सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   hrithik roshan solo at cousin wedding saba azad shares a picture from hospital update

अस्पताल में भर्ती हुईं ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद, कजिन की शादी में अकेले पहुंचे अभिनेता

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Wed, 24 Dec 2025 08:07 AM IST
विज्ञापन
सार

Saba Azad Hospitalised: बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद अस्पताल में भर्ती हो गई हैं। उन्होंने अस्पताल से तस्वीर साझा करते हुए क्या कुछ लिखा है, चलिए आपको बताते हैं।

hrithik roshan solo at cousin wedding saba azad shares a picture from hospital update
सबा आजाद - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन हाल ही में अपने कजिन ईशान रोशन की शादी में नजर आए, लेकिन इस बार उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद नजर नहीं आईं। आमतौर पर हर फैमिली फंक्शन और इवेंट में साथ दिखने वाला यह कपल इस शादी में अलग-अलग वजहों से चर्चा में आ गया। ऋतिक जहां शादी समारोह में सोलो अपीयरेंस को लेकर सुर्खियों में रहे, वहीं सबा आजाद ने अब सोशल मीडिया पर अस्पताल के बेड से अपनी एक तस्वीर साझा कर अपनी गैरमौजूदगी की वजह साफ कर दी। हालांकि उन्होंने कहा है कि वो भाई की शादी मिस करने वाली थीं लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
Trending Videos


सबा ने अस्पताल से साझा की तस्वीर
सबा आजाद ने अस्पताल के बेड से तस्वीर साझा करते हुए बताया कि वह अचानक बीमार पड़ गई थीं और हालत ऐसी हो गई कि वह अपने भाई की शादी तक मिस करने वाली थीं। उनकी पोस्ट से यह साफ था कि तबीयत अचानक बिगड़ने के कारण उन्हें इलाज कराना पड़ा, लेकिन अब वह पहले से बेहतर महसूस कर रही हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन




बेटों के साथ नजर आए ऋतिक
दूसरी ओर, ऋतिक रोशन मुंबई में आयोजित इस पारिवारिक शादी में पारंपरिक अंदाज में पहुंचे। जैसे ही वह अपनी कार से उतरे, कैमरों की फ्लैश लाइट्स उनकी ओर घूम गईं। सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक में ऋतिक ने सबका ध्यान खींचा। ऋतिक के साथ उनके दोनों बेटे नजर आए। 

यह खबर भी पढ़ें: धुरंधर' और 'अवतार- फायर एंड ऐश' ने बॉक्स ऑफिस पर बनाई पकड़, जानें बाकी फिल्मों का कलेक्शन

ऋतिक और सबा का रिलेशनशिप
ऋतिक और सबा बॉलीवुड के उन कपल्स में गिने जाते हैं, जो अपनी रिलेशनशिप को दिखावे से दूर रखते हैं। दोनों ने साल 2022 में अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था और तब से कई इवेंट्स, कॉन्सर्ट्स और फैमिली गेदरिंग्स में साथ नजर आते रहे हैं। जहां ऋतिक हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं, वहीं सबा एक्टर होने के साथ-साथ सिंगर और थिएटर आर्टिस्ट भी हैं। अपने बैंड के जरिए उन्होंने म्यूजिक की दुनिया में अलग पहचान बनाई है।

कई बार तारीफ कर चुके हैं ऋतिक
इस कपल को अक्सर इसलिए भी सराहा जाता है क्योंकि दोनों एक-दूसरे की क्रिएटिविटी और इंडिविजुअलिटी का खुलकर सम्मान करते हैं। ऋतिक कई बार सबा की कला और सोच की तारीफ कर चुके हैं, जबकि सबा अपनी बेबाक और अनफिल्टर्ड राय के लिए जानी जाती हैं। यही वजह है कि फैंस उन्हें एक मॉडर्न और बैलेंस्ड बॉलीवुड जोड़ी के तौर पर देखते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed