{"_id":"63975d91304f6c7e56724ed6","slug":"hrithik-roshan-reveals-traumatic-childhood-says-suffered-from-physical-and-mental-health-issues","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hrithik Roshan: काफी मुश्किलों भरा रहा ऋतिक रोशन का बचपन? बोले-अपनी हालत पर रोता रहता था","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Hrithik Roshan: काफी मुश्किलों भरा रहा ऋतिक रोशन का बचपन? बोले-अपनी हालत पर रोता रहता था
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Mon, 12 Dec 2022 10:28 PM IST
विज्ञापन
सार
बातचीत के दौरान ऋतिक रोशन ने कहा कि उनका बचपन कई दिक्कतों के बीच बीता है। वो उनकी जिंदगी के सबसे मुश्किल दिन थे।
Hrithik Roshan
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
अभिनेता ऋतिक रोशन के दीवानों की कमी नहीं है। अभिनय, लुक, डांस से लेकर हर उनका हर अंदाज फैंस को पसंद आता है। ऋतिक बॉलीवुड घराने से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता राकेश रोशन खुद एक्टर और डायरेक्टर हैं। अक्सर लोग सोचते हैं कि स्टारकिड होने के चलते ऋतिक को ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ा होगा। लेकिन, ऋतिक रोशन का कहना है कि अपनी निजी जिंदगी में उन्होंने काफी दिक्कतें झेली हैं। खासकर उनका बचपन काफी मुश्किलों भरा था। उनमें आत्मविश्वास की बेहद कमी रही। इसकी वजह थी एक्टर की शारीरिक-मानसिक सेहत। खुद ऋतिक ने हाल ही में एक बातचीत के दौरान इस बारे में बातें साझा की हैं।
Trending Videos
एक मीडिया बातचीत के दौरान ऋतिक ने कहा कि बचपन में उन्हें खुद पर भरोसा नहीं था। वह कई मानसिक और शारीरिक समस्याओं से जूझे हैं। ऋतिक ने अपने ट्रॉमेटिक बचपन के बारे में बात करते हुए बताया कि उनका बचपन कुछ खास नहीं बीता है। ऋतिक को बचपन में कई तरह की समस्याओं ने घेर लिया था। ऋतिक ने उस दौर को दर्दनाक कहा। ऋतिक का कहना है, 'मैं बचपन में हकलाता था, जिसकी वजह से स्कूल के बच्चे काफी चिढ़ाया करते थे। मैं खुद पर भरोसा खो बैठा था।' ऋतिक का कहना है कि इसकी वजह से उनका कोई दोस्त नहीं था, गर्लफ्रेंड तो दूर की बात है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Filmy Wrap: नोरा ने जैकलीन पर किया केस और उर्फी पर फिर लगा अश्लीलता फैलाने का आरोप, पढ़ें मनोरंजन की 10 खबरें
बातचीत के दौरान ऋतिक रोशन ने कहा कि उनका बचपन कई दिक्कतों के बीच बीता है। वह अक्सर घर आकर रोते रहते थे। ऋतिक ने बताया कि वो दिन उनकी जिंदगी के सबसे मुश्किल दिन थे। आगे बात करते हुए एक्टर ने बताया कि इससे भी ज्यादा बुरा ये था कि डॉक्टर्स ने उन्हें डांस करने से मना कर दिया था। डॉक्टर्स ने ये तक कहा था कि 'आप एक्टर नहीं बन सकते हो। कभी डांस नहीं कर सकते।' दरअसल, ऋतिक को रीढ़ की हड्डी की भी दिक्कते हैं।
Bollywood: सैफ-करीना से लेकर निक-प्रियंका तक, बॉलीवुड के इन मशहूर जोड़ों को एज गैप की वजह से होना पड़ा ट्रोल
उन दिनों को याद करते हुए ऋतिक ने बताया कि 'उससे बुरा कुछ नहीं था। कई महीनों तक मैं ऐसा ही था, लेकिन फिर किसी तरह इन सब बेकार की सोच से बाहर आया। दिन बीतने के साथ और मजबूत बना। मुझे एक्टर बनना था, इसलिए मैंने अपने मेंटल और फिजिकल हेल्थ पर काम किया।' आखिरकार कड़ी मेहनत और लगन के दम पर ऋतिक ने अपना सपना सच कर दिखाया। आज वह एक सफल एक्टर हैं। उनके फैंस सिर्फ देश ही नहीं, दुनियाभर में हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक बीते दिनों सैफ अली खान के साथ 'विक्रम वेधा' में नजर आए। इन दिनों वह सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'फाइटर' में बिजी हैं।
Amitabh Bachchan: खत्म होने जा रहा है 'केबीसी 14', ब्लॉग के जरिए अमिताभ बच्चन ने दी जानकारी