{"_id":"67414e21b01960542207ced5","slug":"iffi-2024-screening-of-subhash-ghai-gandhi-ek-vichar-director-shares-his-thoughts-about-the-documentary-2024-11-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IFFI: इफ्फी में दिखी सुभाष घई की 'गांधी एक विचार', 30 मिनट की डॉक्यूमेंट्री को लेकर निर्देशक ने रखी अपनी बात","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
IFFI: इफ्फी में दिखी सुभाष घई की 'गांधी एक विचार', 30 मिनट की डॉक्यूमेंट्री को लेकर निर्देशक ने रखी अपनी बात
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: तनु चतुर्वेदी
Updated Sat, 23 Nov 2024 09:08 AM IST
विज्ञापन
सार
इफ्फी गोवा में सुभाष घई की डाक्यूमेंट्री 'गांधी एक विचार' की स्क्रीनिंग हुई। इस फिल्म को लेकर निर्देशक ने अपने विचार साझा किए हैं।
सुभाष घई
- फोटो : इंस्टाग्राम @subhashghai1
विज्ञापन
विस्तार
इफ्फी गोवा के 55वें समारोह में कई तरह की फिल्में दिखाई जा रही है। सुभाष घई ने फिल्म 'गांधी: एक विचार' को लेकर अपनी बातें कही हैं। उन्होंने बताया कि वे अपनी फिल्म के महोत्सव में दिखाए जाने को लेकर कितने उत्साहित हैं।
Trending Videos
सुभाष घई
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
इफ्फी में दिखी सुभाष घई की 'गांधी एक विचार'
सुभाष घई ने कहा, मुझे खुशी है इफ्फी गोवा में फिल्म 'गांधी: एक दृष्टिकोण' दिखाई गई। उन्होंने कहा कि उनकी 30 मिनट की, जिसे वे डाकू ड्रामा कहते हैं। उसकी सरहना हुई। गांधी फिल्म जो मैंने बनाई है, वो मैंने एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते बनाई है। मैंने कमर्शियल सिनेमा के नाम से नहीं बनाई है। ये फिल्म हर बच्चे को देखनी चाहिए। आज की पीढ़ी और एक बड़ी पीढ़ी के बीच गांधी को लेकर मतभेद हो गए हैं। गांधी को महात्मा गांधी कहते थे। अब गांधी को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
सुभाष घई ने कहा, मुझे खुशी है इफ्फी गोवा में फिल्म 'गांधी: एक दृष्टिकोण' दिखाई गई। उन्होंने कहा कि उनकी 30 मिनट की, जिसे वे डाकू ड्रामा कहते हैं। उसकी सरहना हुई। गांधी फिल्म जो मैंने बनाई है, वो मैंने एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते बनाई है। मैंने कमर्शियल सिनेमा के नाम से नहीं बनाई है। ये फिल्म हर बच्चे को देखनी चाहिए। आज की पीढ़ी और एक बड़ी पीढ़ी के बीच गांधी को लेकर मतभेद हो गए हैं। गांधी को महात्मा गांधी कहते थे। अब गांधी को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुभाष घई
- फोटो : यूट्यूब
डाक्यूमेंट्री को लेकर बोले सुभाष
उन्होंने कहा कि उन्होंने समझा कि ये फिल्म बनाना जरूरी है। एक बेटा अपने परिवार से पूछता है कि मुझे गांधी पसंद नहीं है। इस पर बेटा गांधी को लेकर सवाल करते हैं। ऐसे में वे उन 8-10 सवालों का जवाब देते हैं, जो भी गांधी को लेकर शक है। उस बारे में मैंने फिल्म में कई सारी रिसर्च करनी पड़ी। गांधी को लेकर मेरा दृष्टिकोण और आपका दृष्टिकोण अलग है, जिसे मैंने फिल्म में दिखाया है।
उन्होंने कहा कि उन्होंने समझा कि ये फिल्म बनाना जरूरी है। एक बेटा अपने परिवार से पूछता है कि मुझे गांधी पसंद नहीं है। इस पर बेटा गांधी को लेकर सवाल करते हैं। ऐसे में वे उन 8-10 सवालों का जवाब देते हैं, जो भी गांधी को लेकर शक है। उस बारे में मैंने फिल्म में कई सारी रिसर्च करनी पड़ी। गांधी को लेकर मेरा दृष्टिकोण और आपका दृष्टिकोण अलग है, जिसे मैंने फिल्म में दिखाया है।
गोवा में हो रहा है 55वां इफ्फी
बता दें भारत का 55वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह यानी कि इफ्फी (IFFI) गोवा में आयोजित किया गया है। इसका आगाज बुधवार 20 नवंबर से गोवा में हो गया है। इस साल इफ्फी में 19 फिल्मों के अंतर्राष्ट्रीय प्रीमियर, 43 फिल्मों के एशियाई प्रीमियर और 109 फिल्मों के भारतीय प्रीमियर प्रस्तावित हैं। इसी फिल्म महोत्सव में सुभाष घई की फिल्म को दिखाया गया।
बता दें भारत का 55वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह यानी कि इफ्फी (IFFI) गोवा में आयोजित किया गया है। इसका आगाज बुधवार 20 नवंबर से गोवा में हो गया है। इस साल इफ्फी में 19 फिल्मों के अंतर्राष्ट्रीय प्रीमियर, 43 फिल्मों के एशियाई प्रीमियर और 109 फिल्मों के भारतीय प्रीमियर प्रस्तावित हैं। इसी फिल्म महोत्सव में सुभाष घई की फिल्म को दिखाया गया।