सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   world champion D Gukesh suffered defeat against Sergey Sklokin at the FIDE World Blitz Championship 2025

Blitz Championship: 12 साल के खिलाड़ी से हारे विश्व चैंपियन गुकेश, भारी पड़ गई ये गलती; उलटफेर का शिकार हुए

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Tue, 30 Dec 2025 03:57 PM IST
विज्ञापन
सार

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश अपने खेल से लगातार प्रभावित करते आए हैं, लेकिन विश्व ब्लिट्ज चैंपियनशिप के तीसरे दौर में वह खुद उलटफेर का शिकार हो गए। गुकेश को 12 साल के खिलाड़ी सर्गेई स्लोकिन से हार का सामना करना पड़ा। 

world champion D Gukesh suffered defeat against Sergey Sklokin at the FIDE World Blitz Championship 2025
डी गुकेश - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विश्व चैंपियन भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को फिड विश्व ब्लिट्ज चैंपियनशिप में 12 साल के खिलाड़ी सर्गेई स्लोकिन से हार का सामना करना पड़ा। गुकेश को एक गलती भारी पड़ गई और वह इस युवा फिडे मास्टर के खिलाफ उलटफेर का शिकार हो गए। विश्व खिताब जीतने के बावजूद गुकेश को तीसरे दौर के तनावपूर्ण मुकाबले में युवा फिडे मास्टर के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
Trending Videos

स्लोकिन ने गुकेश को चौंकाया
विश्व चैंपियन गुकेश की ब्लिट्ज रेटिंग 2628 है, जो स्लोकिन की लगभग 2400 की रेटिंग से 228 अंक ज्यादा है। दोनों खिलाड़ियों के स्तर में भी काफी बड़ा अंतर है। गुकेश एक सुपर ग्रैंडमास्टर हैं जिनकी क्लासिकल रेटिंग 2750 से ऊपर है। दूसरी तरफ स्लोकिन के पास फिडे मास्टर का टाइटल है, जो ग्रैंडमास्टर से दो स्तर नीचे है। इस बड़े अंतर के बावजूद स्लोकिन ने गुकेश का डटकर मुकाबला किया। 
विज्ञापन
विज्ञापन

किस तरह जीती बाजी हारे गुकेश
स्लोकिन के खिलाफ गुकेश अच्छी स्थिति में थे और मुकाबला अपने नाम करने के करीब थे। लेकिन 70वें चाल में मैच का रुख पूरी तरह बदल गया और गुकेश वापसी नहीं कर सके। काले मोहरों से खेल रहे भारतीय ग्रैंडमास्टर गुकेश के पास सिर्फ आठ सेकेंड बचे थे, जबकि स्लोकिन के पास लगभग 13 सेकेंड थे। इस समय युवा प्रतिभा ने हाथी की अदला-बदली का प्रस्ताव दिया। गुकेश एक प्यादा पीछे थे, लेकिन यह अदला-बदली खेल को ड्रॉ करवा सकती थी। गुकेश ने हालांकि हाथी की अदला-बदली के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया और जीतने की संभावना बनाए रखने के लिए 70Rf4 चला। यह फैसला महंगा साबित हुआ। स्लोकिन ने इस मौके का सटीक फायदा उठाया और जल्द ही एक बिशप जीत लिया। इसके बाद गुकेश की स्थिति बिगड़ने लगी और उनके पास लड़ने के लिए कोई प्यादा नहीं बचा था, इसलिए उन्होंने लगभग 10 चालों के बाद हार मान ली।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed