Diljit Dosanjh: तुनिशा का दिलजीत दोसांझ के साथ पुराना वीडियो वायरल, एक्ट्रेस से लाइव पर बात करते दिखे सिंगर
टीवी की अभिनेत्री तुनिशा शर्मा जिनकी कथित तौर पर आत्महत्या की खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया था। महज 20 साल की उम्र में तुनिशा शर्मा की मौत से इंडस्ट्री के साथ ही उनके फैंस भी काफी सकते में आ गए थे और अब भी उनसे जुड़ी चीजें सामने आ रही हैं। इस समय पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के साथ तुनिशा शर्मा का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों लाइव सेशन के दौरान बात करते नजर आ रहे हैं।
पंजाबी में बातचीत करते दिखे दिलजीत और तुनिशा शर्मा
इंस्टाग्राम पर एक फैन पेज से साझा किए गए वीडियो में दिलजीत दोसांझ और तुनिशा शर्मा को पंजाबी में बातचीत करते देखा जा सकता है। वीडियो चैट की शुरुआत में दिलजीत तुनिशा से पूछते हैं कि क्या वह पंजाब की रहने वाली हैं लेकिन मुंबई में रहती हैं।' तुनिशा के हुडी में होने की वजह से वह पूछते हैं कि "क्या मुंबई में ठंड है। इस पर वह कहती हैं नहीं, लेकिन मुझे ऐसे आरामदायक रहना पसंद है।"
Shahrukh Khan: शाहरुख के NGO ने की अंजलि के परिवार की आर्थिक मदद, दरियादिली देख फैंस बोले- सलाम किंग खान
तुनिशा शर्मा की तारीफ करते दिखे दिलजीत दोसांझ
आगे बातचीत में तुनिशा शर्मा दिलजीत को यह भी बताती हैं कि वह खुद एक्टिंग की फील्ड से आती हैं और एक अभिनेत्री हैं। जिस पर दिलजीत दोसांझ कहते हैं, "बहुत अच्छा, बहुत अच्छा। अभी क्या शूट कर रही हो?" जिस पर तुनिशा बताती हैं कि वह एक म्यूजिक शो कर रही हैं और हाल ही में एक शो कर रही थीं। इसके साथ वह दिलजीत को यह भी बताती हैं कि उन्होंने 12 साल की उम्र से काम करना शुरू कर दिया था, जिसपर सिंगर उनकी तारीफ करते दिखे।
Bigg Boss 16: सफाई पर हुई लड़ाई का खमियाजा भुगतेंगे एमसी स्टैन-अर्चना? सलमान भड़ककर बोले- तुम खैरात में आई हो
साल 2016 में तुनिशा शर्मा की पहली फिल्म 'फितूर' थी
तुनिशा बात करते हुए कहती हैं कि उनकी पहली फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई 'फितूर' थी। जिस पर दिलजीत जवाब देते हैं, "ओह, हां फितूर।" इसके बाद दिलजीत यह भी कहते दिखाई देते हैं कि पंजाब में इन्हें सपोर्ट करो, बढ़िया बढ़िया काम देखने को मिलेगा। अब इस वीडियो को देखने के बाद फैंस इमोजी के जरिए अपनी भावनात्मक प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।
A post shared by 𝐃𝐈𝐋𝐉𝐈𝐓 𝐃𝐎𝐒𝐀𝐍𝐉𝐇 𓃵 (@diljit.dosanjh.fan.page)