सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Border 2 Producer Nidhi Dutta Calls Out Anti Nationals For Mocking Varun Dhawan Acting In Ghar Kab Aaoge Song

‘बॉर्डर 2’ में वरुण धवन की आलोचना किए जाने पर भड़कीं निर्माता निधि दत्ता, ट्रोलर्स को बताया राष्ट्र विरोधी

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Fri, 09 Jan 2026 10:08 AM IST
विज्ञापन
सार

Varun Dhawan Troll In Border 2: वरुण धवन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर चर्चाओं में हैं। हालांकि, ‘घर कब आओगे’ गाने के सामने आने के बाद वरुण सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। अब फिल्म की को- प्रोड्यूसर वरुण के समर्थन में आई हैं और ट्रोलर्स को लताड़ लगाई है। जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा…

Border 2 Producer Nidhi Dutta Calls Out Anti Nationals For Mocking Varun Dhawan Acting In Ghar Kab Aaoge Song
वरुण धवन - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की प्रमुख भूमिकाओं वाली ‘बॉर्डर 2’ रिलीज से पहले सुर्खियों में है। पिछले दिनों फिल्म का पहला गीत ‘घर कब आओगे’ रिलीज किया गया। गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया और इसने ‘बॉर्डर’ के गीत ‘संदेसे आते हैं’ की यादें लोगों के जेहन में फिर से ताजा कर दीं। गाने को काफी पसंद किया जा रहा है। लेकिन इस गाने के सामने आते ही अभिनेता वरुण धवन जरूर नेटिजेंस के निशाने पर आ गए। ‘बॉर्डर 2’ के टीजर के बाद से नेटिजेंस वरुण धवन को फिल्म की कमजोर कड़ी बता रहे थे। लेकिन ‘घर कब आओगे’ गाने के रिलीज होने के बाद ट्रोलर्स ने वरुण धवन के लुक, अभिनय और डांस स्टेप की जमकर आलोचना की। अब वरुण धवन के सपोर्ट में ‘बॉर्डर 2’ की सह-निर्माता निधि दत्ता उतरी हैं। उन्होंने वरुण को ट्रोल करने वालों को राष्ट्र विरोधी करार दिया है।

Trending Videos


एक एक्टर को बदनाम करने के लिए पैसे खर्च किए जा रहे 
सोशल मीडिया पर वरुण धवन की जमकर आलोचना की जा रही है। नेटिजेंस उनके लुक से लेकर उनके अभिनय तक की आलोचना कर रहे हैं। अब आलोचना के एक सीमा पार कर देने पर फिल्म की सह-निर्माता निधि दत्ता वरुण के सपोर्ट में आई हैं। निधि ने सोशल मीडिया पर वरुण के खिलाफ नफरत भरे कमेंट्स पर प्रतिक्रिया दी। निधि ने इसको लेकर ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने एक पोस्ट को री-ट्वीट किया है, जिसमें वरुण को सोशल मीडिया पर निशाना बनाए जाने के बारे में लिखा गया है। अपने ट्वीट में निधि ने लिखा, ‘उन सभी राष्ट्र-विरोधी लोगों को बधाई जो इस देश के लिए लड़ने वाले एक परमवीर चक्र की भूमिका निभाने वाले अभिनेता को बदनाम करने के लिए पैसे खर्च कर सकते हैं। यह आपकी फिल्म है, भारत! उम्मीद है दर्शक इन लोगों को ढूंढ निकालेंगे और उन्हें शर्मिंदा करेंगे।’
विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

होशियार सिंह दहिया की भूमिका निभा रहे हैं वरुण
वरुण धवन ने ‘बॉर्डर 2’ में होशियार सिंह दहिया की भूमिका निभाई है। जिन्हें 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में अपनी वीरता के लिए भारत के सर्वोच्च सैन्य सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। यही कारण है कि अब वरुण धवन को ट्रोल किए जाने पर को-प्रोड्यूसर निधि दत्ता भड़की हैं और उन्होंने ट्रोलर्स को राष्ट्र विरोधी बता डाला है। 


यह खबर भी पढ़ेंः कौन हैं सतीश पारासरन? विजय की ‘जन नायकन’ के लिए मद्रास हाईकोर्ट में लड़ रहे लड़ाई; कमल हासन से है कनेक्शन

23 जनवरी को रिलीज होगी ‘बॉर्डर 2’
अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित और जेपी दत्ता द्वारा निर्मित ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के अलावा मोना सिंह, आन्या सिंह, मेधा राणा और सोनम बाजवा भी अहम भूमिकाओं में नजर आई हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed