{"_id":"6954f330c410bbef560aa95b","slug":"ikkis-movie-runtime-cbfc-ua-certificate-dialogue-cut-war-drama-release-update-2025-12-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"सेंसर बोर्ड की कसौटी पर खरी उतरी ‘इक्कीस’, मिला UA सर्टिफिकेट; 15 सेकंड का डायलॉग क्यों हटाया गया?","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
सेंसर बोर्ड की कसौटी पर खरी उतरी ‘इक्कीस’, मिला UA सर्टिफिकेट; 15 सेकंड का डायलॉग क्यों हटाया गया?
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Wed, 31 Dec 2025 03:27 PM IST
विज्ञापन
सार
India-Pakistan Dialogue Removed From Ikkis: अगस्त्य नंदा की डेब्यू फिल्म 'इक्कीस' को सेसंर बोर्ड की तरफ से हरी झंडी मिल गई है। हालांकि फिल्म से भारत-पाकिस्तान को लेकर एक 15 सेकंड के डायलॉग को हटाया गया है।
फिल्म 'इक्कीस'
- फोटो : X
विज्ञापन
विस्तार
श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी मच अवेटेड वॉर ड्रामा फिल्म 'इक्कीस' अब रिलीज से पहले आखिरी पड़ाव पार कर चुकी है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने फिल्म को U/A (13+) सर्टिफिकेट दे दिया है। यानी अब 13 साल से ऊपर के दर्शक अभिभावकों की देखरेख में इस फिल्म को देख सकेंगे। हालांकि, सर्टिफिकेशन से पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कुछ अहम बदलाव भी करवाए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा चर्चा भारत-पाकिस्तान संबंधों पर आधारित 15 सेकंड के एक डायलॉग को हटाए जाने की हो रही है।
Trending Videos
फिल्म का कुल रनटाइम
'बॉलीवुड हंगामा' की रिपोर्ट के मुताबिक ‘इक्कीस’ का कुल रनटाइम लगभग 2 घंटे 27 मिनट तय किया गया है, जो यह संकेत देता है कि फिल्म में कहानी को विस्तार और भावनात्मक गहराई के साथ पेश किया गया है। यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि यह श्रीराम राघवन की पहली युद्ध आधारित फीचर फिल्म है। अब तक वह सस्पेंस और थ्रिलर सिनेमा के लिए पहचाने जाते रहे हैं, लेकिन इस बार उन्होंने देशभक्ति, बलिदान और मानवीय संवेदनाओं को केंद्र में रखा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह खबर भी पढ़ें: ‘दृश्यम 3’ के बाद अब ‘सेक्शन 375’ के लेखक ने अक्षय खन्ना पर लगाए आरोप, बोले- एडवांस लेने के बाद की दूसरी फिल्म
सेंसर बोर्ड ने क्यों चलायी कैंची?
सीबीएफसी ने फिल्म के कुछ हिस्सों को संवेदनशील मानते हुए उनमें बदलाव का निर्देश दिया। फिल्म के दूसरे हिस्से में भारत-पाकिस्तान के रिश्तों से जुड़ा एक संवाद पूरी तरह हटा दिया गया। माना जा रहा है कि मौजूदा सामाजिक और राजनीतिक संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया। इसके अलावा एक टैंक के नाम में भी बदलाव सुझाया गया है, ताकि किसी तरह का विवाद न खड़ा हो।
डिस्क्लेमर और क्रेडिट्स में भी हुए बदलाव
सेंसर बोर्ड ने फिल्म के ओपनिंग डिस्क्लेमर में पूना हॉर्स रेजिमेंट, कर्नल हनुत सिंह और टैंक क्रू के प्रति आभार व्यक्त करने को कहा। साथ ही योद्धाओं की तस्वीरें और एक इंट्रोडक्टरी वॉयसओवर जोड़ने का भी निर्देश दिया गया। एंड क्रेडिट्स में डिफेंस एक्सपर्ट की सलाह से जुड़े लेफ्टिनेंट जनरल की जानकारी को टेक्स्ट और वॉयसओवर के जरिए शामिल करने को कहा गया है। इसके अलावा शराब के ब्रांड नाम को ब्लर करने और एंटी-स्मोकिंग संदेश जोड़ने जैसे तकनीकी सुधार भी किए गए हैं।
फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट
‘इक्कीस’ भारत के सबसे युवा परम वीर चक्र विजेता मेजर अरुण खेतरपाल की शौर्यगाथा पर आधारित है, जिन्होंने महज 21 साल की उम्र में देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। इस फिल्म से अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा बड़े पर्दे पर कदम रख रहे हैं। वहीं दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र इस फिल्म में उनके पिता की भूमिका में नजर आएंगे, जिसे उनकी आखिरी फिल्म माना जा रहा है। जयदीप अहलावत, सिमर भाटिया और दिवंगत असरानी जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन