2026 Major Sporting Events: 2026 में खेल प्रेमियों के लिए क्या-क्या खास है? अगले साल होंगे खेलों के कई महाकुंभ
साल 2026 खेल जगत के लिए बेहद खास रहने वाला है। विंटर ओलंपिक, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप, फीफा वर्ल्ड कप, कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स जैसे बड़े आयोजन एक ही साल में होंगे। क्रिकेट, फुटबॉल और ओलंपिक खेलों के प्रशंसकों के लिए यह साल रोमांच और ऐतिहासिक पलों से भरा रहेगा।
विस्तार
विंटर ओलंपिक 2026: बर्फ पर श्रेष्ठता की जंग
समर ओलंपिक की तरह ही विंटर ओलंपिक भी दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों को एक मंच पर लाता है। 2026 का विंटर ओलंपिक इसका 25वां संस्करण होगा, जिसकी संयुक्त मेजबानी इटली के मिलान और कोर्टिना डी’एम्पेजो करेंगे। यह आयोजन छह फरवरी से 22 फरवरी तक चलेगा।
स्कीइंग, शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग, स्नोबोर्डिंग और आइस हॉकी जैसे खेलों में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ एथलीट अपनी ताकत और तकनीक का प्रदर्शन करेंगे। भारत के लिए भी यह ओलंपिक खास रहेगा क्योंकि स्टार अल्पाइन स्कीयर आरिफ खान बीजिंग 2022 के बाद अपने दूसरे लगातार ओलंपिक में उतरने की तैयारी में हैं। यह भारतीय विंटर स्पोर्ट्स के लिए एक अहम पड़ाव माना जा रहा है।
ROUTE 21
— Milano Cortina 2026 (@milanocortina26) December 28, 2025
📍 Avellino
🏁 Potenza
Day 21 of the Olympic Torch Relay! 🔥
From Campania, we’re back in Basilicata!
The journey continues!#MilanoCortina2026 #Olympics #TorchRelay2026 #28dicembre #Avellino #Melfi #CastelLagopesole #Rionero #Venosa #Pietragalla #Potenza pic.twitter.com/PPG11UYAIB
आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप: क्रिकेट का सबसे बड़ा रंगमंच
क्रिकेट की दुनिया में 2026 का सबसे बड़ा आकर्षण आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप होगा। इस टूर्नामेंट की संयुक्त मेजबानी भारत और श्रीलंका करेंगे। प्रतियोगिता सात फरवरी से शुरू होगी, जबकि फाइनल आठ मार्च को खेला जाएगा।
भारत इस टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेगा। टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 2024 में खिताब जीता था। तब टीम में विराट कोहली भी थे। अब ये दोनों नहीं होंगे। ऐसे में देखना होगा कि भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करती है। सभी प्रमुख क्रिकेट राष्ट्र इसमें हिस्सा लेंगे, लेकिन इटली पर खास नजर रहेगी, जो पहली बार पुरुष टी20 वर्ल्ड कप में डेब्यू करेगा। क्वालिफायर में उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें 'डार्क हॉर्स' बना दिया है।
SAVE THE DATES! 😍
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 25, 2025
The ICC Men's #T20WorldCup 2026 schedule is out! 📝
Which match are you most excited for? 👇 pic.twitter.com/ziVrO8RiXj
फीफा पुरुष फुटबॉल वर्ल्ड कप: अब तक का सबसे बड़ा संस्करण
फुटबॉल प्रेमियों के लिए 2026 फीफा पुरुष वर्ल्ड कप ऐतिहासिक होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको की संयुक्त मेजबानी में आयोजित होगा। 11 जून से 19 जुलाई तक चलने वाले इस वर्ल्ड कप में पहली बार 48 टीमें हिस्सा लेंगी।
1998 के बाद पहली बार टीमों की संख्या बढ़ाई गई है, जिससे मुकाबलों की संख्या भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। कुल 104 मैच खेले जाएंगे, जो इसे फीफा इतिहास का सबसे बड़ा वर्ल्ड कप बनाएगा। नए देशों की भागीदारी और ज्यादा मैचों के कारण दर्शकों को लगातार हाई-वोल्टेज एक्शन देखने को मिलेगा।
The latest FIFA Men's World Rankings are in 🙌
— FOX Soccer (@FOXSoccer) November 19, 2025
Here's the ranking of every team that has already qualified for the 2026 FIFA World Cup 👀 pic.twitter.com/IkY1PVTsCN
कॉमनवेल्थ गेम्स 2026: सीमित लेकिन प्रभावी
2026 के राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी को लेकर काफी उतार-चढ़ाव रहा। पहले यह आयोजन ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में होना था, लेकिन बजट और बढ़ती लागत के कारण राज्य सरकार के हटने के बाद स्कॉटलैंड के ग्लासगो ने जिम्मेदारी संभाली।
23 जुलाई से दो अगस्त तक होने वाले इन खेलों में केवल 10 खेल शामिल होंगे, जो इसे अब तक का सबसे छोटा कॉमनवेल्थ गेम्स बनाएगा। बावजूद इसके, करीब 74 राष्ट्रमंडल देशों के लगभग 3,000 एथलीट इसमें हिस्सा लेंगे। सीमित समय और खेलों की संख्या के बावजूद प्रतिस्पर्धा की तीव्रता में कोई कमी नहीं होगी।
𝟏𝟏 days. 𝟏 city. No holding back.
