चंकी पांडे ने छोटे भाई चिक्की को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, अनन्या ने चाचू के साथ शेयर की क्यूट तस्वीर
Chunky Panday Brother Chikki Birthday: चंकी पांडे ने अपने छोटे भाई चिक्की पांडे को आज जन्मदिन की खास बधाई दी है। चंकी ने भाई के लिए एक प्यारा नोट भी शेयर किया है। वहीं अनन्या ने भी अपने चाचू को के साथ एक प्यारी तस्वीर शेयर की है।
विस्तार
चंकी ने आज भाई चिक्की के साथ इंस्टाग्राम हैंडल पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट है, जिसमें चंकी बैठे हैं और चिक्की बड़े भाई के कंधे पर हाथ रखे कैमरे के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं। दूसरे तस्वीर में दोनों भाई मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। तीसरी तस्वीर को देखकर लग रहा है कि यह इन दोनों के साथ में वेकेशन की तस्वीर है। चौथी तस्वीर थोड़ी धुंधली दिख रही है।
चंकी ने अपने भाई चिक्की के साथ इंस्टाग्राम पर कई शानदार अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं और साथ ही उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कैप्शन में लिखा, 'मेरे प्यारे चिक्स को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।' वहीं चंकी के फैंस ने भी चिक्की को जन्मदिन की मुबारकबाद दी है।
चिक्की पांडे, जिनका पूरा नाम आलोक शरद पांडे है। वह मुंबई स्थित व्यवसायी और नीति सलाहकार है। वह अभिनेता चंकी पांडे के छोटे भाई हैं। चिक्की की कई बॉलीवुड सितारों से पुरानी दोस्ती है, जिनमें शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक शामिल हैं। वह अक्षरा फाउंडेशन ऑफ आर्ट्स एंड लर्निंग के संस्थापक हैं, जो वंचित बच्चों को शिक्षा प्रदान करता है।
यह भी पढ़ें: 'हमारे प्यारे धरम पाजी...', सुभाष घई ने मांगी धर्मेंद्र के जल्द सही होने की दुआ; पोस्ट कर जताई चिंता
अनन्या पांडे ने अपने चाचू चिक्की पांडे को जन्मदिन की बधाई देते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक प्यारी तस्वीर शेयर की है। यह अनन्या के बचपन की तस्वीर है, जिसमें वह अपने चाचू के साथ बेहद खुश नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के साथ अनन्या ने लिखा, 'हैप्पी बर्थ डे चिक्की चाचू।'
यह भी पढ़ें: लॉस एंजिल्स में हुई 'होमबाउंड' की स्क्रीनिंग, साथ नजर आए ईशान-विशाल; करण जौहर ने तस्वीर शेयर कर जताई खुशी