{"_id":"695512c921aca2371f04cd53","slug":"everyone-waiting-to-relive-the-nostalgia-through-the-film-say-border-2-producer-nidhi-dutta-2025-12-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'बॉर्डर 2' के नए गाने के लॉन्च से पहले निर्माता ने जताई ये उम्मीद, पिता की फिल्म को भी किया याद","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
'बॉर्डर 2' के नए गाने के लॉन्च से पहले निर्माता ने जताई ये उम्मीद, पिता की फिल्म को भी किया याद
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Wed, 31 Dec 2025 05:41 PM IST
विज्ञापन
सार
Border 2: फिल्म 'बॉर्डर 2' का गाना 'घर कब आओगे' जल्द ही लॉन्च होने वाला है। इससे पहले फिल्म की निर्माता निधि दत्ता ने उम्मीद जताई है कि इस फिल्म का दर्शक पुरानी यादों के साथ इंतजार कर रहे हैं।
बॉर्डर 2
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
सनी देओल स्टारर फिल्म 'बॉर्डर 2' जनवरी में रिलीज होने वाली है। हाल ही में इसके गाने 'घर कब आओगे' का टीजर रिलीज हुआ है। इस पर दर्शकों ने अच्छी प्रतिक्रिया दी है। इस गाने के लॉन्च होने से पहले फिल्म की प्रोड्यूसर निधि दत्ता ने कहा है कि वॉर ड्रामा को लेकर मिल रहे प्यार से वह बहुत खुश हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि फैंस नई फिल्म में 1997 की हिट फिल्म की यादों को फिर से जी पाएंगे।
Trending Videos
'घर कब आओगे' को मिला अच्छा रिस्पॉन्स
'बॉर्डर 2' के मेकर्स 'घर कब आओगे' गाना लॉन्च करने वाले हैं। इसमें सोनू निगम, अरिजीत सिंह, विशाल मिश्रा और दिलजीत दोसांझ जैसे बेहतरीन सिंगर्स ने अपनी आवाज दी है। इस गाने का म्यूजिक अनु मलिक ने दिया है, जिसे मिथुन ने रीक्रिएट किया है। इसके बोल मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लिखे हैं, जिन्होंने जावेद अख्तर के ओरिजिनल बोल को आगे बढ़ाया है। गाने 'घर कब आओगे' के टीजर को यूट्यूब पर 4.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं।
'बॉर्डर 2' के मेकर्स 'घर कब आओगे' गाना लॉन्च करने वाले हैं। इसमें सोनू निगम, अरिजीत सिंह, विशाल मिश्रा और दिलजीत दोसांझ जैसे बेहतरीन सिंगर्स ने अपनी आवाज दी है। इस गाने का म्यूजिक अनु मलिक ने दिया है, जिसे मिथुन ने रीक्रिएट किया है। इसके बोल मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लिखे हैं, जिन्होंने जावेद अख्तर के ओरिजिनल बोल को आगे बढ़ाया है। गाने 'घर कब आओगे' के टीजर को यूट्यूब पर 4.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बॉर्डर 2
- फोटो : सोशल मीडिया
हर कोई पुरानी यादों के साथ जीना चाहता है
निधि दत्ता के पिता जेपी दत्ता के निर्देशन में साल 1997 में बनी फिल्म 'बॉर्डर' एक ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। 'बॉर्डर 2' उसका सीक्वल है। एक बयान में निधि दत्ता ने कहा 'बॉर्डर 2' सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह एक भावना है जो हर भारतीय की है, चाहे वह यहां हो या दुनिया के किसी कोने में। हर कोई फिल्म का इंतजार कर रहा है और मेरे पिता की फिल्म के साथ महसूस की गई पुरानी यादों को फिर से जीना चाहता है। यह मेरे पिता और मुझे भरोसा दिलाता है कि 'बॉर्डर 2' का इंतजार पुरानी यादों को फिर से जीने की चाहत के साथ हो रहा है।'
निधि दत्ता के पिता जेपी दत्ता के निर्देशन में साल 1997 में बनी फिल्म 'बॉर्डर' एक ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। 'बॉर्डर 2' उसका सीक्वल है। एक बयान में निधि दत्ता ने कहा 'बॉर्डर 2' सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह एक भावना है जो हर भारतीय की है, चाहे वह यहां हो या दुनिया के किसी कोने में। हर कोई फिल्म का इंतजार कर रहा है और मेरे पिता की फिल्म के साथ महसूस की गई पुरानी यादों को फिर से जीना चाहता है। यह मेरे पिता और मुझे भरोसा दिलाता है कि 'बॉर्डर 2' का इंतजार पुरानी यादों को फिर से जीने की चाहत के साथ हो रहा है।'
ऋतिक रोशन ने सबा आजाद के साथ किया डांस? अपने डबल थंब को लेकर किया बड़ा खुलासा
'बॉर्डर 2' के बारे में
फिल्म 'बॉर्डर 2' का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। इसमें सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, मेधा राणा, सोनम बाजवा और अन्या सिंह जैसे दमदार कलाकार हैं। 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
फिल्म 'बॉर्डर 2' का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। इसमें सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, मेधा राणा, सोनम बाजवा और अन्या सिंह जैसे दमदार कलाकार हैं। 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।