इस निर्देशक की सलाह पर एआर रहमान ने सीखी हिंदी, बोले- 'हिंदी में डब तमिल सॉन्ग सुनकर शर्म महसूस होने लगी थी'
A R Rahman On Hindi language: एआर रहमान का संगीत किसी जादू से कम नहीं। उन्होंने अलग-अलग भाषाओं के सिनेमा में अपनी यह प्रतिभा दिखाई है। इतना नही नहीं, भाषा बाधा न बने, इसके लिए उन्होंने हिंदी भाषा भी सीखी।
विस्तार
मशहूर सिंगर-म्यूजिशियन एआर रहमान ने कई भाषाओं में संगीत दिया है। बॉलीवुड की कई चर्चित फिल्मों को भी उन्होंने अपने संगीत से सजाया है। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने का फैसला क्यों किया? साथ ही अपने हिंदी भाषा सीखने के फैसले पर भी बात की। उन्होंने एक निर्देशक के सुझाव पर हिंदी सीखी।
इस वजह से महसूस हुई शर्मिंदगी
एआर रहमान ने राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'रंगीला' से बॉलीवुड में शुरुआत की, जिसमें आमिर खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी। एआर रहमान के मुताबिक उन्होंने इसके लिए हिंदी सीखी। श्रुति हासन द्वारा होस्ट किए गए एनडीटीवी के साथ एक इंटरव्यू में एआर रहमान ने बताया कि उन्हें अपने तमिल गानों को हिंदी में डब करके शाब्दिक अनुवाद के साथ सुनने में शर्मिंदगी महसूस हुई।
हिंदी फिल्मों पर फोकस किया
एआर रहमान के मुताबिक, 'हर भाषा की एक आभा होती है। जब मेरी 'दिल से' और 'रोजा' जैसी फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन किया तो लोगों ने तमिल गानों का शाब्दिक अनुवाद करना शुरू कर दिया। मेरे लिए यह अपमानजनक था कि लोग खराब टिप्पणी करने लगे थे। कहने लगे थे कि हिंदी के ये बोल बेकार हैं, इससे बेहतर है कि हम गाने का तमिल वर्जन सुनना पसंद करेंगे'। एआर रहमान ने आगे कहा कि यह स्थिति तब पैदा हुई जब तीनों भाषाओं की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही थीं। उन्होंने कहा, 'लोगों ने पैसा देखा। तभी मैंने डब की बजाय ज्यादा हिंदी फिल्मों पर फोकस करना शुरू किया'। संगीतकार ने आगे कहा कि इंडस्ट्री में कई वर्षों तक काम करने के बाद उन्हें इस बात का एहसास हुआ।
सुभाष घई की सलाह को लिया गंभीरता से
उन्होंने कहा, 'मैंने कुरान से थोड़ी अरबी भी सीखी। 1994 से 1997 के बीच मैंने कुरान शरीफ को पढ़ने में समय बिताया'। इसके अलावा एआर रहमान ने याद किया कि उन्हें हिंदी सीखने का सुझाव निर्माता सुभाष घई ने दिया था। सुभाष घई ने एआर रहमान को सर्वाइव करने के लिए हिंदी सीखने की सलाह दी। एआर रहमान ने इसे खूबसूरत सलाह माना। उन्होंने कहा, 'मैंने इसे गंभीरता से लिया और हिंदी और उर्दू सीखी'। उनका कहना है कि दुनियाभर के हिंदी दर्शकों ने उन्हें खूब प्यार दिया है। अब उन्हें पंजाबी भाषा भी बहुत पसंद है। एआर रहमान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे नितेश तिवारी की अगली फिल्म 'रामायण' के लिए हॉलीवुड के दिग्गज हंस जिमर के साथ मिलकर म्यूजिक दे रहे हैं।