एनरिक इग्लेसियस के कॉन्सर्ट में जमा हुआ बॉलीवुड, मलाइका अरोड़ा से लेकर रकुल प्रीत तक आईं नजर
Enrique Iglesias Music Concert: इन दिनों लैटिन पॉप स्टार एनरिक इग्लेसियस मुंबई में म्यूजिक कॉन्सर्ट कर रहे हैं। कई बॉलीवुड सेलेब्स इस कॉन्सर्ट में पहुंचे। इस लिस्ट में मलाइका, रकुल प्रीत जैसे सेलेब्स भी शामिल थे।
विस्तार
लगभग 13 साल बाद एनरिक इग्लेसियस भारत में अपना म्यूजिक कॉन्सर्ट कर रहे हैं। मुंबई में बुधवार को सिंगर के कॉन्सर्ट में कई बॉलीवुड सेलेब्स मौजूद दिखे। सभी एनरिक के सॉन्ग को एंज्वॉय कर रहे थे। इस कॉन्सर्ट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिसमें कई मलाइका, रकुल के अलावा कई सेलेब्स नजर आ रहे हैं।
मलाइका और रकुल ने एंज्वॉय किया कॉन्सर्ट
मलाइका अरोड़ा को म्यूजिक कॉन्सर्ट को काफी एंज्वॉय करते हुए देखा गया। रकुल प्रीत अपने पति जैक भगनानी के साथ कॉन्सर्ट में पहुंची थीं। यह कपल भी काॅन्सर्ट में काफी मस्ती के मूड में दिखा। रकुल ने अपने इंस्टाग्राम पर भी एनरिक के कॉन्सर्ट की तस्वीरें शेयर की हैं।
सोनल चौहान ने कैमरा को दिए पोज
एक्ट्रेस सोनल को भी एनरिक के म्यूजिक कॉन्सर्ट में देखा गया। कैमरा देखकर उन्होंने कई पोज दिए। वह कॉन्सर्ट में काफी खुश दिख रही थीं।
View this post on Instagram
सिंगर एनरिक भी भारत आकर खुश हैं
एनरिक की भारत में अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। उनके गानों को यहां काफी पसंद किया जाता है। वह भी भारत आकर खुश हैं। भारत आने के बाद एनरिक ने फर्स्टपोस्ट से बात करते हुए कहा, 'भारत में दर्शक अद्भुत हैं। उनमें म्यूजिक के लिए प्यार है। जब मैं भारत में स्टेज पर आता हूं, तो दर्शक कमाल के होते हैं। उनकी एनर्जी का लेवल बेहतरीन होता है।'