बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कबीर बेदी ने रविवार को अपनी पत्नी परवीन दुसांज के साथ समुद्र तट पर छुट्टियां मनाने की अनगिनत तस्वीरें साझा कीं। जो उनकी शादी की 10वीं सालगिरह की हैं।
80 साल के इस एक्टर ने 30 साल छोटी पत्नी के साथ मनाई वेडिंग एनिवर्सरी, गोवा बीच से साझा की जश्न की तस्वीरें
Kabir Bedi: कबीर बेदी ने अपने 80वें जन्मदिन के साथ 10वीं सालगिरह के जश्न की तस्वीरें साझा की हैं। 29 साल के उम्र के अंतर के कारण उनकी शादी अक्सर सुर्खियों में रही है।
कबीर और परवीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन शानदार तस्वीरों को शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'हमने अपनी शादी की 10वीं सालगिरह और साथ में बिताए 20 साल पूरे होने का जश्न मनाया, साथ ही मैंने अपना जन्मदिन भी मनाया। हम हरे-भरे ताड़ के पेड़ों और मनमोहक लहरों वाले धूप से सराबोर समुद्र तट पर गए थे।'
इन तस्वीरों में कबीर और परवीन दुसांज सूर्यास्त के समय समुद्र तट पर हाथ में हाथ डाले खड़े हैं। एक तस्वीर में, परवीन कबीर के साथ सेल्फी लेती हुई नजर आ रही हैं, जिसमें कबीर कैमरे के सामने मुस्कुरा रहे हैं। परवीन और कबीर भी अपनी छुट्टियों का भरपूर आनंद उठाते नजर आए। कबीर की इस पोस्ट पर शेखर कपूर ने लिखा, 'शानदार पल... वाह... आप गोवा में कहां थे।'
कबीर बेदी ने 2016 में अपने से 29 साल छोटी परवीन दुसांज से शादी की थी। उनकी शादी, जो 2016 में हुई थी, दोनों के बीच उम्र के अंतर के कारण सुर्खियों में छाई रही थी। कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी ने भी अपने पिता की शादी पर निराशा व्यक्त की थी।