{"_id":"6952980a7f530c22820d124f","slug":"neeru-dhanda-clinching-the-women-s-trap-gold-medal-in-the-national-shooting-championship-match-results-2025-12-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"National Shooting: नीरू ढांडा ने निशानेबाजी चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण, महिला ट्रैप स्पर्धा में लहराया परचम","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
National Shooting: नीरू ढांडा ने निशानेबाजी चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण, महिला ट्रैप स्पर्धा में लहराया परचम
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Mon, 29 Dec 2025 08:32 PM IST
विज्ञापन
सार
महिला निशानेबाज नीरू ढांडा ने राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। नीरू ने महिला ट्रैप स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप
- फोटो : NRAI
विज्ञापन
विस्तार
एशियाई चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता नीरू ढांडा ने सोमवार को नई दिल्ली के कर्णी सिंह रेंज में चल रही राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में महिला ट्रैप स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। हाल में कजाखस्तान में महाद्वीपीय प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान हासिल करने वाली 25 साल की नीरू ने फाइनल में 41 हिट के साथ खिताब जीता। नीरू को दिल्ली की कीर्ति गुप्ता से कड़ी टक्कर मिली जिन्होंने 40 सटीक निशानों के साथ रजत पदक हासिल किया। नीरू की मध्य प्रदेश की साथी निशानेबाज प्रगति दुबे ने 32 निशाने सही लगाकर कांस्य पदक जीता।
Trending Videos
नीरू की मध्य प्रदेश की साथी निशानेबाज प्रगति दुबे ने 32 निशाने सही लगाकर कांस्य पदक जीता। इससे पहले क्वालीफिकेशन में प्रगति 117 अंक के साथ शीर्ष पर रहीं, जबकि नीरू ने 114 अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जूनियर वर्ग में आर्यवंश ने जीता सोना
जूनियर पुरुष ट्रैप में आर्यवंश त्यागी ने 42 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता। पंजाब के केशव चौहान और उत्तर प्रदेश के जुहैर खान ने 37 और 30 अंक के साथ क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते। जुहैर इससे पहले क्वालीफिकेशन दौर में 120 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रहे। आर्यन सिंह ने 118 अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। आर्यवंश ने 115 अंक जुटाकर फाइनल में जगह बनाई।
जूनियर पुरुष ट्रैप में आर्यवंश त्यागी ने 42 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता। पंजाब के केशव चौहान और उत्तर प्रदेश के जुहैर खान ने 37 और 30 अंक के साथ क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते। जुहैर इससे पहले क्वालीफिकेशन दौर में 120 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रहे। आर्यन सिंह ने 118 अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। आर्यवंश ने 115 अंक जुटाकर फाइनल में जगह बनाई।
मध्य प्रदेश ने महिला ट्रैप टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। प्रगति, नीरू और मनीषा कीर की मध्य प्रदेश की टीम 339 अंक के साथ शीर्ष पर रही। दिल्ली ने 333 अंक के साथ रजत, जबकि पंजाब ने 319 अंक के साथ कांस्य पदक जीता। हरियाणा ने अर्जुन, लक्ष्य अत्री और परीक्षित आर्य की बदौलत 336 अंक जुटाकर जूनियर पुरुष ट्रैप स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। दिल्ली ने जूनियर महिला ट्रैप टीम स्पर्धा का स्वर्ण अपने नाम किया जब आद्या कत्याल, भव्या त्रिपाठी और अनन्या यदुवंशी की तिकड़ी 323 अंक के साथ शीर्ष पर रही।