{"_id":"6547ccb0bdd9654a8203003a","slug":"ashneer-grover-mocks-shark-tank-india-season-3-takes-a-jibe-at-12-sharks-says-wish-quantity-solves-for-quality-2023-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shark Tank India 3: अश्नीर ग्रोवर ने शो के आगामी सीजन के प्रोमो पर किया कटाक्ष, 12 शार्क को लेकर की ये टिप्पणी","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Shark Tank India 3: अश्नीर ग्रोवर ने शो के आगामी सीजन के प्रोमो पर किया कटाक्ष, 12 शार्क को लेकर की ये टिप्पणी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: आकांक्षा गुप्ता
Updated Sun, 05 Nov 2023 10:42 PM IST
विज्ञापन
सार
भारतपे के संस्थापक अश्नीर ग्रोवर ने आज रविवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शार्क टैंक इंडिया के सीजन 3 का प्रोमो साझा किया है। इसके साथ में उन्होंने शो पर कटाक्ष करते हुए एक कैप्शन भी लिखा है।

भारतपे के संस्थापक अश्नीर ग्रोवर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
भारतपे कंपनी के संस्थापक और शार्क टैंक इंडिया के पूर्व शार्क अश्नीर ग्रोवर ने रविवार को शार्क टैंक के आगामी सीजन को लेकर को लेकर कटाक्ष किया है। क्योंकि शो की तीसरे सीजन में निवेशकों के मौजूदा पैनल में नए नाम जोड़े गए हैं, जिन्हें शो में 'शार्क' के नाम से जाना जाता है। अश्नीर ने शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 के प्रोमो और शो में आने वाली शार्क की संख्या पर कटाक्ष किया।
अश्नीर ग्रोवर ने शो के प्रोमो पर की टिप्पणी
भारतपे के संस्थापक अश्नीर ग्रोवर ने आज रविवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शार्क टैंक इंडिया के सीजन 3 का प्रोमो साझा किया है। इसके साथ में उन्होंने शो पर कटाक्ष करते हुए एक कैप्शन भी लिखा है। अश्नीर ने लिखा, 'शार्क टैंक 3 और शार्क टैंक 4 के लिए शार्क का 'ऑडिशन' है! जीवन में एक सबक है, जो चीज पहले ही हल हो चुकी है उसे मत बदलो और उसे अनावश्यक समस्या मत बनाओ। कामना है कि मात्रा गुणवत्ता का समाधान कर दे!'
सीजन 3 में नजर आएंगे 12 शार्क
अश्नीर ग्रोवर अपने इस ट्वीट में शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 की संख्या का जिक्र कर रहे थे जो कि 12 तक बढ़ गई है। शार्क टैंक इंडिया के आधिकारिक एक्स हैंडल ने शो का प्रोमो साझा किया है। प्रोमो में दावा किया गया कि नए सीजन में शार्क की संख्या 6 से 12 हो गई है। कैप्शन में लिखा है, 'इस नए सीजन में, दांव अधिक होने जा रहा है, टैंक में 12 शार्क के साथ!'
अथिया शेट्टी के जन्मदिन पर रोमांटिक हुए पति केएल राहुल
नए शार्क के रूप में नजर आएंगे ये उद्यमी
शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 के 6 नए शार्क के रूप में रितेश अग्रवाल, वरुण दुआ, दीपिंदर गोयल, अजहर इकबाल, राधिका गुप्ता और रोनी स्क्रूवाला सामिल हुए हैं। बता दें कि जब शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 की घोषणा हुई तो कई लोगों ने सोशल मीडिया पर कहा कि वे अश्नीर को शार्क के रूप में वापस चाहते हैं। ऐसे में कई यूजर्स अश्नीर की इस टिप्पणी पर कमेंट कर रहे हैं।
Amala Paul: ब्वॉयफ्रेंड जगत संग शादी के बंधन में बंधी अमला पॉल, कोच्चि में लैवेंडर-थीम के साथ कपल ने रचाई शादी

Trending Videos
अश्नीर ग्रोवर ने शो के प्रोमो पर की टिप्पणी
भारतपे के संस्थापक अश्नीर ग्रोवर ने आज रविवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शार्क टैंक इंडिया के सीजन 3 का प्रोमो साझा किया है। इसके साथ में उन्होंने शो पर कटाक्ष करते हुए एक कैप्शन भी लिखा है। अश्नीर ने लिखा, 'शार्क टैंक 3 और शार्क टैंक 4 के लिए शार्क का 'ऑडिशन' है! जीवन में एक सबक है, जो चीज पहले ही हल हो चुकी है उसे मत बदलो और उसे अनावश्यक समस्या मत बनाओ। कामना है कि मात्रा गुणवत्ता का समाधान कर दे!'
विज्ञापन
विज्ञापन
Shark Tank 3 is ‘audition’ of sharks for Shark Tank 4 ! Life mein ek lesson hai - don’t change and make unnecessary problem of something which is already solved. Wish quantity solves for quality ! https://t.co/EsR6zAdOwZ
— Ashneer Grover (@Ashneer_Grover) November 5, 2023
सीजन 3 में नजर आएंगे 12 शार्क
अश्नीर ग्रोवर अपने इस ट्वीट में शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 की संख्या का जिक्र कर रहे थे जो कि 12 तक बढ़ गई है। शार्क टैंक इंडिया के आधिकारिक एक्स हैंडल ने शो का प्रोमो साझा किया है। प्रोमो में दावा किया गया कि नए सीजन में शार्क की संख्या 6 से 12 हो गई है। कैप्शन में लिखा है, 'इस नए सीजन में, दांव अधिक होने जा रहा है, टैंक में 12 शार्क के साथ!'
अथिया शेट्टी के जन्मदिन पर रोमांटिक हुए पति केएल राहुल
नए शार्क के रूप में नजर आएंगे ये उद्यमी
शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 के 6 नए शार्क के रूप में रितेश अग्रवाल, वरुण दुआ, दीपिंदर गोयल, अजहर इकबाल, राधिका गुप्ता और रोनी स्क्रूवाला सामिल हुए हैं। बता दें कि जब शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 की घोषणा हुई तो कई लोगों ने सोशल मीडिया पर कहा कि वे अश्नीर को शार्क के रूप में वापस चाहते हैं। ऐसे में कई यूजर्स अश्नीर की इस टिप्पणी पर कमेंट कर रहे हैं।
Amala Paul: ब्वॉयफ्रेंड जगत संग शादी के बंधन में बंधी अमला पॉल, कोच्चि में लैवेंडर-थीम के साथ कपल ने रचाई शादी