सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   nusrat bharucha mahakal darshan controversy maulana shahabuddin razvi statement

Nushrat Bharucha: नुसरत भरूचा के महाकाल दर्शन पर मचा बवाल, भड़के मौलाना शहाबुद्दीन; बोले- 'पूजा करके पाप किया’

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Wed, 31 Dec 2025 04:30 PM IST
विज्ञापन
सार

Nusrat Bharucha Visits Mahakal Temple Ujjain: बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा के महाकाल मंदिर में जाकर दर्शन करने को लेकर अब विवाद हो गया है। लेकिन इससे पहले भी एक्ट्रेस कई बार साफ कर चुकी हैं कि वो हिंदू धर्म को भी उतना ही मानती हैं जितना कि मुस्लिम धर्म को।

nusrat bharucha mahakal darshan controversy maulana shahabuddin razvi statement
नुसरत भरूचा और मौलाना - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा का हालिया उज्जैन दौरा और महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन अब एक बड़े विवाद का रूप ले चुका है। मंदिर में पूजा-अर्चना की तस्वीरें सामने आने के बाद बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे इस्लामी उसूलों के खिलाफ बताया। उनके बयान के बाद सोशल मीडिया से लेकर धार्मिक और राजनीतिक हलकों तक तीखी बहस शुरू हो गई है।

Trending Videos


नुसरत भरूचा पर भड़के मौलाना
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना रजवी ने कहा कि नुसरत भरूचा का मंदिर जाकर पूजा करना शरीयत के दायरे से बाहर है। उनके मुताबिक, इस्लाम में किसी अन्य धर्म की पूजा पद्धति अपनाने की इजाजत नहीं है। उन्होंने अभिनेत्री से सार्वजनिक रूप से पछतावा जताने और धार्मिक नियमों के अनुसार प्रायश्चित करने की बात कही। मौलाना का यह बयान सामने आते ही सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।
विज्ञापन
विज्ञापन


उज्जैन पहुंची थीं नुसरत
नुसरत भरूचा हाल ही में मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुंची थीं, जहां उन्होंने देश के बारह ज्योतिर्लिंगों में शामिल महाकाल मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने पारंपरिक तरीके से पूजा की और जलाभिषेक भी किया। जैसे ही इन पलों की तस्वीरें और वीडियो सामने आए, एक वर्ग ने अभिनेत्री के इस कदम का समर्थन किया तो वहीं दूसरा वर्ग नाराज हो गया। इसी कड़ी में मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का बयान सुर्खियों में आ गया।

यह खबर भी पढ़ें: Video: अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, भड़के मौलाना शहाबुद्दीन, कहा- यह इस्लाम के खिलाफ

नए साल को लेकर भी कर चुके अपील
यह पहली बार नहीं है जब मौलाना शहाबुद्दीन रजवी अपने बयानों को लेकर चर्चा में आए हों। इससे पहले भी वे नए साल के जश्न को लेकर मुस्लिम समाज से अपील कर चुके हैं। उन्होंने 31 दिसंबर और 1 जनवरी को मनाए जाने वाले जश्न को यूरोपीय संस्कृति बताते हुए इसे गैर-जरूरी और इस्लामी शिक्षाओं के विपरीत बताया था। उनके अनुसार, इस्लामी कैलेंडर का आरंभ मुहर्रम से होता है और इसी के अनुसार धार्मिक जीवन जीना चाहिए।

नुसरत की मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं
नुसरत भरूचा के मामले में दिलचस्प बात यह है कि अभिनेत्री की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। उनके प्रशंसक और कई सामाजिक संगठन उनके समर्थन में सामने आए हैं। लोगों का कहना है कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और हर नागरिक को अपनी आस्था के अनुसार किसी भी धार्मिक स्थल पर जाने की स्वतंत्रता है।

यह खबर भी पढ़ें:Ujjain News: नुसरत भरूचा पहुंचीं महाकाल दरबार, भस्म आरती में किए बाबा के दर्शन; बोलीं- यहां शांति मिलती है

पहले भी खुलकर जाहिर कर चुकीं भावनाएं 
बता दें नुसरत भरूचा का नाम पहले कभी सीधे तौर पर धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले किसी बड़े या कानूनी विवाद में नहीं रहा है, लेकिन कुछ मौकों पर उनके बयानों और सार्वजनिक गतिविधियों को लेकर धार्मिक या सामाजिक बहस जरूर खड़ी हुई है। नुसरत कई मोकौं पर ये साफ कर चुकी हैं कि वो मुस्लिम होकर हिंदू धर्म को भी उतना ही मानती हैं। इससे पहले भी जब उन्होंने अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर जाने की तस्वीरें साझा की थीं, तब सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने सवाल उठाए थे कि वह किस धर्म को फॉलो करती हैं। हालांकि नुसरत कई इंटरव्यू में यह कह चुकी हैं कि वो खुद को पहले इंसान मानती हैं और धर्म बाद में आता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed