सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   filmmaker Subhash Ghai advice A R Rahman about learning Hindi for his own survival singer reveals

इस निर्देशक की सलाह पर एआर रहमान ने सीखी हिंदी,  बोले- 'हिंदी में डब तमिल सॉन्ग सुनकर शर्म महसूस होने लगी थी'

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Mon, 13 Oct 2025 06:40 PM IST
विज्ञापन
सार

A R Rahman On Hindi language: एआर रहमान का संगीत किसी जादू से कम नहीं। उन्होंने अलग-अलग भाषाओं के सिनेमा में अपनी यह प्रतिभा दिखाई है। इतना नही नहीं, भाषा बाधा न बने, इसके लिए उन्होंने हिंदी भाषा भी सीखी।

filmmaker Subhash Ghai advice A R Rahman about learning Hindi for his own survival singer reveals
एआर रहमान - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मशहूर सिंगर-म्यूजिशियन एआर रहमान ने कई भाषाओं में संगीत दिया है। बॉलीवुड की कई चर्चित फिल्मों को भी उन्होंने अपने संगीत से सजाया है। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने का फैसला क्यों किया? साथ ही अपने हिंदी भाषा सीखने के फैसले पर भी बात की। उन्होंने एक निर्देशक के सुझाव पर हिंदी सीखी।

Trending Videos

इस वजह से महसूस हुई शर्मिंदगी
एआर रहमान ने राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'रंगीला' से बॉलीवुड में शुरुआत की, जिसमें आमिर खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी। एआर रहमान के मुताबिक उन्होंने इसके लिए हिंदी सीखी। श्रुति हासन द्वारा होस्ट किए गए एनडीटीवी के साथ एक इंटरव्यू में एआर रहमान ने बताया कि उन्हें अपने तमिल गानों को हिंदी में डब करके शाब्दिक अनुवाद के साथ सुनने में शर्मिंदगी महसूस हुई।

विज्ञापन
विज्ञापन

हिंदी फिल्मों पर फोकस किया
एआर रहमान के मुताबिक, 'हर भाषा की एक आभा होती है। जब मेरी 'दिल से' और 'रोजा' जैसी फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन किया तो लोगों ने तमिल गानों का शाब्दिक अनुवाद करना शुरू कर दिया। मेरे लिए यह अपमानजनक था कि लोग खराब टिप्पणी करने लगे थे। कहने लगे थे कि हिंदी के ये बोल बेकार हैं, इससे बेहतर है कि हम गाने का तमिल वर्जन सुनना पसंद करेंगे'। एआर रहमान ने आगे कहा कि यह स्थिति तब पैदा हुई जब तीनों भाषाओं की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही थीं। उन्होंने कहा, 'लोगों ने पैसा देखा। तभी मैंने डब की बजाय ज्यादा हिंदी फिल्मों पर फोकस करना शुरू किया'। संगीतकार ने आगे कहा कि इंडस्ट्री में कई वर्षों तक काम करने के बाद उन्हें इस बात का एहसास हुआ।

सुभाष घई की सलाह को लिया गंभीरता से
उन्होंने कहा, 'मैंने कुरान से थोड़ी अरबी भी सीखी। 1994 से 1997 के बीच मैंने कुरान शरीफ को पढ़ने में समय बिताया'। इसके अलावा एआर रहमान ने याद किया कि उन्हें हिंदी सीखने का सुझाव निर्माता सुभाष घई ने दिया था। सुभाष घई ने एआर रहमान को सर्वाइव करने के लिए हिंदी सीखने की सलाह दी। एआर रहमान ने इसे खूबसूरत सलाह माना। उन्होंने कहा, 'मैंने इसे गंभीरता से लिया और हिंदी और उर्दू सीखी'। उनका कहना है कि दुनियाभर के हिंदी दर्शकों ने उन्हें खूब प्यार दिया है। अब उन्हें पंजाबी भाषा भी बहुत पसंद है। एआर रहमान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे नितेश तिवारी की अगली फिल्म 'रामायण' के लिए हॉलीवुड के दिग्गज हंस जिमर के साथ मिलकर म्यूजिक दे रहे हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed