'कुछ कुछ होता है' की रिलीज के पूरे हुए 27 साल, करण जौहर ने शेयर की अंजलि-राहुल-टीना की थ्रोबैक तस्वीरें
Kuch Kuch Hota Hai Turns 27: 16 अक्तूबर 1998 में रिलीज हुई 'कुछ कुछ होता है' को आज पूरे 27 साल हो गए हैं। निर्देशक करण जौहर ने अपनी इस फिल्म के यादगार पलों को साशल मीडिया हैंडल पर तस्वीरों के जरिए शेयर कर फैंस को अंजलि, राहुल और टीना की दोस्ती याद दिला दी।

विस्तार

करण ने इंस्टाग्राम पर सेट की कई तस्वीरें पोस्ट कीं। इनमें शाहरुख खान, काजोल, रानी मुखर्जी, करण खुद, फराह खान, अर्चना पूरन सिंह और अनुपम खेर दिख रहे हैं। बैकग्राउंड में 'तुम पास आए' गाना बज रहा है। करण ने लिखा, '27 साल! #kuchkuchhotahai के सेट से कुछ प्यारी यादें... प्यार और मस्ती से भरा सेट। आप सबके प्यार के लिए शुक्रिया... यह मेरे लिए सबकुछ है! @dharmamovies।'
फिल्म 'कुछ कुछ होता है' का निर्देशक करण जौहर ने किया था, जबकि फिल्म का निर्माण यश जौहर ने किया था। यह एक रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा है। कहानी कॉलेज के दोस्तों राहुल (srk), अंजलि (kajol) और टीना (rani mukherji) के लव ट्रायंगल पर है। कई साल बाद राहुल की बेटी उसे उसके पुराने दोस्त से मिलाने की कोशिश करती है। यह फिल्म 16 अक्तूबर 1998 को दिवाली पर रिलीज हुई थी।
'कुछ कुछ होता है' के अलावा करण ने 'कभी खुशी कभी गम', 'कभी अलविदा ना कहना', 'माई नेम इज खान', 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर', 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' जैसी हिट फिल्में डायरेक्ट कीं। उन्होंने 'राजी', 'शेरशाह', 'डियर जिंदगी', 'दोस्ताना', 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया', 'धड़क', 'केसरी', 'कलंक', 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2', 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन - शिवा', 'किल', 'होमबाउंड' और 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' जैसी फिल्में प्रोड्यूस कीं। करण 2004 से 'कॉफी विद करण' टॉक शो होस्ट करते आए हैं। वे 'झलक दिखला जा' और 'इंडियाज गॉट टैलेंट' जैसे रियलिटी शो में जज भी रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें: जीवन अनिश्चित लगने पर 'योग' की ओर लौटीं मनीषा कोइराला, वीडियो शेयर कर बताई सच्चाई