मंडे को संडे मनाती दिखीं श्रद्धा कपूर, बोलीं- 'क्या कर लोगे?'; नेटिजन बोले- 'हम स्त्री जी का क्या बिगाड़ेंगे
Shraddha Kapoor Funny Post: अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने आज सोमवार को सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं। पोस्ट शेयर कर उन्होंने मजेदार कैप्शन लिखा है, जिस पर नेटिजन्स के रिएक्शन आ रहे हैं।
विस्तार
श्रद्धा कपूर अपने सोशल मीडिया पोस्ट के साथ फनी कैप्शन लिखने के लिए जानी जाती हैं। आज सोमवार को एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ। उन्होंने अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं। इसके साथ ऐसी बात लिखी है कि उनके फैंस और नेटिजन्स हंसी नहीं रोक पा रहे। दरअसल, श्रद्धा कपूर आज सोमवार को रविवार का लुत्फ उठा रही हैं।
बोलीं- 'मेरा संडे आज है, क्या कर लोगे'?
कल रविवार मनाने की जगह श्रद्धा आज सोमवार को रविवार की छुट्टी मना रही हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपनी दो फोटोज शेयर की हैं, जिनमें मैसी लुक में नजर आ रही हैं। इसके साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा है, 'मेरा संडे आज है, क्या कर लोगे?'
नेटिजन बोले- 'आखिर हम स्त्री जी का क्या बिगाड़ लेंगे'
श्रद्धा कपूर के इस पोस्ट पर नेटिजन्स के कमेंट्स की झड़ी लग गई है। एक यूजर ने लिखा, 'आखिर हम स्त्री जी का क्या ही बिगाड़ लेंगे'। एक यूजर ने लिखा, 'हम भी संडे मना लेंगे, लेकिन आज वैसे मंडे ही है'। कुछ यूजर्स सवाल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'इतना एआई देख लिया कि अब सब एआई लगता है'। इस पर श्रद्धा ने जवाब दिया है, 'जब सब एआई है तो कुछ एआई नहीं है'। एक यूजर ने लिखा, 'आज मेरा फ्राईडे है'। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, 'आपने लाइफ क्रैक कर ली है। बधाई हो'। एक यूजर ने लिखा, 'उदयपुर आओ, बताता हूं'। श्रद्धा ने लिखा है, 'आ रही हूं। प्याज टमाटर भी जमा करके रखो बेटा जी'।
श्रद्धा कपूर का वर्क फ्रंट
श्रद्धा कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे दर्शकों को इच्छाधारी 'नागिन' के रूप में पर्दे पर नजर आएंगी। उनकी नई फिल्म ‘नागिन’ पर जल्द काम शुरू होने की उम्मदी है। इसके अलावा फिल्म 'ईथा' भी उनके पास है। श्रद्धा कपूर को पर्दे पर देखने के लिए दर्शक उत्साहित हैं।