कृति सेनन ने भावुक नोट के साथ 2025 को कहा अलविदा, लिखा- 'इस साल ने मुझे बहुत कुछ सिखाया'
Kriti Sanon Goodbye 2025: कृति सेनन ने आज सोशल मीडिया हैंडल पर साल 2025 को अलविदा करते हुए एक भावुक नोट लिखा है। इसके साथ ही कृति ने कई यादगार तस्वीरें भी शेयर की हैं।
विस्तार
कृति सेनन ने इंस्टाग्राम पर 2025 की खास यादों को फोटो के साथ शेयर किया। कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'अलविदा 2025, इस साल ने मुझे सिखाया कि असली विकास जोर-शोर से नहीं, बल्कि चुपचाप, लगातार और अपने तरीके से होता है। मैंने कई ऐसी कहानियां जीं, जो मुझे चुनौती देती रहीं। जब सांस लेने की जरूरत पड़ी तो रुकी, और समझा कि आराम करना भी उतना ही जरूरी है जितना मेहनत करना।'
आगे कृति ने लिखा, 'उथल-पुथल और शांति के बीच मैंने बहुत कुछ सीखा, प्यार पाया और उन लोगों का शुक्रिया अदा किया, जो मुझे अपना घर जैसा महसूस कराते हैं। इस साल को मैं और ज्यादा नरमी, ताकत और मजबूत इरादे के साथ खत्म कर रही हूं। पूरा विश्वास और दिल से आगे बढ़ रही हूं।'
कथित तौर पर कृति सेनन जल्द ही रश्मिका मंदाना और शाहिद कपूर के साथ फिल्म 'कॉकटेल 2' में नजर आएंगी। हालांकि, इस फिल्म को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से कई तस्वीरें ऑनलाइन सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। 'कॉकटेल 2' 2012 की हिट फिल्म 'कॉकटेल' का सीक्वल है। यह एक रोमांटिक कॉमेडी है। इसका निर्देशन होमी अदजानिया कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग हो चुकी है और यह 2026 में रिलीज होने की उम्मीद है।