'सच्ची ड्रीम गर्ल...' सायरा बानो ने हेमा मालिनी को दी जन्मदिन की बधाई, दिलीप कुमार के साथ शेयर की खास तस्वीर
Hema Malini 77th Birthday: हेमा मालिनी का आज 16 अक्तूबर को 77वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो ने हेमा को जन्मदिन की खास बधाई दी है। सायरा ने हेमा के लिए एक प्यारा नोट भी लिखा है।

विस्तार

सायरा बानो ने हेमा मालिनी को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक खास तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। इस तस्वीर में दिलीप कुमार, हेमा और सायरा एक साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ सायरा ने लिखा, 'अपने सबसे प्यारे दोस्त को बधाई देते हुए मेरा दिल खुशी से भर जाता है। @dreamgirlhemamalini, आज जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। हेमा हमेशा से ही सुंदरता, शालीनता और शांत ताकत की मिसाल रही हैं।'
सायरा ने आगे लिखा, 'वह असली 'ड्रीम गर्ल' हैं, न सिर्फ फिल्मों में, बल्कि हर तरह से। कई साल की हमारी दोस्ती, गर्मजोशी, सम्मान और पुराने समय की यादों से भरी रही है, जब सिनेमा, हंसी और साथ से जीवन रोशन था। हाल ही में वह हमारे घर आई थीं, जहां हमने घंटों पुरानी बातें, फिल्में और जीवन पर चर्चा की। उनकी आत्मा में आज भी वही नरमी है, जो उन्हें सबका प्यारा बनाती है।'
सायरा ने आगे लिखा, 'मैं पहली बार हेमा से 1966 में आरके स्टूडियो में 'दीवाना' फिल्म के सेट पर मिली थी, जब वह अपने निर्माता अनंतस्वामी के साथ आईं। फिर हम कृष्णा राज सागर बांध पर शूटिंग के दौरान मिले। हमारे कमरे पास-पास थे। हर शाम मेरी मां, हेमा, उनकी मां और घंटों बैठकर बातें करते, सुंदरता के राज साझा करते और हंसते रहते।'
सायरा ने आगे लिखा, 'मैंने उन्हें याद दिलाया कि उनकी मां बालों में लोबान लगाकर कैसे अच्छी खुशबू फैलाती थीं। वह हैरान होकर हंसी कि मुझे आज भी याद है! हमने बताया कि कैसे दिलीप साहब और मैंने उन्हें मद्रास में प्रेस से मिलवाया था। हेमा को याद था कि साहब उस दिन कितने दयालु थे, उनके शब्द आज भी उनके दिल में हैं।'
सायरा ने आगे लिखा, 'कुछ समय पहले मैंने उन्हें टीवी शो में धर्मेंद्र जी के साथ नाचते देखा। उनके बीच का प्यार और आसानी मेरे दिल को छू गई। इससे स्थायी साथ की सुंदरता याद आई। प्यारी हेमा, आपके दिन हमेशा उसी रोशनी और प्यार से भरें, जो आप दूसरों को देती हैं। आपको ढेर सारी खुशी, शांति और अच्छी सेहत मिले।'
यह भी पढ़ें: स्मृति ईरानी ने साक्षी पर लुटाया प्यार, टीवी की आइकॉनिक बहू तुलसी-पार्वती की बॉन्डिंग देख फैंस बोले- 'लीजेंड'