सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Govinda Sunita Ahuja Love Story actor Said I was Afraid To Date Her For Being Called Child Molester

Govinda: 15 साल की सुनीता को डेट करने से डरते थे गोविंदा, बोले- लग सकता था चाइल्ड मोलेस्टर का आरोप

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति वर्मा Updated Thu, 09 Mar 2023 11:15 AM IST
विज्ञापन
सार

गोविंदा ने सुनीता को लेकर कहा कि वह उनहें डेट करने से डरते थे, वह उस वक्त महज 15 साल की थीं और मैं 21 का था। उन्हें डर था कहीं कोई चाइल्ड मोलेस्टर न कह दे।

Govinda Sunita Ahuja Love Story actor Said I was Afraid To Date Her For Being Called Child Molester
Govinda Sunita Ahuja - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड एक्टर ने अपनी पत्नी सुनीता आहूजा संग पहली मुलाकात को लेकर बात की है। साथ ही उन्होंने अपने रिश्ते की शुरुआत को लेकर भी बात की है। उन्होंने इस दौरान बताया कि सुनीता ने किस तरह से उन्हें अपने किसी रिश्तेदार के चैलेंज करने पर इंप्रेस करने के लिए पहला कदम उठाया था। उन्होंने बताया कि सुनीता को एक साल से ज्यादा का वक्त लगा था, उन्हें इंप्रेस करने में। एक्टर ने अपनी पहली मुलाकात को भी याद किया और बताया कि वह उसके साथ रिश्ते में आने से डरते थे क्योंकि वह उस वक्त महज 15 साल की थीं। 

loader
Trending Videos

Govinda Sunita Ahuja Love Story actor Said I was Afraid To Date Her For Being Called Child Molester
Govinda Sunita Ahuja - फोटो : social media

सुनीता को डेट करने से डरते थे गोविंदा
एक्टर ने अपनी पहली मुलाकात को लेकर कहा कि यह इतनी ज्यादा छोटी और मॉर्डन थीं तो मैं डर रहा था कि आज की तारीख में इस उम्र में लोग प्यार करने लगेंगे तो उन्हें चाइल्ड मोलेस्टर कहेंगे। उन्होंने कहा कि वह 15 साल की थीं और  मैं 21 साल का था। तो बहुत छोटे थे हम। उन्होंने बताया कि मैंने कहा कि आप बहुत छोटी हैं, पता है कि आप क्या कह रही हो? जिसपर सुनीता ने जवाब दिया कि हां मुझे सब पता है और आई लव यू। उन्होंने आगे कहा कि मुझे ऐसा लगा कि ये बहुत छोटी है यार, ये क्या कह रही है।

Sushant Singh: कहां हैं 'सावधान इंडिया' के होस्ट सुशांत सिंह? इस सीरीज में आखिरी बार आए थे नजर

विज्ञापन
विज्ञापन

Govinda Sunita Ahuja Love Story actor Said I was Afraid To Date Her For Being Called Child Molester
Govinda Sunita Ahuja - फोटो : social media

गाड़ी में मिलाया था पहली बार हाथ
गोविंदा ने आगे बताया कि कैसे उन दोनों ने एक फिल्म के मुहूर्त में एक दूसरे के साथ डांस करना शुरू कर दिया था और कैसे वह हमेशा शादियों और कई इवेंट में ऐसा करते थे। उन्होंने पहली मुलाकात को लेकर कहा कि एक फंक्शन में साथ जाने के बाद पहली बार जब उन्होंने हाथ मिलाया, तो गोविंदा ने कहा कि हम गाड़ी में थे, और इनका हाथ मेरे हाथ पर टच हो गया। उसके बाद मुझे महसूस हुआ कि यह हाथ हटा ही नहीं रही है। फिर इसने पकड़ लिया हाथ, मैंने कहा हाय, अब इसका हाथ मैं छुड़वाता तो बहुत अजीब लगता। मैंने सोचा पंजाबी आदमी हूं, हाथ पकड़ लिया तो चलो पकड़ ही लेते हैं। इसी बीच सुनीता ने कहा यह पहली बार था,जब हमने एक दूसरे को छुआ था। गाड़ी में रोमांस शुरू हुआ और उसी गाड़ी में पहली बार हम लोगों ने प्यार का इजहार किया था। 

अमिताभ बच्चन से लेकर अजय देवगन तक प्राइवेट जेट के मालिक हैं ये सुपरस्टार

Govinda Sunita Ahuja Love Story actor Said I was Afraid To Date Her For Being Called Child Molester
Govinda Sunita Ahuja - फोटो : social media

यशवर्धन जल्द करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू
आपको बता दें कि सुनीता गोविंदा के मामा की पत्नी यानी उनकी मामी की बहन थीं। गोविंदा और सुनीता ने 11 मार्च 1987 को शादी की थी। उस वक्त गोविंदा 24 साल के थे, और सुनीता 18 साल की थीं। गोविंदा और सुनीता के दो बच्चे हैं, जिसमें से बेटे का नाम है यशवर्धन आहूजा और बेटी का नाम है टीना आहूजा। गोविंदा ने बताया कि वह इस साल बेटे यशवर्धन को लॉन्च करने जा रहे हैं। कोविड के कारण यशवर्धन के बॉलीवुड करियर की शुरुआत में देरी हो गई थी। उन्होंने कहा कि वह कुछ लोगों से बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें अच्छे प्रोडक्शन हाउस और अच्छी कहानी चाहिए, क्योंकि यह उनकी पहली फिल्म होगी। उन्होंने कहा कि मेरा बेटा डेब्यू के लिए तैयार है और वह बॉडी बना रहा है और एक्टिंग, डांस और बाकी कामों में भी व्यस्त हैं। 

Bollywood: इन अभिनेताओं को डेब्यू के बाद बताया गया था अगला सुपरस्टार, आज तक कर रहे हैं फिल्मों में संघर्ष

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed