धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में पहुंचीं कंगना रनौत, कहा- ' वे बहुत सीधे-सादे इंसान थे'; रवि किशन ने कही ये बात
Dharmendra Prayer Meet: गुरुवार 11 दिसंबर को हेमा मालिनी ने दिल्ली में दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की याद में प्रार्थना सभा आयोजित की। राजनीति जगत की कई दिग्गज हस्तियां यहां पहुंचीं और ही-मैन को श्रद्धांजलि दी। कंगना रनौत और रवि किशन ने भी धर्मेंद्र को याद किया।
विस्तार
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 को निधन हो गया था। 27 नवंबर को मुंबई में सनी देओल और बॉबी देओल ने उनकी प्रार्थना सभा रखी। मुंबई में ही अपने आवास पर हेमा मालिनी ने भी एक प्रार्थना सभा आयोजित की थी। इसके बाद हेमा मालिनी ने 11 दिसंबर को दिल्ली में भी प्रेयर मीट रखी, जहां कई दिग्गज पहुंचे। अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने धर्मेंद्र को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी।
कंगना ने हेमा मालिनी को दी सांत्वना
कंगना रनौत ने दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनकी सादगी को याद किया। कंगना ने कहा कि उनकी जिंदगी ने अनगिनत कलाकारों को प्रेरणा दी और दुख की इस घड़ी में 'भाजपा परिवार' हेमा मालिनी के साथ मजबूती से खड़ा है। प्रार्थना सभा में धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने के बाद कंगना रनौत हेमा मालिनी से मिलीं और उन्हें सांत्वना दी।
कंगना बोलीं- 'उनकी मौजूदगी गांव की मिट्टी की खुशबू थी'
दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र के बारे में बात करते हुए कंगना रनौत ने कहा कि उनकी यात्रा हमेशा उन्हें अपनी जड़ों की याद दिलाती थी। कंगना ने कहा, 'धर्मेंद्र की मौजूदगी में गांव और मिट्टी की खुशबू थी, जो दशकों की शोहरत और सफलता के बावजूद उनकी जमीन से जुड़ी पर्सनैलिटी को दिखाती थी'। प्रार्थना सभा में कंगना ने कहा, 'धरम जी मेरी तरह ही एक छोटे से गांव से आए थे और उन्होंने सफलता की ऊंचाइयों को छुआ। उन्हें देखकर मुझे हमेशा गांव की, वहां की मिट्टी की खुशबू याद आती थी। वह बहुत जमीनी और सच में एक सीधे-सादे इंसान थे। यह दुख की घड़ी है'
कंगना से यह बात कहते थे धर्मेंद्र
कंगना रनौत ने आगे कहा कि इस मुश्किल समय में पार्टी हेमा मालिनी के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने कहा, 'यह बहुत दुख का समय है और हेमा जी को देखकर हमें और भी दुख हो रहा है। हम इस दुख में उनके साथ हैं और वह बीजेपी का एक अहम हिस्सा हैं। पूरा बीजेपी परिवार उनके साथ है। प्रधानमंत्री और हम सब उनके साथ हैं'। कंगना रनौत ने यह भी याद किया कि धर्मेंद्र और उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल ने फिल्म इंडस्ट्री में उनके काम को हमेशा सपोर्ट किया। कंगना बोलीं, 'चाहे धरम जी हों, सनी जी हों या बॉबी देओल, उन्होंने हमेशा मुझे प्रोत्साहित किया है। उन्होंने हमेशा मेरे काम की तारीफ की है'। कंगना बोलीं कि धर्मेंद्र हमेशा उनके काम की तारीफ करते हुए कहते थे। वे बोलीं, 'मेरी बहुत यादें हैं कि वो कहते थे कंगना बहुत अच्छा काम कर रही हो। तुम अपनी बातों को लेकर बहुत अच्छा फाइट करती हो..अपने हक के लिए'।
सीएम रेखा गुप्ता बोलीं- 'धर्मेंद्र की विरासत हमेशा जिंदा रहेगी'
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में उपस्थित रहीं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की विरासत को सम्मान देते हुए उन्हें सदी में एक बार होने वाली हस्ती बताया। उन्होंने कहा कि उनकी प्रतिभा और विनम्र स्वभाव ने भारतीय सिनेमा और समाज को गहराई से प्रभावित किया। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र का योगदान फिल्मों से कहीं ज्यादा था। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि धर्मेंद्र के काम को न सिर्फ पूरे भारत में बल्कि दुनिया भर में तारीफ मिली और उनके विनम्र स्वभाव ने उन्हें पर्दे के बाहर भी सबका चहेता बना दिया। उनकी हल्की मुस्कान पीढ़ियों तक फैंस के लिए एक यादगार बन गई, जो उनकी गरिमा और सादगी की निशानी थी। उनके निधन से एक ऐसा खालीपन आ गया है, जिसे कभी भरा नहीं जा सकता, हालांकि, उनकी टाइमलेस फिल्में हमेशा हमारे दिलों में रहेंगी और धर्मेंद्र की विरासत हमेशा जिंदा रहेगी। आने वाली कई दशकों तक संजोई जाएगी'।
रवि किशन बोले- 'मैं बड़ा भाग्यशाली रहा कि मैंने उनके साथ फिल्में कीं'
दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में एक्टर और भाजपा सांसद रवि किशन भी उपस्थित रहे। रवि किशन ने दिवंगत अभिनेता को याद करते हुए कहा, 'मैं बड़ा भाग्यशाली रहा कि मैंने उनके साथ 6-7 फिल्में कीं, मैं 90 के दशक की बात कर रहा हूं...नई-नई मेरी एंट्री होती है। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा। मैं उनको बहुत मिस करूंगा। मैं अपनी किस्मत कहूं या जो भी, पिछले साल यहां पर सनी देओल सर रहते थे, उनके मकान में वो आए थे। पहले साल की बात है धरम जी 'इक्कीस' फिल्म की शूटिंग के लिए चंडीगढ़ जा रहे थे। मैं वहां गया बहुत बातें की। सिनेमा की बातें बहुत जिंदादिल इंसान भावुक व्यक्ति थे'।