सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Vijay Hazare Trophy: Padikkal Hits Third Century, Tons for Sarfaraz and Ruturaj; Shami, Akashdeep, Mukesh

Vijay Hazare Trophy: पडिक्कल का तीसरा शतक, सरफराज और ऋतुराज की भी सेंचुरी; शमी-आकाश और मुकेश की घातक गेंदबाजी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 31 Dec 2025 04:19 PM IST
विज्ञापन
सार

क्रुणाल पांड्या, सरफराज खान, मयंक अग्रवाल, ऋतुराज गायकवाड़ और देवदत्त पडिक्कल ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार फॉर्म दिखाया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से पहले इन्होंने दावा ठोका है।

Vijay Hazare Trophy: Padikkal Hits Third Century, Tons for Sarfaraz and Ruturaj; Shami, Akashdeep, Mukesh
सरफराज, ऋतुराज, पडिक्कल, शमी - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विजय हजारे ट्रॉफी के चौथे राउंड के मुकाबले जारी हैं। इस राउंड में भी कई खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया है। देवदत्त पडिक्कल ने जहां चार पारियों में तीसरा शतक जड़ा, वहीं मयंक अग्रवाल, क्रुणाल पांड्या, सरफराज खान और ऋतुराज गायकवाड़ ने भी शतक लगाए। वहीं, गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, आकाश दीप और मुकेश कुमार ने कहर बरपाया है। आइए जानते हैं...
Trending Videos

बड़ौदा बनाम हैदराबाद
हैदराबाद के खिलाफ बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने तूफानी शतक जड़ा। उन्होंने 63 गेंद में 18 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 109 रन की पारी खेली। वहीं, नित्या पांड्या ने 110 गेंद में 122 रन और अमित पासी ने 93 गेंद में 127 रन बनाए। जितेश शर्मा खाता नहीं खोल सके। 
विज्ञापन
विज्ञापन

बंगाल बनाम जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर के खिलाफ बंगाल के तेज गेंदबाजों का कहर बरपा। सिर्फ तीन तेज गेंदबाजों ने मिलकर जम्मू-कश्मीर की पारी को 20.4 ओवर में महज 63 रन पर समेट दिया। नौ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। वहीं, कप्तान पारस डोगरा 19 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। आकाश दीप और मुकेश कुमार ने चार-चार विकेट झटके, जबकि मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए। बंगाल ने 9.3 ओवर में एक विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। 

कर्नाटक बनाम पुद्दुचेरी
पुद्दुचेरी के खिलाफ कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ने 124 गेंद में 15 चौके और दो छक्कों की मदद से 132 रन की पारी खेली। वहीं, देवदत्त पडिक्कल ने चार पारियों में तीसरा शतक जड़ा। वह 116 गेंद में 10 चौके और चार छक्कों की मदद से 113 रन की पारी खेली। करुण नायर ने 62 रन बनाए। इन पारियों की बदौलत कर्नाटक ने 50 ओवर में चार विकेट पर 363 रन बनाए। 

केरल बनाम राजस्थान
केरल के खिलाफ राजस्थान के करण लांबा ने 131 गेंद में छह चौके और दो छक्कों की मदद से 119 रन की पारी खेली। वहीं दीपक हुड्डा ने 86 रन बनाए।

महाराष्ट्र बनाम उत्तराखंड
उत्तराखंड के खिलाफ महाराष्ट्र के बल्लेबाजों का दमखम दिखा। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 113 गेंद में 12 चौके और तीन छक्कों 124 रन की पारी खेली। वहीं, सत्यजीत बच्चाव ने 56 रन और रामकृष्णा घोष ने 47 रन बनाए। इसकी बदौलत महाराष्ट्र ने 50 ओवर में सात विकेट पर 331 रन बनाए। 

मुंबई बनाम गोवा
गोवा के खिलाफ मुंबई के बल्लेबाजों ने भी दमदार बल्लेबाजी की। सरफराज खान ने 75 गेंद में नौ चौके और 14 छक्कों की मदद से 157 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने न्यूजीलैंड सीरीज से पहले भारतीय टीम का दरवाजा खटखटाया है। वहीं, यह सीएसके के लिए भी यह अच्छी खबर है। मुशीर खान ने 60 रन बनाए। हार्दिक तमोरे ने 28 गेंद में 53 रन बनाए। इन पारियों की बदौलत मुंबई ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 444 रन का स्कोर बनाया। वहीं, गोवा से खेलने वाले अर्जुन तेंदुलकर ने आठ ओवर में 78 रन लुटाए। इसके अलावा वह गोवा के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी करने भी उतरे, लेकिन 24 रन बनाकर आउट हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed