Farah Khan:फराह की खातिरदारी में एक टांग पर खड़ा रहा पूरा होटल स्टाफ! निर्देशक के स्वागत में खोला गया रेस्तरां
हाल ही में फराह खान जयपुर पहुंचीं थी, जहां उनके स्वागत में खासतौर पर एक रेस्तरां खोला गया था और पूरा होटल का पूरा स्टाफ उनके स्वागत में खड़ा नजर आया।

विस्तार
निर्देशक फराह खान को उनके काम के साथ ही बिंदास अंदाज के लिए भी जाना जाता है। वह अक्सर सोशल मीडिया पर प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही अपने निजी अनुभवों को भी साझा करती रहती हैं। हाल ही में फराह खान जयपुर पहुंचीं थी। जहां एक लग्जरी रेस्तरां खासतौर पर फराह के स्वागत में खोला गया था और पूरा होटल का पूरा स्टाफ उनके स्वागत में खड़ा नजर आया। जिसका वीडियो फराह ने अपने इंस्टाग्राम से साझा किया है।

कर्मचारियों ने खास अंदाज में किया फराह खान का स्वागत
फराह खान ने अपने इंस्टा से जयपुर के रेस्तरां का जो वीडियो साझा किया है, उसमें उनके गले में फूलों की माला देखी जा सकती है। जैसे वह अंदर नमस्ते करते हुए एंट्री करती हैं तो होटल का पूरा स्टाफ हाथ जोड़कर राजस्थानी बोली के अनुसार घम्मा घड़ी कहकर उनका अभिवादन करता है। जबकि फराह खान यह देखकर चौंक जाती हैं कि आखिर पूरा होटल खाली क्यों है। वह कहती हैं कि वाह इतना बड़ा रेस्तरां लेकिन ये इतना खाली क्यों है। इसके बाद रेस्तरां कर्मचारी उन्हें बताते हैं कि आज यह खासतौर पर आपके लिए खोला गया है।
Irrfan Khan: एक्टिंग और सुतापा एक तरफ, इरफान तो इससे करते थे सबसे ज्यादा मोहब्बत
फराह खान ने वीडियो शेयर कर अदा किया शुक्रिया
खासतौर पर अपने स्वागत में खुले रेस्तरां को देखकर फराह खान हैरान तो होती ही हैं। इसके साथ ही वह मजेदार अंदाज में कहती हैं, 'यह पूरा रेस्तरां मेरे स्वागत में खोल दिया गया है? वाह, लेकिन बिल कौन भरेगा?' वीडियो को शेयर करते हुए फराह खान ने रेस्तंरा में उनके स्वागत के लिए शुक्रिया भी कहा है। फरहा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "आप जानते हैं यह जयपुर हॉस्पिटैलिटी है, जब वह सिर्फ आपके लिए एक रेस्तरां खोलते हैं!! धन्यवाद..." अब इस वीडियो पर यूजर्स के साथ सेलेब्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट
अभिनेत्री गौहर खान ने फराह खान के पोस्ट पर कमेंट किया, 'वंडरफुल', वहीं एक प्रशंसक ने चुटकी लेते हुए लिखा, "आपके पति भरेंगे बिल", इसी तरह से दूसरे ने लिखा, 'पूरा आपके लिए खुला है फराह मैम, तो डांस हो जाए।' इसी तरह से एक अन्य ने प्रतिक्रिया दी, 'कुर्सियां भी मस्त हैं खाकर सो जाओ।' वहीं कई प्रशंसक फराह के स्वभाव की तारीफ भी करते दिखाई दिए।