Shahrukh Khan: 'उसका प्रेम पाकिस्तान से बहुत है...', बिना नाम लिए देवकीनंदन ने साधा शाहरुख पर निशाना
Devkinandan Thakur statement on Shahrukh Khan: शाहरुख खान आए दिन किसी ना किसी मामले को लेकर चर्चाओं में आ जाते हैं। अब हाल ही में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने उनके राष्ट्र प्रेम पर सवाल उठा दिए हैं। आखिर क्या है मामला, चलिए जानते हैं।
विस्तार
IPL में बांग्लादेशी क्रिकेटर को जगह क्यों दी गई?
हिंदुओं की भावनाओं को बार-बार अनदेखा क्यों किया जाता है?
अगर सच में हिंदुओं से प्रेम है, तो बांग्लादेशी क्रिकेटर को अभी टीम से बाहर किया जाए।#IPL2026Auction #IPL2026 #bangladeshi #IPL #BCCI pic.twitter.com/N5tQJqO4esविज्ञापन— Devkinandan Thakur Ji ( सनातनी ) (@DN_Thakur_Ji) December 30, 2025विज्ञापन
देवकीनंदन ने साधा शाहरुख पर निशाना
मुंबई में अपने अनुयायियों को संबोधित करते हुए देवकीनंदन ठाकुर ने टीम प्रबंधन और फ्रेंचाइजी मालिक पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने मौजूदा क्षेत्रीय हालात का हवाला देते हुए कहा कि पड़ोसी देश में धार्मिक अल्पसंख्यकों की स्थिति को लेकर चिंताएं हैं और ऐसे समय में बांग्लादेशी खिलाड़ी को टीम में शामिल करना गलत संदेश देता है। उनके बयान का वीडियो सामने आते ही प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई।
कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा, 'हमने कहा था बांग्लादेश का कोई क्रिकेटर हिंदुस्तान नहीं आना चाहिए। एक बांग्लादेशी क्रिकेटर को आईपीएल में खरीदा गया है और जानते हो मुंबई में ही रहता है वो जिसने खरीदा है। हमने सुना है उसका प्रेम पाकिस्तान से बहुत है। आज यहां से हम कहना चाहते हैं कि अगर तुम्हें भारत से प्रेम है, 6 साल की बच्ची को जलाए जाने का दुख तुम्हें भी है तो मिस्टर केकेआर उस बांग्लादेशी प्लेयर को बाहर करो। अगर वो तुम्हारी टीम में रहा तो हम मजबूर हो जाएंगे टीम का बहिष्कार करने पर। मिस्टर केकेआर भूलना मत इन्हीं हिंदुस्तानियों ने तुम्हें हीरो बनाया है और जो हीरो बना सकता है वो जीरो भी बना सकता है। 9 करोड़ 20 लाख में खरीदा गया है वो बांग्लादेशी और वो पैसा कहां जाएगा और उसका प्रयोग कहा होगा। तमाम हिंदू मारे जाएंगे और वो पैसा दे कौन रहा है हिंदुस्तान में खुद को हीरो कहने वाला।'
धार्मिक नेताओं ने भी दी धमकी
इससे पहले मध्य प्रदेश के उज्जैन में धार्मिक नेताओं ने भी धमकी दी है कि अगर बांग्लादेशी क्रिकेटर को आईपीएल में खेलने की अनुमति दी गई तो वे कार्रवाई करेंगे। धार्मिक नेताओं ने मुस्तफिजुर रहमान के साथ-साथ केकेआर के सह-मालिक शाहरुख खान को भी टारगेट किया और उन्हें भी धमकी दी।
यह खबर भी पढ़ें: Year Ender 2025: अर्जुन कपूर के एक्सप्रेशन से लेकर वीर के लंगड़ी डांस तक, मीम्स-रील्स में छाए बॉलीवुड के अंदाज
मुस्तफिजुर रहमान को लेकर हुआ विवाद
विवाद के केंद्र में रहे मुस्तफिजुर रहमान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी कटर गेंदों के लिए पहचाने जाते हैं। केकेआर ने उन्हें रणनीतिक जरूरतों को देखते हुए टीम में शामिल किया था। फ्रेंचाइजी या खिलाड़ी की ओर से इस पूरे घटनाक्रम पर आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, ना ही शाहरुख की तरफ से कोई रिएक्शन सामने आया है।
इस बीच सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है। कुछ यूजर्स ने क्रिकेट को राजनीति से दूर रखने की अपील की, तो कुछ ने देवकीनंदन ठाकुर के बयान का समर्थन किया। कई लोगों ने यह भी कहा कि किसी खिलाड़ी को उसकी राष्ट्रीयता के आधार पर निशाना बनाना खेल भावना के खिलाफ है।