2025 के लिए एहसानमंद हैं कियारा आडवाणी, नए साल के स्वागत की कर लीं ये तैयारियां; शेयर की तस्वीरें
Kiara Advani: कियारा आडवाणी ने सोशल मीडिया पर 2025 का सफर दिखाया है। वह नए साल का स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इसे लेकर उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखी है।
विस्तार
कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें देखा जा सकता है कि वह अपने पति के साथ फुर्सत के पल बिता रही हैं। मां बनने पर वह खुश हैं। उन्होंने 'टॉक्सिक' के अपने लुक की तस्वीर भी साझा की है। उन्होंने मेट गाला के अपने लुक को भी दिखाया है। इसके साथ उन्होंने एक पोस्ट लिखी है।
तस्वीरें शेयर करते हुए कियारा आडवाणी ने कैप्शन में लिखा '2025, यह वो साल था जब मेरा दिल इस तरह से बड़ा हुआ जिसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी। यह पहला साल था, सीखने का, बनने का, बदलाव का और सबसे प्यारे आशीर्वाद का। हेलो 2026, मेरा दिल तुम्हारे लिए तैयार है। इस नए साल में मैं एहसान, उत्साह और उन सबसे प्यारे छोटे हाथों के साथ कदम रख रही हूं, जिनमें मेरी पूरी दुनिया है।'
ईशान खट्टर ने तस्वीरों और वीडियो के जरिए दिखाया 2025 का सफर, फैंस से कही खास बात; सेलेब्स ने किए कमेंट
कियारा आडवाणी पर्सनल लाइफ के अलावा प्रोफेशनली भी सुर्खियों में बनी हुई हैं। 2014 में 'फुगली' से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री 'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' के प्रीमियर की तैयारी कर रही हैं। यह फिल्म मार्च 2026 में रिलीज होने वाली है। निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म से कियारा आडवाणी का पहला पोस्टर जारी किया है, जिसमें उनका किरदार नादिया दिखाया गया है। इस फिल्म में यश, हुमा कुरैशी और नयनतारा भी होंगी।