सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   dilip kumar wife Saira Banu Khan wishes happy birthday to hema malini on 16 october

'सच्ची ड्रीम गर्ल...' सायरा बानो ने हेमा मालिनी को दी जन्मदिन की बधाई, दिलीप कुमार के साथ शेयर की खास तस्वीर

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अंजू बाजपेई Updated Thu, 16 Oct 2025 09:57 AM IST
विज्ञापन
सार

Hema Malini 77th Birthday: हेमा मालिनी का आज 16 अक्तूबर को 77वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो ने हेमा को जन्मदिन की खास बधाई दी है। सायरा ने हेमा के लिए एक प्यारा नोट भी लिखा है।

dilip kumar wife Saira Banu Khan wishes happy birthday to hema malini on 16 october
दिलीप कुमार-हेमा मालिनी और सायरा बानो - फोटो : इंस्टाग्राम@sairabanu
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ड्रीम गर्ल' के नाम से हर दिल में राज करने वाली हेमा मालिनी आज अपना 77वां जन्मदिन मना रही हैं। राज कपूर के साथ फिल्म 'सपनों का सौदागर' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली 'ड्रीमगर्ल' के जन्मदिन पर सायरा बानो ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
Trending Videos

सायरा बानो ने हेमा को दी जन्मदिन की बधाई
सायरा बानो ने हेमा मालिनी को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक खास तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। इस तस्वीर में दिलीप कुमार, हेमा और सायरा एक साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ सायरा ने लिखा, 'अपने सबसे प्यारे दोस्त को बधाई देते हुए मेरा दिल खुशी से भर जाता है। @dreamgirlhemamalini, आज जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। हेमा हमेशा से ही सुंदरता, शालीनता और शांत ताकत की मिसाल रही हैं।' 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Saira Banu Khan (@sairabanu)


विज्ञापन
विज्ञापन

हाल ही में सायरा के घर गई थीं हेमा
सायरा ने आगे लिखा, 'वह असली 'ड्रीम गर्ल' हैं, न सिर्फ फिल्मों में, बल्कि हर तरह से। कई साल की हमारी दोस्ती, गर्मजोशी, सम्मान और पुराने समय की यादों से भरी रही है, जब सिनेमा, हंसी और साथ से जीवन रोशन था। हाल ही में वह हमारे घर आई थीं, जहां हमने घंटों पुरानी बातें, फिल्में और जीवन पर चर्चा की। उनकी आत्मा में आज भी वही नरमी है, जो उन्हें सबका प्यारा बनाती है।'

पहली बार हेमा से कब मिली थीं सायरा
सायरा ने आगे लिखा, 'मैं पहली बार हेमा से 1966 में आरके स्टूडियो में 'दीवाना' फिल्म के सेट पर मिली थी, जब वह अपने निर्माता अनंतस्वामी के साथ आईं। फिर हम कृष्णा राज सागर बांध पर शूटिंग के दौरान मिले। हमारे कमरे पास-पास थे। हर शाम मेरी मां, हेमा, उनकी मां और घंटों बैठकर बातें करते, सुंदरता के राज साझा करते और हंसते रहते।'

सायरा ने पुराया किस्सा किया साझा
सायरा ने आगे लिखा, 'मैंने उन्हें याद दिलाया कि उनकी मां बालों में लोबान लगाकर कैसे अच्छी खुशबू फैलाती थीं। वह हैरान होकर हंसी कि मुझे आज भी याद है! हमने बताया कि कैसे दिलीप साहब और मैंने उन्हें मद्रास में प्रेस से मिलवाया था। हेमा को याद था कि साहब उस दिन कितने दयालु थे, उनके शब्द आज भी उनके दिल में हैं।'

हेमा की अच्छी सेहत के लिए कामना
सायरा ने आगे लिखा, 'कुछ समय पहले मैंने उन्हें टीवी शो में धर्मेंद्र जी के साथ नाचते देखा। उनके बीच का प्यार और आसानी मेरे दिल को छू गई। इससे स्थायी साथ की सुंदरता याद आई। प्यारी हेमा, आपके दिन हमेशा उसी रोशनी और प्यार से भरें, जो आप दूसरों को देती हैं। आपको ढेर सारी खुशी, शांति और अच्छी सेहत मिले।'

यह भी पढ़ें: स्मृति ईरानी ने साक्षी पर लुटाया प्यार, टीवी की आइकॉनिक बहू तुलसी-पार्वती की बॉन्डिंग देख फैंस बोले- 'लीजेंड'
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed