Dhurandhar 2 Vs Toxic: रणवीर से टकराएंगे यश, सोशल मीडिया पर भिड़े फैंस; बोले- ‘इसे कच्चा खा जाएगी..’
Dhurandhar 2 And Toxic Box Office Clash: 19 मार्च को रणवीर सिंह और ‘टाॅक्सिक’ फेम यश के बीच जबरदस्त टक्कर सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। लेकिन इससे पहले ही इन दोनों के फैंस आपस में सोशल मीडिया पर भिड़ चुके हैं। जानिए, क्या है इसका कारण?
विस्तार
गुरुवार को साउथ सुपरस्टार यश का फर्स्ट लुक फिल्म ‘टॉक्सिक’ से सामने आया। एक्टर का अंदाज देखकर उनके फैंस एक्साइटेड नजर आए। वहीं सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह और यश के फैंस आपस में भिड़ गए। दरअसल, 19 मार्च को रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर 2’ रिलीज होगी, वहीं इस दिन यश की ‘टाॅक्सिक’ भी सिनेमाघरों में आएगी। कौन बॉक्स ऑफिस का किंग बनेगा, यह तो फिल्म रिलीज के बाद पता चलेगा। लेकिन इससे पहले ही रणवीर और यश के फैंस एक-दूसरे के पसंदीदा एक्टर, उनकी फिल्मों पर निशाना साध रहे हैं। जानिए, क्या हैं फैंस के रिएक्शन?
‘धुरंधर 2’ और ‘टॉक्सिक’ पर फैंस ने दिए अलग-अलग रिएक्शन
यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ में उनका लुक, एक्शन देखकर फैंस दीवाने हो चुके हैं। लेकिन वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि ‘टॉक्सिक’ सिनेमाघरों में ‘धुरंधर’ का मुकाबला नहीं कर पाएगी। एक यूजर ने लिखा, ‘टॉक्सिक के पास धुरंधर के सामने टिकने का कोई चांस नहीं है। ‘धुरंधर 2’ इसे कच्चा खा जाएगी। डर जाओ।’ कोई ‘धुरंधर 2’ का दीवाना नजर आया तो किसी यूजर ने ‘टॉक्सिक’ को बॉक्स ऑफिस का किंग बता दिया। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘टॉक्सिक, वो तूफान जो राज करेगा। यश का किलर लुक, बेरहम अंदाज बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर 2’ को खा जाएगा। ‘टॉक्सिक’ मुकाबला करने नहीं आ रही, यह राज करने आ रही है। यश ट्रेंड्स को फॉलो नहीं करते, वह खुद एक स्टैंडर्ड सेट करते हैं।’
No chance for #Toxic to stand against #Dhurandhar.
Dhurandhar is going to eat it raw. 💥
Be scared. Be very scared. 🔥#Yashpic.twitter.com/uhmnG1ttoH https://t.co/aUIaEIFXKe — Kashinath 2.0 (@TheDeolsFC) January 8, 2026
TOXIC THE STORM THAT WILL RULE 🔥#Yash’s deadly look, ruthless aura, pure dominance.
— Rahul Gupta (@RahulGupta25376) January 8, 2026
This storm will eat #Dhurandhar at the box office. Becoz Daddy is home.🔥#ToxicTheMovie isn’t coming to compete… it’s coming to rule. 💥
Yash isn’t following trends he is the standard.… pic.twitter.com/oSR4e26xUW
The hype around #Yash’s #ToxicTheMovie is on another level 🔥
— Rahul Gupta (@RahulGupta25376) January 8, 2026
Strong enough to dominate #Dhurandhar 2 in a clash.
After the storm of KGF 2, Yash boss is ready to unleash the same madness again.
Seeing TOXIC’s buzz and Yash’s massive fan following, Dhurandhar 2 will 1000% be… pic.twitter.com/rvyQE7Fhvw
‘धुरंधर’ को पोस्टपोन करने की बात कही
कुछ फैंस तो मानकर चल रहे हैं कि ‘टॉक्सिक’ और यश ही फिल्म ‘धुरंधर 2’ को टक्कर दे सकते हैं। एक फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ को लेकर क्रेज अलग ही लेवल पर है। यह ‘धुरंधर 2’ को टक्कर देने और हराने के लिए काफी मजबूत फिल्म है। ‘केजीएफ’ के तूफान के बाद यश उसी दीवानगी को फिर से लाने के लिए तैयार हैं। उनकी फिल्म ‘टॉक्सिक’ के बज और यश की जबरदस्त फैन फॉलोइंग को देखते हुए, धुरंधर 2 जरूर पोस्टपोन होगी। क्योंकि यश के साथ मुकाबला करना कभी आसान नहीं होता।’ इस बात से कई फैंस सहमत नजर आए।