Ananya Panday: चंकी पांडे को बेटी अनन्या पांडे पर है गर्व, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो, लिखा भावुक नोट
Chunky Panday Praises Ananya Panday: हाल ही में हुए आईपीएल मैच की ओपनिंग सेरेमनी में अनन्या पांडे ने दमदार परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया, जिसे लेकर अब बॉलीवुड अभिनेता और अनन्या के पिता चंकी पांडे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है और साथ ही अपनी बेटी के लिए एक भावुक नोट भी लिखा है।
चंकी पांडे ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे की कई तस्वीरों को मिलाकर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आईपीएल के दौरान अनन्या की कई शानदार तस्वीरें नजर आईं। इस खास वीडियो के साथ चंकी ने कैप्शन में लिखा, 'IPL हमेशा ही सेलिब्रेशन से भरा रहा है। मुझे तुम पर गर्व है अनन्या पांडे।'
चंकी पांडे ने जैसे ही अनन्या के साथ अपनी इस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर शेयर किया, वैसे ही कई बॉलीवुड सेलेब्स के कमेंट की बारिश होने लगी। चंकी की इस पोस्ट पर बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने लाल दिल वाले इमोजी बनाकर अपना प्यार जताया। वहीं चंकी की इस पोस्ट पर उर्मिला मातोंडकर ने फायर और स्माइल हार्ट इमोजी बनाई है। इन दोनों के अलावा अनन्या की मां और चंकी की पत्नी भावना पांडे ने अपनी बेटी के इस गर्व भरे पोस्ट पर दो दिल वाले इमोजी बनाए हैं। इन सभी के अलावा 'द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' सीरीज की अभिनेत्री महिप कपूर और सीमा सच्देह ने भी लाल दिल वाले इमोजी बनाए हैं।
यह भी पढ़ें:
Ravi Teja: रवि तेजा की 'मास जतारा' की रिलीज डेट टली, जानिए कब बड़े पर्दे पर देख सकेंगे यह फिल्म
पिछले साल नवंबर में फिल्म निर्माता करण जौहर ने खुलासा किया था कि अनन्या रोमांटिक ड्रामा 'चांद मेरा दिल' में 'किल' अभिनेता लक्ष्य लालवानी के साथ नजर आएंगी। विवेक सोनी के निर्देशन में बनी रोमांटिक-कॉमेडी साल 2025 में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के अलावा अनन्या 'केसरी चैप्टर 2' में भी नजर आएंगी।
फिल्म में अनन्या के अलावा अक्षय कुमार और आर. माधवन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें:
Allu Arjun: त्रिविक्रम की फिल्म में काल्पनिक किरदार में नजर आएंगे अल्लू अर्जुन, जानिए कब शुरू होगी शूटिंग