{"_id":"6954ef4267761c15420da0bb","slug":"khushi-mukherjee-clarifies-viral-remarks-on-suryakumar-yadav-denies-any-relationship-2025-12-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Khushi-Suryakumar: 'हम दोस्त की तरह बात नहीं कर सकते?' सूर्यकुमार से रिश्ते की अफवाहों पर बोलीं खुशी मुखर्जी","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
Khushi-Suryakumar: 'हम दोस्त की तरह बात नहीं कर सकते?' सूर्यकुमार से रिश्ते की अफवाहों पर बोलीं खुशी मुखर्जी
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 31 Dec 2025 03:09 PM IST
विज्ञापन
सार
बॉलीवुड और टीवी अभिनेत्री खुशी मुखर्जी ने भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेकर वायरल हुई टिप्पणियों पर सफाई दी है। उन्होंने किसी भी तरह के रोमांटिक रिश्ते से इनकार करते हुए कहा कि उनकी बातों को गलत संदर्भ में पेश किया गया। खुशी ने यह भी स्पष्ट किया कि वह और सूर्यकुमार अब संपर्क में नहीं हैं और पूरी तरह से टीम इंडिया के साथ खड़ी हैं।
सूर्यकुमार और खुशी
- फोटो : ANI/Instagram
विज्ञापन
विस्तार
बॉलीवुड और टीवी अभिनेत्री खुशी मुखर्जी के एक बयान ने हाल ही में क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी थी। टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने में डेढ़ महीने से भी कम समय बचा है और इसी बीच भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेकर उनके बयान की अलग-अलग व्याख्याएं की जाने लगीं। कई लोगों का मानना था कि इस तरह की चर्चाएं टीम इंडिया के माहौल पर असर डाल सकती हैं। अब इस पर खुशी मुखर्जी की ओर से सफाई आई है। उन्होंने उल्टा सवाल दागते हुए कहा कि क्या दो लोग एक दोस्त की तरह बात नहीं कर सकते?
Trending Videos
कहां से शुरू हुआ विवाद?
पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब एक इवेंट में खुशी से क्रिकेटरों को डेट करने को लेकर सवाल पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा था कि कई क्रिकेटर उन्हें मैसेज करते हैं और उनका नाम सूर्यकुमार यादव से जोड़ा गया, जिसे उन्होंने नापसंद बताया था। इसी बयान ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ लिया।
पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब एक इवेंट में खुशी से क्रिकेटरों को डेट करने को लेकर सवाल पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा था कि कई क्रिकेटर उन्हें मैसेज करते हैं और उनका नाम सूर्यकुमार यादव से जोड़ा गया, जिसे उन्होंने नापसंद बताया था। इसी बयान ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूर्यकुमार को लेकर खुशी का सनसनीखेज दावा
- फोटो : ANI/Instagram
न्यूज वेबसाइट से बातचीत में दी सफाई
न्यूज वेबसाइट एनडीटीवी से टेलीफोनिक बातचीत में खुशी मुखर्जी ने साफ शब्दों में कहा कि उनका सूर्यकुमार यादव के साथ कोई भी रोमांटिक रिश्ता नहीं है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, 'क्या दोस्त भी आपस में बात नहीं कर सकते?' खुशी के मुताबिक, उनकी पुरानी टिप्पणियों को बिना संदर्भ के पेश किया गया, जिससे गलतफहमियां पैदा हुईं।
न्यूज वेबसाइट एनडीटीवी से टेलीफोनिक बातचीत में खुशी मुखर्जी ने साफ शब्दों में कहा कि उनका सूर्यकुमार यादव के साथ कोई भी रोमांटिक रिश्ता नहीं है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, 'क्या दोस्त भी आपस में बात नहीं कर सकते?' खुशी के मुताबिक, उनकी पुरानी टिप्पणियों को बिना संदर्भ के पेश किया गया, जिससे गलतफहमियां पैदा हुईं।
'मेरा अकाउंट हैक हो गया था'
खुशी ने यह भी दावा किया कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था, जिसके कारण कई बातें गलत तरीके से सामने आईं। उन्होंने बताया कि वह पहले सूर्यकुमार से एक दोस्त के तौर पर बात करती थीं, लेकिन अब दोनों के बीच कोई संपर्क नहीं है। यहां तक कि इस विवाद के बाद भी उनकी सूर्यकुमार से कोई बातचीत नहीं हुई।
खुशी ने यह भी दावा किया कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था, जिसके कारण कई बातें गलत तरीके से सामने आईं। उन्होंने बताया कि वह पहले सूर्यकुमार से एक दोस्त के तौर पर बात करती थीं, लेकिन अब दोनों के बीच कोई संपर्क नहीं है। यहां तक कि इस विवाद के बाद भी उनकी सूर्यकुमार से कोई बातचीत नहीं हुई।
सूर्यकुमार को लेकर खुशी का सनसनीखेज दावा
- फोटो : ANI/Instagram
तिरुपति दर्शन और कप्तान की चुप्पी
दिलचस्प बात यह रही कि खुशी का पुराना बयान उस वक्त सामने आया, जब सूर्यकुमार यादव अपनी पत्नी देविशा के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन कर रहे थे। हालांकि, इस पूरे मामले पर सूर्यकुमार यादव की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
दिलचस्प बात यह रही कि खुशी का पुराना बयान उस वक्त सामने आया, जब सूर्यकुमार यादव अपनी पत्नी देविशा के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन कर रहे थे। हालांकि, इस पूरे मामले पर सूर्यकुमार यादव की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं
खुशी मुखर्जी ने साफ किया कि वह टीम इंडिया और कप्तान सूर्यकुमार यादव को शुभकामनाएं देती हैं। उन्होंने कहा कि हार के बाद सूर्यकुमार ने उनसे एक दोस्त के तौर पर बात की थी, लेकिन इसका किसी भी तरह के रिश्ते से कोई लेना-देना नहीं है।
खुशी मुखर्जी ने साफ किया कि वह टीम इंडिया और कप्तान सूर्यकुमार यादव को शुभकामनाएं देती हैं। उन्होंने कहा कि हार के बाद सूर्यकुमार ने उनसे एक दोस्त के तौर पर बात की थी, लेकिन इसका किसी भी तरह के रिश्ते से कोई लेना-देना नहीं है।