{"_id":"618b7a0a01342040cd4da741","slug":"hrithik-roshan-posts-a-tweet-wishing-devotees-on-occasion-of-chhath-puja","type":"story","status":"publish","title_hn":"Social Media: ऋतिक रोशन ने छठ महापर्व पर दी श्रद्धालुओं को बधाई, वायरल हुआ ट्वीट","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Social Media: ऋतिक रोशन ने छठ महापर्व पर दी श्रद्धालुओं को बधाई, वायरल हुआ ट्वीट
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रतिभा सारस्वत
Updated Wed, 10 Nov 2021 01:21 PM IST
विज्ञापन
ऋतिक रोशन
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
देशभर में आज छठ महापर्व को मनाया जा रहा है। चार दिन की इस पूजा का आज तीसरा दिन है और व्रती सूर्य और उनकी बहन छठी मईया की पूजा कर रहे हैं। इस मौके पर बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर तमाम फैंस को छठ पर्व की बधाई दी है। दरअसल साल 2019 में आई ऋतिक रोशन फिल्म सुपर 30 के बाद से हर साल वह श्रद्धालुओं को छठ पर बधाई देना नहीं भूलते हैं।
Trending Videos
देशवासियों को छठ पूजा की शुभकामना देते हुए रितिक ने लिखा 'छठ पूजा के महापर्व पर, सभी को..मेरी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं'
छठ पूजा के महापर्व पर, सभी को मेरी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं… 🙏🏻
— Hrithik Roshan (@iHrithik) November 10, 2021
विज्ञापन
विज्ञापन
ये पहला मौका नहीं है जब ऋतिक रोशन छठ पर लोगों बढाई दे रहे हों। फिल्म सुपर 30 की शूटिंग के दौरान उन्होंने आनंद का किरदार निभाया था और बारीकी से बिहार की परंपरा और रीति रिवाज को समझा। इसी दौरान उन्हें करीब से छठ पूजा और उसकी महिमा के बारे में जानने का मौका मिला। तब से वह हर साल छठ पूजा पर लोगों को बधाई देते हैं।
ऋतिक की आने वाली फिल्में
ऋतिक जल्द ही कृष 4 में एक्शन करते नजर आएंगे। इसके साथ ही वह फिल्म फाइटर में दीपिका पादुकोण के साथ दिखेंगे। इस मूवी में दोनों बेहतरीन एक्शन करते दिखाई देंगे। वहीं ऋतिक और दीपिका पहली बार एक साथ किसी फिल्म में स्क्रीन शेयर करेंगे।