‘मैं धुरंधर जैसी फिल्म नहीं बनाऊंगा’, ‘इक्कीस’ के निर्देशक श्रीराम राघवन ने क्यों कही ये बात; बोले- हम अलग…
Sriram Raghavan On Dhurandhar: श्रीराम राघवन की आगामी फिल्म ‘इक्कीस’ अपनी रिलीज से पहले ही चर्चाओं में है। फिल्म के सामने रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ की चुनौती होगी। अब श्रीराम राघवन ने ‘धुरंधर’ को लेकर बड़ी बात कही है। जानिए उन्होंने क्यों इस तरह की फिल्म बनाने से किया इंकार…
विस्तार
निर्देशक श्रीराम राघवन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘इक्कीस’ को लेकर चर्चाओं में हैं। ‘इक्कीस’ एक वॉर ड्रामा है, जो 1 जनवरी को नए साल के मौके पर रिलीज हो रही है। ये पहली बार है जब श्रीराम राघवन कोई वॉर ड्रामा फिल्म लेकर आ रहे हैं। इससे पहले वो एक्शन-थ्रिलर या स्पाई-थ्रिलर जैसी फिल्में बना चुके हैं। ऐसे में अब स्पाई-थ्रिलर ‘धुरंधर’ के बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के बाद श्रीराम राघवन ने ‘धुरंधर’ को लेकर बात की। जानिए आखिर क्यों उन्होंने कहा कि ‘धुरंधर’ उनके टाइप की फिल्म नहीं है…
‘धुरंधर’ एक अलग तरह की फिल्म है
द हिंदू के साथ बातचीत के दौरान श्रीराम राघवन ने ‘इक्कीस’ और ‘धुरंधर’ को लेकर बात की। इस दौरान ‘धुरंधर’ की तुलना श्रीराम राघवन की स्पाई-थ्रिलर ‘एजेंट विनोद’ से किए जाने पर निर्देशक ने कहा कि ‘धुरंधर’ एक बेहतरीन फिल्म है। इसमें शानदार अभिनय है, लेकिन यह हमारे तरह की फिल्म नहीं है। हमें समझना होगा कि हम एक अलग दौर में जी रहे हैं। ‘धुरंधर’ एक अलग तरह की फिल्म है। यह जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है और ऐसा होना भी चाहिए। लेकिन यही एकमात्र प्रारूप नहीं है। अगर मैं इसे अपनाना शुरू कर दूं, तो यह सबसे बड़ी मूर्खता होगी।
आदित्य धर की तारीफ की
श्रीराम राघवन ने ‘धुरंधर’ की सफलता और निर्देशक आदित्य धर की भी तारीफ की। हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आदित्य धर की संवेदनशीलता और कला अलग ही तरह की है। मुझे उनकी फिल्में देखना पसंद भी है, लेकिन मैं ऐसी फिल्म नहीं बनाऊंगा।
बॉक्स ऑफिस पर छाई है ‘धुरंधर’
‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन कर रही है। बॉक्स ऑफिस पर 25 दिनों से ज्यादा का समय बिता चुकी ‘धुरंधर’ अब तक भारत में 700 करोड़ से भी अधिक की कमाई कर चुकी है। जबकि फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी एक हजार करोड़ से ऊपर हो चुका है।
1 जनवरी को रिलीज होगी ‘इक्कीस’
श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित ‘इक्कीस’ कल यानी 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह फिल्म भारत के सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है, जो सिर्फ 21 साल की उम्र में युद्ध में शहीद हो गए। फिल्म में अगस्त्य नंदा पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। जबकि यह दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म भी है।