— Glasgow 2026 (@Glasgow_2026) November 14, 2025
Let 𝐓𝐡𝐞 𝐎𝐛𝐬𝐞𝐬𝐬𝐢𝐨𝐧 begin.#Glasgow2026
एशियन गेम्स 2026: एशिया का सबसे बड़ा खेल महोत्सव
एशियाई खेलों की चमक 2026 में भी बरकरार रहेगी। इसका 20वां संस्करण जापान के आइची प्रीफेक्चर और नागोया शहर में 19 सितंबर से चार अक्तूबर तक आयोजित होगा। 45 एशियाई देश 42 खेलों में 460 पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। भारत के लिए यह आयोजन बेहद अहम होगा, खासकर इसलिए क्योंकि टी20 क्रिकेट भी मेडल स्पोर्ट के रूप में शामिल है। ओलंपिक क्वालिफिकेशन और रैंकिंग के लिहाज से भी एशियन गेम्स कई एथलीटों के लिए निर्णायक साबित होंगे।
🇯🇵 Japan’s new permanent cricket ground in Aichi will start construction after winter next year.
— Associate Chronicles (@AssociateChrons) December 3, 2025
The ground is being built ahead of the 2026 Asian Games and will be converted from 3️⃣ baseball fields.
Once completed, it’ll become the 2️⃣nd home of Japan Cricket.
Source: Forbes pic.twitter.com/zaKZ8ZCXxa
भारत में बैडमिंटन का महाकुंभ: बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप 2026
करीब दो दशकों बाद बैडमिंटन की सबसे प्रतिष्ठित व्यक्तिगत प्रतियोगिता बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप भारत लौट रही है। 17 से 23 अगस्त तक चलने वाला यह टूर्नामेंट, वही मंच है जहां खिलाड़ियों के करियर की दिशा तय होती है और खेल इतिहास में उनकी विरासत बनती है। 2026 में यह भव्य आयोजन नई दिल्ली में होगा, जो भारत के लिए बैडमिंटन की वैश्विक ताकत के रूप में पहचान का बड़ा प्रमाण है।
पिछले एक दशक में भारत में बैडमिंटन ने जमीनी स्तर से लेकर एलीट मंच तक तेज़ी से विकास किया है। लक्ष्य सेन, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी जैसी हस्तियां घरेलू दर्शकों के सामने खेलते हुए उम्मीदों और अवसरों, दोनों का बोझ उठाएंगी। इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में गूंजता दिल्ली का शोर भारतीय खिलाड़ियों के लिए एक अतिरिक्त ताकत साबित हो सकता है।
एशियन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2026: ताकत का एशियाई संग्राम
भारतीय वेटलिफ्टिंग ने धीरे-धीरे खुद को सीमित दायरे से निकालकर मुख्यधारा में स्थापित किया है और 2026 इसका एक बड़ा प्रमाण बनने जा रहा है। एक से 10 अप्रैल तक, गुजरात के अहमदाबाद में एशियन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन होगा, जहां एशिया के सर्वश्रेष्ठ भारोत्तोलक एक मंच पर दिखेंगे।
यह 1982 के बाद पहली बार होगा जब भारत इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा। भारतीय भारोत्तोलक के लिए यह रैंकिंग पॉइंट्स, अंतरराष्ट्रीय पहचान और ओलंपिक रोडमैप के लिहाज से बेहद अहम होगा। वहीं दर्शकों को चीन, उज्बेकिस्तान और कज़ाखस्तान जैसे वेटलिफ्टिंग पावरहाउस देशों के खिलाड़ियों को करीब से देखने का दुर्लभ मौका मिलेगा।
अन्य बड़े टूर्नामेंट्स और लीग्स