुपचाप तोड़ दिया और हमेशा के लिए बदल दिया। आज मैं सिर्फ आभारी और गर्व महसूस करती हूं कि मैं वहां से इतनी दूर आ गई हूं।'
View this post on Instagram
विज्ञापन
विज्ञापन
अंकिता ने अपने स्कॉच को किया याद
अंकिता ने ये भी बताया कि वो हमेशा से एक पारिवारिक लड़की रही हैं। उन्होंने अपनी पहली इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ ही अपने प्यारे कुत्ते स्कॉच को बहुत याद किया। स्कॉच को वो अपना सबसे बड़ा सहारा बताती हैं, जो हर मुश्किल वक्त में उनके साथ रहा।
अंकिता ने ये भी बताया कि वो हमेशा से एक पारिवारिक लड़की रही हैं। उन्होंने अपनी पहली इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ ही अपने प्यारे कुत्ते स्कॉच को बहुत याद किया। स्कॉच को वो अपना सबसे बड़ा सहारा बताती हैं, जो हर मुश्किल वक्त में उनके साथ रहा।
सुशांत को किया याद?
2016 में अंकिता और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का ब्रेकअप हुआ था। दोनों की मुलाकात टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' शो के सेट पर हुई थी, जहां वो लंबे समय तक साथ रहे। बाद में 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत की मुंबई में मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। अंकिता ने 2016 को याद करके बताया कि वो साल कितना दर्द भरा था, लेकिन आज वो उस मुश्किल से निकलकर मजबूत हो गई हैं।
यह भी पढ़ें: 80 साल के इस एक्टर ने 30 साल छोटी पत्नी के साथ मनाई वेडिंग एनिवर्सरी, गोवा बीच से साझा की जश्न की तस्वीरें..
2016 में अंकिता और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का ब्रेकअप हुआ था। दोनों की मुलाकात टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' शो के सेट पर हुई थी, जहां वो लंबे समय तक साथ रहे। बाद में 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत की मुंबई में मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। अंकिता ने 2016 को याद करके बताया कि वो साल कितना दर्द भरा था, लेकिन आज वो उस मुश्किल से निकलकर मजबूत हो गई हैं।
यह भी पढ़ें: 80 साल के इस एक्टर ने 30 साल छोटी पत्नी के साथ मनाई वेडिंग एनिवर्सरी, गोवा बीच से साझा की जश्न की तस्वीरें..