सब्सक्राइब करें

किसी ने चुना जैसलमेर, किसी ने गोवा; श्वेता त्रिपाठी से लेकर कृतिका कामरा तक सेलेब्स ऐसे मना रहे नया साल

Kiran Jain किरण जैन
Updated Wed, 31 Dec 2025 01:56 PM IST
सार

New Year 2026: फिल्मी सितारे साल भर काम करने के बाद नए साल का जश्न मनाने के लिए घरों से बाहर निकलने की सोची है। आइए जानते हैं कि फिल्मी सितारों ने नए साल के मौके पर कहां घूमने का प्लान बनाया है?

विज्ञापन
Kritika Kamra Shweta Tripathi Gulshan Devaiah Celebs plan on new year 2026
कृतिका कामरा, श्वेता त्रिपाठी, सैयामी खेर - फोटो : सोशल मीडिया
नया साल आते ही सितारों के जश्न के अंदाज भी सामने आने लगते हैं। कोई सुकून की तलाश में सफर पर निकल पड़ा है तो कोई अपनों के साथ सादगी से साल का स्वागत कर रहा है। किसी के लिए यह वक्त यादों को दोहराने का है, तो किसी के लिए खुद के साथ समय बिताने का। आइए जानते हैं, नए साल को लेकर सेलिब्रिटीज की क्या खास प्लानिंग हैं।
Trending Videos
Kritika Kamra Shweta Tripathi Gulshan Devaiah Celebs plan on new year 2026
कृतिका कामरा - फोटो : इंस्टाग्राम@kkamra
कृतिका कामरा- जैसलमेर में सुकून और नए साल की शुरुआत
कृतिका कामरा ने बताया 'इस बार मैंने तय किया है कि नया साल जैसलमेर में मनाया जाए। दोस्तों के साथ कुछ दिन सुकून से बिताने का मन था। साफ हवा, हल्की धूप और रोजमर्रा की भागदौड़ से दूर रहना जरूरी लग रहा था। राजस्थान का खाना, वहां की संस्कृति, संगीत और लोगों का अपनापन मुझे हमेशा अच्छा लगता है। साल के अंत के लिए यह जगह मुझे बिल्कुल सही लगती है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
Kritika Kamra Shweta Tripathi Gulshan Devaiah Celebs plan on new year 2026
श्वेता त्रिपाठी - फोटो : इंस्टाग्राम@battatawada
श्वेता त्रिपाठी- यादों, सरप्राइज और सफर से भरा नया साल
श्वेता त्रिपाठी ने बताया 'मुझे लोगों को सरप्राइज देना बहुत पसंद है और इसी वजह से मैं जैसलमेर पहुंची और 'मिर्जापुर' की पूरी टीम को चौंका दिया। बचपन में मैं अपने माता-पिता के साथ यहां आई थी और इतने वर्षों बाद उसी जगह लौटना मेरे लिए काफी भावनात्मक रहा। इस बार यह सफर और खास इसलिए था क्योंकि मेरे साथ 'मिर्जापुर' की टीम भी थी, जिसे मैं अपना दूसरा परिवार मानती हूं।'

उन्होंने आगे बताया 'रेत के टीलों के बीच चांदनी रात में बिताया गया समय बहुत खूबसूरत था। जैसलमेर की शांति और प्रकृति मुझे अंदर तक सुकून देती है। इसके बाद मैं दोस्तों के साथ थाईलैंड गई और वहां थोड़ा पहले ही नए साल का जश्न मना लिया। इस बार नया साल काम के साथ शुरू होगा लेकिन भोपाल में अपने पति के साथ किसी खास विरासत स्थल पर मैं साल का स्वागत करूंगी।'

यह खबर भी पढ़ें: 'बॉर्डर 2' के नए गाने में अनु मलिक ने मांगा क्रेडिट, कहा- मेरे और जावेद अख्तर के योगदान से इंकार नहीं कर सकते
Kritika Kamra Shweta Tripathi Gulshan Devaiah Celebs plan on new year 2026
गुलशन देवैया - फोटो : इंस्टाग्राम @gulshandevaiah78
गुलशन देवैया- खुद के साथ वक्त बिताने का फैसला
गुलशन देवैया ने बताया 'इस बार मैं नया साल बहुत सादगी से मनाना चाहता हूं। घर पर रहकर अपने लिए खाना बनाना, आराम करना और उन स्क्रिप्ट्स को पढ़ना चाहता हूं, जो काफी समय से रुकी हुई थीं। साथ ही कुछ ऐसे छोटे फैसले भी लेना चाहता हूं, जिन्हें मैं लंबे समय से टालता आ रहा था। मेरे लिए यह समय खुद के साथ जुड़ने का है।'
विज्ञापन
Kritika Kamra Shweta Tripathi Gulshan Devaiah Celebs plan on new year 2026
अभिषेक बनर्जी - फोटो : इंस्टाग्राम @nowitsabhi
अभिषेक बनर्जी- गोवा के नए घर में खास जश्न
अभिषेक बनर्जी ने बताया 'मैं और मेरी पत्नी टीना इस बार गोवा में अपने नए घर में नया साल मना रहे हैं। हमारे करीबी दोस्त दिव्येंदु और उनकी पत्नी भी हमारे साथ होंगे। अपने लोगों के साथ इस नई शुरुआत का जश्न मनाना हमारे लिए बहुत खास है और यह यादें हमेशा हमारे साथ रहेंगी।'
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed