Year Ender 2025: अर्जुन कपूर के एक्सप्रेशन से लेकर वीर के लंगड़ी डांस तक, मीम्स-रील्स में छाए बॉलीवुड के अंदाज
Bollywood Stars Who Dominated Meme Culture In 2025: मीम्स और रील्स की दुनिया में हर फील्ड के लोगों का मजाक बनता है। बॉलीवुड सेलेब्स भी इससे अछूते नहीं हैं। जानिए, इस साल कौन से सेलेब्स और क्यों मीम्स की दुनिया में छाए रहे।
विस्तार
बॉलीवुड के कई सेलेब्स इस साल अपनी फिल्मों की बजाय मीम्स, रील्स की वजह से खबरों में बने रहे। इस लिस्ट में उर्वशी रौतेला से लेकर अर्जुन कपूर तक के अलावा कई एक्टर्स शामिल रहे। जानिए, ये एक्टर्स मीम्स, रील्स की दुनिया में क्यों ट्रेंड करते रहे।
उर्वशी रौतेला का मंदिर वाला कमेंट बना मीम
इस साल उर्वशी रौतेला ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके नाम का उत्तराखंड में एक मंदिर है। जबकि सच्चाई यह थी कि यह मंदिर देवी उर्वशी के नाम था, ना कि एक्ट्रेस के नाम पर। इस बात का विरोध उर्वशी मंदिर के पुजारियों ने किया। लेकिन यह बात मीम, रील्स की दुनिया में भी चर्चा का विषय बन गई। इंस्टाग्राम से लेकर मीम्स पेज पर उर्वशी के बयान पर मजाकिया ढंग से तंज कसा गया।
वीर पहाड़िया का डांस भी छाया रहा
इस साल वीर पहाड़िया ने फिल्म ‘स्काई फाेर्स’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में उन्होंने एक गाने ‘रंग’ में ऐसा डांस स्टेप किया, जो वायरल हो गया। इस गाने में किया गया उनका डांस स्टेप ‘लंगड़ी डांस’ के तौर पर पॉपुलर हुआ। कई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने उनके डांस का मजाक बनाया, इस डांस को लेकर खूब मीम्स भी बने।
अर्जुन कपूर का एंग्री एक्सप्रेशन बन गया मीम
लगभग आठ साल पहले एक फिल्म प्रमोशन के दौरान अर्जुन कपूर ने किसी फैन को गुस्से से देखा था। यही वीडियो इस साल वायरल हुआ। अर्जुन का एंग्री एक्सप्रेशन मीम्स में बहुत इस्तेमाल किया गया। यहां तक इस वायरल मीम पर खुद अर्जुन ने भी एक एड फिल्म में एक्ट किया। इस मीम की वजह से वह इस साल काफी वायरल रहे।
परिणीति चोपड़ा का पुराना डायलॉग हुआ ट्रेंड
साल 2014 में परिणीति चोपड़ा ने एक फिल्म ‘हंसी तो फंसी’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट एक्टिंग की थी। इस फिल्म में उन्होंने एक डायलॉग बोला था, ‘मेरी बॉडी में सेंसेशन होते हैं, जैसे सरसराहट, गुदगुदाहट, थरथराहट…’। इस साल यह डायलॉग मीम्स और सोशल मीडिया की दुनिया में छाया रहा। इस वजह से परिणीति भी लाइम लाइट में बनी रहीं।
'सैयारा' के फैंस रिएक्शन पर बने मीम्स
राेमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ इस साल की हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हुई। लेकिन इस फिल्म को देखने के लिए जब यंग ऑडियंस आई तो कुछ लोगों ने थिएटर में रोना शुरू कर दिया। दिल टूटे आशिकों की तरफ व्यवहार किया। यह सभी बातें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जो बाद में मीम्स में बदल गईं। इन बातों पर खूब फनी रील्स भी बनीं।
'धुरंधर' का FA9LA गाना और हमजा वाला सीन हुआ वायरल
इन दिनों फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। इस फिल्म में एक गाना ‘FA9LA’ बहुत ट्रेंड कर रहा है, इसमें किया गया अक्षय खन्ना का डांस स्टेप भी हर तरफ छाया हुआ है। इस पर खूब रील्स बन रही हैं। वहीं फिल्म में एक सीन है, जहां रणवीर सिंह का किरदार हमजा पाकिस्तान जाता है और वहां काम की तलाश करता है, जबकि वह असल में एक जासूस है। इस सीन को साेशल मीडिया और मीम्स में अलग ढंग से इस्तेमाल किया गया। हमजा वाला सीन बड़े ही फनी अंदाज में मीम्स, रील्स में इस्तेमाल किया गया है।
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक लड़का था, जो लोगों से पूछता है कि ‘कृष का गाना सुनेगा? सुनेगा कृष का गाना?’ इसके बाद फिर लड़का ‘कृष’ फिल्म का ‘दिल ना दिया’ गाना सुनाता है। साथ ही यह लड़का अपने अंदाज में कुछ डांस स्टेप भी करके दिखाता है। इस लड़के का अटपटा तरीका सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, उस पर खूब रील्स भी बनी हैं।