सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Major Sports Events to Be Hosted by India in 2026: Complete Calendar; T20 World Cup and BWF World Championship

क्या भारतीय खेल इतिहास का सबसे बड़ा साल होगा 2026?: भारत की मेजबानी में कई बड़े आयोजन, पूरा कैलेंडर यहां देखें

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 31 Dec 2025 12:30 PM IST
विज्ञापन
सार

साल 2026 भारत के लिए खेलों का सुपर ईयर बनने जा रहा है। टी20 वर्ल्ड कप, बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप, एशियन वेटलिफ्टिंग और कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स के साथ भारत वैश्विक खेल आयोजनों का बड़ा केंद्र बनेगा।

Major Sports Events to Be Hosted by India in 2026: Complete Calendar; T20 World Cup and BWF World Championship
2026 में भारत में होने वाले बड़े खेल आयोजन - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

साल 2026 भारत के खेल इतिहास में एक अहम अध्याय जोड़ने जा रहा है। क्रिकेट से लेकर बैडमिंटन, हॉकी, शूटिंग, एथलेटिक्स और टेनिस तक, भारत न सिर्फ कई मेगा इवेंट्स की मेजबानी करेगा, बल्कि वैश्विक खेल नक्शे पर अपनी पकड़ को और मजबूत करेगा। आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप और बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप इस साल के सबसे बड़े आकर्षण होंगे, लेकिन इनके अलावा भी पूरे साल खेल आयोजनों की भरमार रहेगी।

Trending Videos

जनवरी: खेलों से भरी साल की धमाकेदार शुरुआत

2026 की शुरुआत ही खेलों के रोमांच से होगी। जनवरी में महिला प्रीमियर लीग, इंडिया ओपन बैडमिंटन सुपर 750 (नई दिल्ली), मुंबई मैराथन और हॉकी इंडिया लीग जैसे बड़े आयोजन होंगे। हॉकी इंडिया लीग चेन्नई, रांची और भुवनेश्वर में खेली जाएगी, जबकि टेनिस प्रेमियों के लिए बेंगलुरु ओपन एटीपी 125 भी आकर्षण रहेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

फरवरी: सबसे व्यस्त और निर्णायक महीना

फरवरी 2026 भारतीय खेल कैलेंडर का सबसे व्यस्त महीना माना जा रहा है। इसी महीने भारत और श्रीलंका आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। फाइनल भारत में ही होना है, ऐसे में कार्यक्रम बेहद व्यस्त करने वाला होगा और रिकॉर्ड्स की भरमार लग सकती है। इसके साथ ही बेंगलुरु में डेविस कप क्वालिफायर्स, चेन्नई में डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर (टेबल टेनिस) और शूटिंग के एशियन राइफल/पिस्टल चैंपियनशिप का आयोजन नई दिल्ली में होगा। यहीं नहीं, शूटिंग लीग ऑफ इंडिया का पहला संस्करण भी इसी महीने शुरू होगा। हॉकी प्रशंसकों के लिए एफआईएच प्रो लीग के मुकाबले भी भारत में खेले जाएंगे।

मार्च से मई: आईपीएल और घरेलू खेलों की चमक

मार्च से मई तक क्रिकेट का त्योहार कहे जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टूर्नामेंट का रोमांच चरम पर रहेगा। इसी दौरान स्क्वैश का जेएसडब्ल्यू इंडियन ओपन और गोल्फ का मेंस इंडियन ओपन (नई दिल्ली) भी खेला जाएगा। यह समय घरेलू और अंतरराष्ट्रीय खेलों के संतुलन का बेहतरीन उदाहरण बनेगा।

अप्रैल: वेटलिफ्टिंग में एशियाई ताकत का संग्राम

अप्रैल में अहमदाबाद एशियन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2026 की मेजबानी करेगा। यह 1982 के बाद पहली बार होगा जब भारत इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा। एशिया के दिग्गज वेटलिफ्टर यहां अपनी ताकत दिखाएंगे। मीराबाई चानू भी एक्शन में दिख सकती हैं।

अगस्त: बैडमिंटन और एथलेटिक्स का बड़ा मंच

अगस्त में नई दिल्ली बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा, जो बैडमिंटन का सबसे प्रतिष्ठित व्यक्तिगत टूर्नामेंट है। इसी महीने भुवनेश्वर में भारत की पहली वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर सिल्वर-लेवल मीट होगी, जो 2025 की ब्रॉन्ज मीट से बड़ा अपग्रेड है।

अक्तूबर से दिसंबर: साल का मजबूत समापन

अक्तूबर में नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप (नई दिल्ली), विमेंस इंडियन ओपन गोल्फ (गुरुग्राम) और इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट होंगे। नवंबर और दिसंबर में लखनऊ, गुवाहाटी और कटक में इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट्स के साथ साल का शानदार समापन होगा।

2026 में भारत में होने वाले प्रमुख खेल आयोजन

तारीख आयोजन खेल स्थान
30 अप्रैल तक आई-लीग फुटबॉल कई स्थानों पर
26 जनवरी तक हॉकी इंडिया लीग हॉकी चेन्नई, रांची, भुवनेश्वर
5 से 10 जनवरी बेंगलुरु ओपन एटीपी 125 टेनिस बंगलूरू
9 जनवरी से 5 फरवरी महिला प्रीमियर लीग क्रिकेट विभिन्न
13 से 18 जनवरी इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन नई दिल्ली
18 जनवरी मुंबई मैराथन एथलेटिक्स मुंबई
2 से 14 फरवरी एशियन राइफल/पिस्टल चैंपियनशिप शूटिंग नई दिल्ली
7 और 8 फरवरी डेविस कप क्वालिफायर्स टेनिस बंगलूरू
7 फरवरी से 8 मार्च आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप क्रिकेट विभिन्न
10 से 15 फरवरी डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर टेबल टेनिस चेन्नई
16 से 26 फरवरी शूटिंग लीग ऑफ इंडिया शूटिंग नई दिल्ली
मार्च से मई तक इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट विभिन्न
1 से 10 अप्रैल एशियन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप वेटलिफ्टिंग अहमदाबाद
17 से 23 अगस्त बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप बैडमिंटन नई दिल्ली
22 अगस्त वर्ल्ड एथलेटिक्स टूर (सिल्वर) एथलेटिक्स भुवनेश्वर
8 से 11 अक्तूबर नेशनल ओपन एथलेटिक्स एथलेटिक्स नई दिल्ली
अभी तय नहीं खेलो इंडिया यूथ और पैरा गेम्स मल्टी-स्पोर्ट अभी तय नहीं
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed