कानूनी पचड़े में फंसी रितेश देशमुख की ‘मस्ती 4’, इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर ने मेकर्स पर किया केस
Case Against Masti 4: एडल्ट कॉमेडी फिल्म ‘मस्ती 4’ मुश्किलों में फंस गई है। फिल्म के मेकर्स के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। जानिए क्या है पूरा मामला और क्यों दर्ज हुआ ये केस…
विस्तार
रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी और विवेक ओबेरॉय स्टारर एडल्ट कॉमेडी फिल्म ‘मस्ती 4’ अपनी ओटीटी रिलीज से पहले अब मुश्किलों में फंस गई है। थिएटर में फिल्म के रिलीज होने के बाद लगभग डेढ़ महीने बाद फिल्म पर केस हो गया है। आरजे और इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर आशीष शर्मा ने दिल्ली उच्च न्यायालय में फिल्म के एक सीन को लेकर निर्माताओं के खिलाफ अब मामला दर्ज कराया है।
इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर ने लगाए ये आरोप
लाइव लॉ के मुताबिक, आरजे व इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर आशीष शर्मा ने 'मस्ती 4' के निर्माताओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उन्होंने दावा किया है कि फिल्म में उनकी जनवरी 2024 में वायरल हुई एक रील का इस्तेमाल बिना उनकी सहमति या उन्हें श्रेय दिए किया गया है। इस रील का शीर्षक 'शक करने का नतीजा' था और इसमें आरजे तृप्ति भी नजर आई थीं। इसके साथ ही अब उन्होंने अपनी इस क्रिएटिव प्रॉपर्टी के बिना स्वीकृति उपयोग किए जाने का आरोप लगाते हुए मुआवजे की और पूर्ण लाभ रिपोर्ट की मांग की है।
मेकर्स को जारी किया नोटिस
इस मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला कर रहे हैं, जो एकल न्यायाधीश पीठ की अध्यक्षता कर रहे हैं। अदालत ने फिल्म निर्माताओं को नोटिस जारी किया है और आगे की कार्रवाई से पहले उनसे जल्द ही जवाब मांगा है। इस मामले की अगली सुनवाई 13 जनवरी 2026 को होने की उम्मीद है।
यह खबर भी पढ़ेंः खून से लथपथ और हाथों में बंदूक, हॉलीवुड फिल्म ‘द ब्लफ’ से प्रियंका चोपड़ा का लुक आया सामने; बनीं समुद्री डाकू
बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी ‘मस्ती 4’
मिलाप जावेरी द्वारा निर्देशित ‘मस्ती 4’ 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई थी और औंधे मुंह गिरी थी। यह साल 2004 में ‘मस्ती’ फिल्म से शुरू हुई फ्रेंचाईजी की चौथी फिल्म है। इससे पहले इस फ्रेंचाईजी की तीन फिल्में ‘मस्ती’, ‘ग्रैंड मस्ती’ और ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ रिलीज हो चुकी हैं। पहली फिल्म के बाद से ही ये फ्रेंचाइजी एक एडल्ट कॉमेडी फिल्मों की फ्रेंचाईजी बन गई है। फिल्म के चारों पार्ट में रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदसानी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं।