{"_id":"68f07d0e3bda49655c05e273","slug":"farah-khan-kunder-video-post-from-toronto-famous-niagara-falls-2025-10-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'बिल्कुल जादुई है', टोरंटो में फराह खान ने किए हैरतअंगेज कारनामे; नियाग्रा फॉल्स के खूबसूरत नजारे से हुआ प्यार","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
'बिल्कुल जादुई है', टोरंटो में फराह खान ने किए हैरतअंगेज कारनामे; नियाग्रा फॉल्स के खूबसूरत नजारे से हुआ प्यार
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Thu, 16 Oct 2025 10:35 AM IST
विज्ञापन
सार
Farah Khan: बॉलीवुड निर्माता-निर्देशक और बेहतरीन कोरियोग्राफर फराह खान ने आज अपने सोशल मीडिया हैंडल पर टोरंटो से नियाग्रा फॉल्स का खूबसूरत नजारा शेयर किया है। इस वीडियो में वह जमकर मस्ती करती नजर आ रही हैं।

फराह खान
- फोटो : इंस्टाग्राम@farahkhankunder
विज्ञापन
विस्तार
फराह खान कुंदर इन दिनों टोरंटो में हैं। फराह वहां पर 'नियाग्रा फॉल्स' का लुत्फ उठा रही हैं। फराह ने आज सोशल मीडिया हैंडल पर एक शानदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह हैरतअंगेज कारनामे करती नजर आ रही हैं।

Trending Videos
फराह खान का पोस्ट
फराह ने आज अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर टोरंटो के नियाग्रा फॉल्स से एक खास वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में फराह जमकर मस्ती करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो के साथ फराह ने कैप्शन में लिखा, 'टोरंटो में हो तो नियाग्रा फॉल्स जरूर देखें। आश्चर्य होने के लिए तैयार रहें @niagaraparks एक नया आकर्षण है, जो बिल्कुल जादुई है। प्यार में पड़ो @niagaracruises'। वैसे फराह के इस वीडियो में उनके कुक दिलीप नजर नहीं आए, जिन्हें फैंस ने खूब मिस किया।
फराह ने आज अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर टोरंटो के नियाग्रा फॉल्स से एक खास वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में फराह जमकर मस्ती करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो के साथ फराह ने कैप्शन में लिखा, 'टोरंटो में हो तो नियाग्रा फॉल्स जरूर देखें। आश्चर्य होने के लिए तैयार रहें @niagaraparks एक नया आकर्षण है, जो बिल्कुल जादुई है। प्यार में पड़ो @niagaracruises'। वैसे फराह के इस वीडियो में उनके कुक दिलीप नजर नहीं आए, जिन्हें फैंस ने खूब मिस किया।
View this post on Instagram
विज्ञापन
विज्ञापन
क्यों प्रसिद्ध है नियाग्रा फॉल्स
नियाग्रा फॉल्स संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा की सीमा पर स्थित एक विश्व-प्रसिद्ध झरना है, जो नियाग्रा नदी पर बना है। यह तीन झरनों से मिलकर बना है- हॉर्सशू फॉल्स (जो कनाडा की तरफ है), अमेरिकन फॉल्स और ब्राइडल वेल फॉल्स (जो अमेरिकन फॉल्स के पास है)।
यह भी पढ़ें: स्मृति ईरानी ने साक्षी पर लुटाया प्यार, टीवी की आइकॉनिक बहू तुलसी-पार्वती की बॉन्डिंग देख फैंस बोले- 'लीजेंड'
नियाग्रा फॉल्स संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा की सीमा पर स्थित एक विश्व-प्रसिद्ध झरना है, जो नियाग्रा नदी पर बना है। यह तीन झरनों से मिलकर बना है- हॉर्सशू फॉल्स (जो कनाडा की तरफ है), अमेरिकन फॉल्स और ब्राइडल वेल फॉल्स (जो अमेरिकन फॉल्स के पास है)।
यह भी पढ़ें: स्मृति ईरानी ने साक्षी पर लुटाया प्यार, टीवी की आइकॉनिक बहू तुलसी-पार्वती की बॉन्डिंग देख फैंस बोले- 'लीजेंड'
फराह खान का वर्कफ्रंट
फराह खान कई प्रोजेक्ट में शामिल हैं, जिनमें 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' शो की मेजबानी करना, एक फूड व्लॉग चलाना और कुछ फिल्मों के लिए कोरियोग्राफी करना शामिल है। वह एक फिल्म निर्देशक और कोरियोग्राफर के रूप में भी जानी जाती हैं। उन्हें कई टीवी शोज में जज के रूप में भी दिखाई दे चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: 'सच्ची ड्रीम गर्ल...' सायरा बानो ने हेमा मालिनी को दी जन्मदिन की बधाई, दिलीप कुमार के साथ शेयर की खास तस्वीर
फराह खान कई प्रोजेक्ट में शामिल हैं, जिनमें 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' शो की मेजबानी करना, एक फूड व्लॉग चलाना और कुछ फिल्मों के लिए कोरियोग्राफी करना शामिल है। वह एक फिल्म निर्देशक और कोरियोग्राफर के रूप में भी जानी जाती हैं। उन्हें कई टीवी शोज में जज के रूप में भी दिखाई दे चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: 'सच्ची ड्रीम गर्ल...' सायरा बानो ने हेमा मालिनी को दी जन्मदिन की बधाई, दिलीप कुमार के साथ शेयर की खास तस्वीर